SURYA RECORD : एक साल में 2 T20 शतक,न्यूजीलैंड में सूर्या ने मचाई तबाही,तोड़ा बाबर-रिज़वान का वर्ल्ड रिकॉर्ड

0
2189

वर्ल्ड कप के बाद अब न्यूजीलैंड दौरे पर भी जारी है सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) की आंधी, एक नहीं दो नहीं बल्कि लगातार छक्कों की बरसात करते हुए सूर्या ने किया बल्ले से ऐसा प्रहार की टूट गए एक साथ कई बड़े रिकॉर्ड, बे ओवल के मैदान में दुनिया के नंबर एक टी-20 बल्लेबाज ने गेंदबाजों के साथ खेल नहीं खिलवाड़ करते हुए लगाया अपने T20 करियर का दूसरा शतक, और अपनी ताबड़तोड़ पारी से सूर्या ने पाकिस्तान के दोनों बड़े ओपनर बाबर और रिजवान को भी पछाड़ दिया है.

चाहे वर्ल्ड कप का मंच हो या फिर न्यूजीलैंड का दौरा एक चीज जो नहीं बदल रहा है वह है सूर्यकुमार यादव और उनकी तूफानी बल्लेबाजी. अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में पहली बार न्यूजीलैंड का दौरा कर रहे सूर्या ने पहले ही मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने करियर का दूसरा शतक जड़ दिया है.. बे ओवल के मैदान में सूर्य कुमार यादव ने अपने 360 डिग्री अंदाज में चौकों और छक्कों की बारिश करी और हर एक की भी गेंदबाज सूर्या के आगे बेबस और लाचार नजर आए.

जहां पर एक समय पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने ऋषभ पंत को सस्ते में गवाया, ईशान किशन भी 31 गेंदों में 36 रन करके पवेलियन लौट गए, और श्रेयस अय्यर बड़े दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से हिट विकेट हुए, वहां सूर्यकुमार यादव नाम का तूफान एक छोर पर अकेले न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर रहा था. इस मुकाबले में तीन नंबर पर प्रमोशन मिलने के बाद सूर्या ने इसे दोनों हाथों से लपका, और पूरे मुकाबले में भारतीय पारी का भार अपने कंधों पर उठाकर रखा.

भारत के इकलौते 360 डिग्री बल्लेबाज ने इसी मुकाबले में अपने टी-20 करियर का दूसरा शतक ठोका, केवल 48 गेंदों में ही सूर्यकुमार यादव ने शतक ठोक कर धमाल मचा दिया, 51 गेंदों का सामना करते हुए ताबड़तोड़ 111 रन बनाए जिसमें स्काई ने 11 चौके और 7 छक्के ठोके. और अपनी पारी से सूर्यकुमार ने अपने नाम रिकॉर्ड की झड़ी लगा दी है.

आपको बता दें एक कैलेंडर ईयर में भारत से 2 शतक लगाने वाले सूर्यकुमार यादव रोहित शर्मा के बाद केवल दूसरे बल्लेबाज बने हैं.. इसी साल सूर्या ने इंग्लैंड की धरती पर अपना पहला t20 शतक भी ठोका था, इससे पहले रोहित शर्मा ने यह कारनामा 2018 में किया था और अब सूर्या इस लिस्ट में शामिल हो चुके हैं, इसके अलावा न्यूजीलैंड की धरती पर T20 फॉर्मेट में शतक लगाने वाले सूर्यकुमार पहले विदेशी बल्लेबाज बने हैं.

वही 1 साल में सर्वाधिक अर्धशतक लगाने के मामले में सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के दो बड़े ओपनर बाबर और मोहम्मद रिजवान दोनों को पीछे छोड़ दिया है. जहां अब साल 2022 में सूर्यकुमार यादव के नाम 11 अर्धशतक दर्ज हो गए हैं, जबकि बाबर और रिजवान के नाम 10 अर्धशतक दर्ज हैं. और अपनी तूफानी पारी के चलते सूर्यकुमार ने अब अपने लिए T20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवार्ड जीतने का भी प्रबल दावेदार बना दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here