IND VS NZ : साँसे रोक देने वाले मैच में 98 % हार गया था भारत फिर सूर्या-पंड्या के चमत्कार से ऐसे जीता भारत

0
1310

नवाबों के शहर में टीम इंडिया ने लहराया है परचम।चहल कुलदीप सुंदर की फिरकी में ताश के पत्तों की तरह बिखर गई न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी। आखरी ओवर में पार हो गई रोमांच की सारी हदें।कप्तान उप कप्तान ने मैच विनिंग पारी खेलकर सीरीज में की बराबरी।

लखनऊ के मैदान पर सितारों से सजी टीम इंडिया अपना परचम लहराने के लिए पूरी तरह से तैयार थी नवाबों के शहर में सिक्का उछला तो गिरा मेहमानों के पक्ष में और न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला कर लिया ..हार्दिक ने अपनी पिछली गलतियों से सीखते हुए टीम इंडिया में बड़ा बदलाव किया उमरान मलिक की जगह यूज़वेंद्र चहल को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया ..न्यूजीलैंड के लिए फिन ऐलन के साथ कौनबे की जोड़ी मैदान में रनों की बरसात करने के इरादे से उतरी

लेकिन शुरुआत से ही हार्दिक ने आक्रामक रणनीति अपनाई हालांकि न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने काउंटर अटैक करना शुरू कर दिया लेकिन टीम इंडिया में लंबे समय बाद वापसी करने वाले कलाई के जादूगर यूज़वेंद्र चहल के इरादे कुछ और ही थे पारी के चौथे ओवर में कप्तान ने उन पर भरोसा जताया और चहल ने आते ही महज अपनी तीसरी गेंद पर एलन चारों खाने चित कर दिया वह रिवर्स स्वीप लगाना चाहते थे पर चाहल ने उनके तीनों विकेट उखाड़ कर टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई ..एलन 10 गेंदों पर 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे जिन के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे मार्क चैपमैन ..

लेकिन टीम इंडिया ने वापसी का बिगुल बजा दिया था पहले एलन उसके बाद बेहतरीन अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे कौनवे भी चलते बने आपको बता दें वाशिंगटन की सुंदर गेंद पर कौनवे पूरी तरह से चकमा खा गए और गेंद उनके दस्तानों में लगकर सीधा विकेटकीपर ईशान किशन के हाथों में चली गई और सुंदर ने टीम इंडिया को इस मुकाबले में पूरी तरह से शिकंजा कसवा दिया था कौनवे 14 गेंदों पर 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे उनके आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे ग्लेन फिलिप्स इन दोनों बल्लेबाजों पर अपनी टीम को संभालने की बड़ी जिम्मेदारी थी लेकिन उनके लिए एक-एक रन बनाना भी बेहद मुश्किल हो गया था
6 ओवरों की समाप्ति पर न्यूजीलैंड महज 33 रन बना पाई

लेकिन यह तो मेहज शुरुआत थी न्यूजीलैंड को अंदाजा भी नहीं था कि यह मुकाबला उनके लिए एक बुरा सपना बन जाएगा ग्लेन फिल्लिप्स भी ज्यादा कुछ नहीं कर पाए रिवर्स स्वीप लगाने के प्रयास में दीपक हुड्डा ने उनके तीनों विकेट उखाड़ दिए और 10 गेंदों पर 5 रन बनाकर फिलिप्स भी पवेलियन लौट गए उनके आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे डेरी मिचेल जिन्होंने पिछले मैच में मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता था लेकिन आज तो भारत का दिन था

कुलदीप ने डेरी मिचल को क्लीन बोल्ड कर भारत को चौथी सफलता दिलाई और वह 13 गेंदों में 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए उनके आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे थे माइकल ब्रेसवेल यहां से न्यूजीलैंड को एक बड़ी पार्टनरशिप की जरूरत थी लेकिन भारतीय टीम के इरादे तो कुछ और ही थे अब तक अपना विकेट बचाने वाले चैपमैन रन चुराने प्रयास में बहुत बड़ी गलती कर बैठे कुलदीप और ईशान ने चेपमैन को आउट कर न्यूजीलैंड की आधी पारी समेट दी वह 21 गेंदों पर 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए

मैदान पर खौफनाक मंजर देखने को मिल रहा था भारतीय गेंदबाजों की आग जलती हुई गेंदो के आगे एक के बाद एक न्यूजीलैंड की पूरी पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और महज 3 रनों के भीतर ही माइकल ब्रेसवेल मिचेल सैंटनर और लॉकी फर्ग्यूसन को भारतीय टीम ने पवेलियन की शोभा बढ़ाने भेज दिया ब्रेसवेल को 14 के स्कोर पर हार्दिक ने आउट किया तो अर्शदीप सिंह ने आते ही 2 गेंदों पर पहले सोढ़ी फिर फर्ग्यूसन को अपना शिकार बनाया
लाख कोशिशों के बावजूद न्यूजीलैंड 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 99 रन बना पाई जिसमें मिचेल सेंटिनर ने सबसे अधिक 20 रन बनाए थे भारत के लिए अर्शदीप ने दो सफलताएं ली वहीं कुलदीप चहल दीपक हार्दिक सुंदर सभी गेंदबाजों को एक-एक विकेट हासिल हुआ

महज 100 रन बनाकर अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए किशन और गिल की जोड़ी मैदान में उतरी गिल ने चौके से अपना खाता खोलकर अपने आक्रामक तेवर जाहिर कर दिए थे लेकिन वह अपनी इस पारी को ज्यादा लंबी नहीं ले जा पाए माइकल ब्रेसवेल ने बहुत जल्द टीम इंडिया को बड़ा झटका दिया 9 गेंदों पर 11 रन बनाकर गिल पवेलियन की शोभा बढ़ाने लौट गए उनके आउट होने के बाद राहुल त्रिपाठी बल्लेबाजी करने उतरे ..न्यूजीलैंड वापसी का भरपूर प्रयास कर रही थी लेकिन भारतीय बल्लेबाज उन्हें इसका बिल्कुल भी मौका नहीं देना चाहते थे

जी हां ईशान के साथ मिलकर त्रिपाठी ने तूफानी अंदाज में टीम इंडिया को आगे बढ़ाना शुरू कर दिया था और एक-एक रन से न्यूजीलैंड से यह जीत बहुत दूर जा रही थी देखते ही देखते टीम इंडिया ने 6 ओवरों में 29 रन बना लिए थे लेकिन दोस्तों उसके बाद भारत को बहुत बड़ा झटका लगा और महज 4 रनों के भीतर ही टीम इंडिया के 2 बल्लेबाज आउट हो गए जी हां आपको बता दे पहले ईशान किशन को ग्लेन फिल्लिप्स की रॉकेट थ्रो पवेलियन की राह दिखाई वह 32 गेंदों पर 2 चौकों की बदौलत 19 रन बनाकर आउट हुए तो फिर राहुल त्रिपाठी भी 18 गेंदों पर 13 रन बनाकर सोढी का शिकार हो गए

तीन विकेट गिरने के बाद सुंदर और सूर्या बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे थे उन्होंने टीम इंडिया को संभाला लेकिन एक बार फिर भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा और सूर्या कुमार यादव के लिए वाशिंगटन सुंदर अपना विकेट कुर्बान कर रन आउट होकर पवेलियन लौट गए वह 9 गेंदों पर 10 रन बनाकर आउट हुए उनके बाद बल्लेबाजी करने उतरे हार्दिक पांड्या लेकिन मैच बेहद रोमांचक मोड़ पर चला गया था भारत को जीत के लिए अंतिम 2 ओवरों में 12 रन चाहिए थे दोनों खिलाड़ियों ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए मुकाबले के अंतिम ओवर में पहुंचाया

दोस्तों 6 गेंदों में भारत को जीत के लिए 6 रन चाहिए थे रोमांच अपने चरम पर चल रहा था पहली 3 गेंदों पर रिकवर ने केवल 2 रन बनने दिए और चौथी गेंद पर भी केवल 1 रन बना अब जीत के लिए 2 गेंदों पर 4 रन चाहिए थे और स्ट्राइक पर थे सूर्या कुमार यादव सभी की सांसे ऊपर नीचे हो रही थी लेकिन सूर्या कुमार यादव ने मि डॉन के ऊपर से मैच विनिंग चौका लगाकर टीम इंडिया को इस मुकाबले में जीत दिला दी और उनकी बदौलत भारत ने सीरीज को 1-1 से बराबरी पर लाकर खड़ा किया सूर्या ने 31 गेंदों पर 26 रन बनाए तो वही हार्दिक पांड्या भी 20 गेंदों पर 15 रन बनाकर नाबाद लौटे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here