अहमदाबाद में भी नहीं दिखेगा पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का जादू।टीम में तो लिया लेकिन टीम मैनेजमेंट ने नहीं जताया युवा खिलाड़ी पर भरोसा।इंटरनेट की सुर्खियों में छाए पृथ्वी शॉ।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज 1-1 से बराबरी पर खड़ी है।सीरीज का अंतिम और निर्णायक मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है।पहले टी-20 में टीम इंडिया की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई थी उसके बाद दूसरे T20 में भी भारतीय बल्लेबाजी ने 140 करोड़ भारतीयों को निराश किया।दोनों ओपनर्स के लगातार फ्लॉप होने के बावजूद ओपनिंग क्रम में कोई भी बदलाव नहीं किया गया।
अहमदाबाद के मैदान पर हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।तीसरे T20 के लिए टीम इंडिया में केवल ऐड बदलाव हुआ।कलाई के जादूगर यूज़वेंद्र चहल की जगह उमरान मलिक को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया।युवा गन पृथ्वी शॉ पर एक बार फिर टीम मैनेजमेंट ने भरोसा नहीं जताया।उनके इस फैसले से पृथ्वी के फैंस बेहद खफा हैं।
गिल ईशान का निराशाजनक रहा है प्रदर्शन
शुभ्मन गिल खेले गए दो मैचों में मात्र 18 रन बना पाए हैं।ईशान किशन भी दो मैचों में अपने बल्ले से केवल 23 रन जोड़ने में कामयाब हुए हैं।भारतीय टीम की नाकामी का बहुत बड़ा कारण ओपनिंग जोड़ी रही है।इसे देखते हुए यही उम्मीद की जा रही थी कि पृथ्वी शॉ को तीसरे T20 में खेलने का मौका मिलेगा।
हार्दिक-द्रविड़ ने मिलकर तबाह किया पृथ्वी शॉ का कैरियर,आखिरी मैच में भी नहीं दिया मौका#PrithviShaw #INDvsNZ3rdT20 #HardikPandya #RahulDravid pic.twitter.com/fKARFExcBk
— Joshef (@saurabh92273146) February 1, 2023
पृथ्वी को नहीं मिला मौका
घरेलू क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में जगह पाने वाले पृथ्वी को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया गया।खेले गए तीन मैचों में प्रथ्वी शॉ तीनों में ही कुर्सियां गर्म करते हुए दिखाई दिए।
Feel for prithvi Shaw as he can't post stories for not getting selected into squad now🥺#PrithviShaw #shaw
— Aryan Pratap Singh (@Prataparyan07) February 1, 2023
what's the issue, I mean Prithvi shaw has to wait… this is #dravidball. This management will back its players. The slots are closed. IPL will decide who will be openers in the next series #INDvNZ
— Madhan|kl stan acc (@networkissue_) February 1, 2023
उन्होंने अपने करियर का एकमात्र टी-20 मैच 2021 में खेला था।रनों का अंबार लगाने वाले पृथ्वी पर टीम मैनेजमेंट ने जरा भी भरोसा नहीं दिखाया।उसके बाद तो सोशल मीडिया पर भूचाल आ गया।चारों ओर सुर्खियों में पृथ्वी शॉ छाए हुए हैं।