IND VS NZ : अर्शदीप रहे हिन्दुस्तान के विलेन,1 बॉल में लुटाए 13 रन और 5 में बनाए 0,न्यूजीलैंड ने भारत को 21 रनों से हराया

0
1364

टॉप ऑर्डर की नाकामी और अर्शदीप सिंह के आखिरी ओवर ने लूटवा दी टीम इंडिया की नइया, ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने दिल जीता लेकिन न बचा सके भारत की हार. तो क्या रहा पूरे मैच का हाल, कैसे जीते हुए position पर पहुंचकर चूक गई मेन in ब्लू जानने के लिए देखिए हमारी ये रिपोर्ट

रांची के पहले T20 में भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, लेकिन सलामी बल्लेबाज फिन एलेन ने आते ही तेज गेंदबाजों पर ताबड़तोड़ चौकों और छक्कों की बरसात कर दी, पहले 4 ओवर में ही 50 के करीब रन ठोक कर भारतीय टीम पर दबाव डाल दिया, लेकिन ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर की फिरकी ने टीम इंडिया की वापसी करवाई सुंदर ने पहले ऐलेन को 35 के स्कोर पर पवेलियन पहुंचाया और फिर उसी over में अपनी ही गेंद पर मार्क चैपमन का शानदार कैच लपक लिया, जिसके चलते न्यूजीलैंड को एक ही ओवर में दो झटके लगे.

हालांकि आखिरी वनडे में शानदार शतक लगाकर T20 सीरीज में डीवान कौनवे का बल्ला इस मुकाबले में भी जमकर बरसा, एक एंड संभालकर कीवी ओपनर ने तीसरे विकेट के लिए ग्लेन फिलिप्स के साथ मिलकर 61 रन की साझेदारी निभाई जिसके चलते 13 ओवरों के अंदर न्यूजीलैंड ने 100 का आंकड़ा पार कर लिया, और एक बड़े स्कोर की तरफ कीवी टीम अग्रसर हो गई हालांकि एक तरफ जहां तेज गेंदबाजों की पिटाई हो रही थी दूसरे छोर पर रांची की घूमती विकेट पर भारतीय स्पिनर्स कीवी बल्लेबाजों पर हावी होते हुए नजर आए.

कुलदीप की स्पिन ने ग्लेन फिल्लिप्स को बाहर का रास्ता दिखाया, लेकिन Conway ने दूसरे एंड पर शानदार अर्धशतक लगाया हालांकि 18वें ओवर में जब अर्शदीप ने कौनवे को 52 के स्कोर पर चलता किया तब न्यूजीलैंड की गाड़ी 139 पर रुकी हुई थी उसी ओवर में माइकल ब्रेसवेल भी सस्ते में रन आउट का शिकार होकर पवेलियन लौटे और न्यूजीलैंड की आधी टीम 140 पर ढ़ेर हो चुकी थी, 19वां ओवर भी काफी शानदार गुजरा जहां शिवम मावी ने केवल 9 रन देकर मिचेल सैंटनर का विकेट निकाल दिया भारत का दबदबा मुकाबले पर बना हुआ था लेकिन न्यूजीलैंड के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज डेरिल मिचेल कुछ और ही ठान कर आए थे.. आखरी ओवर करने आए अर्शदीप सिंह को मिचेल ने छक्कों की ऐसी प्रदर्शनी लगाई कि ना केवल उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया बल्कि आखिरी ओवर में 27 रन लूट लिए जिसके चलते न्यूजीलैंड 20 ओवरों में 176 तक पहुंचने में कामयाब हो गया और पूरा मोमेंटम मेहमानों की तरफ चला गया.

हालांकि dew फैक्टर के चलते 177 का स्कोर यहां से भी हासिल किया जा सकता था लेकिन भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर ऐसा धराशाई हुआ कि यहां से भारत सिर्फ कैचिंग गेम खेलता रहा, ईशान किशन, shubman गिल दोनों ही सलामी बल्लेबाज न्यूजीलैंड की फिरकी गेंदबाजों का शिकार बन गए, एक को santner to दूसरे को ब्रेसवेल ने अपनी फिरकी के जाल में फंसाया. तो उधर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए राहुल त्रिपाठी इतने ज्यादा छठ पटाई कि केवल 6 गेंदों तक विकेट पर खड़े रह पाए और मात्र 15 के score पर ही टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर ढेर हो गया ले देकर सारी उम्मीद कप्तान हार्दिक पांड्या और उपकप्तान सूर्यकुमार यादव के कंधों पर आ गई दोनों ही बल्लेबाजों ने भारतीय टीम को संकट से निकाला और जीत की आशा भी जगाई.

चौथे विकेट के लिए पांड्या और सूर्या के बीच 68 की साझेदारी भी हुई और लगा कि भारत मुकाबले में वापसी भी कर जाएगा लेकिन भारत के लिए हमेशा से खतरे की घंटी रहे लेग स्पिनर सोढ़ी ने जैसे ही अर्ध शतक के करीब पहुंचे उप कप्तान सूर्यकुमार यादव को 47 के निजी स्कोर पर चलता किया यहां से मैच की तस्वीर बदल गई अगले ही ओवर में माइकल ब्रेसवेल ने कप्तान हार्दिक पांड्या का बड़ा विकेट लेकर टीम इंडिया को बिल्कुल हार की दहलीज पर पहुंचाया यहां से दीपक हुडा भी सस्ते में निपट गए ले देकर पूरा दारोमदार वॉशिंगटन सुंदर के कंधों पर आ गया जिन्होंने अंत तक कोशिश तो भरपूर की लेकिन टॉप ऑर्डर की नाकामी और आखिरी ओवर में अर्शदीप सिंह के दिए गए 27 रन टीम इंडिया पर इतने भारी पड़े के अंत में सुंदर का प्रयास भी भारत को जीत दिलाने के लिए काफी ना हो सका.. इन कमियों ने टीम इंडिया की हार की स्क्रिप्ट लिखी और इस तरह न्यूजीलैंड ने पहला T20 मुकाबला अपने नाम करके दौरे पर पहली जीत दर्ज करते हुए T20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here