IND VS NZ : कीवी बल्लेबाज़ों पर कहर बनकर टूटे कैप्टन पांड्या और अर्शदीप,उमरान ने भी रफ़्तार से किया गिरफ्तार,VIDEO

0
1673

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे T20 में जहां पहली पारी में गिल के धमाके ने जीता सबका दिल, वही दूसरी पारी में अर्शदीप, हार्दिक और उमरान की तिकड़ी ने बरपाया कहर. जिसके चलते न्यूजीलैंड की कमर टूट गई. सीरीज के तीसरे और निर्णायक मुकाबले में भारत ने किया न्यूजीलैंड का सफाया और सीरीज पर बनाया अपना कब्जा.

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए तीसरे T20 में भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. हालांकि इसके बाद ईशान किशन सस्ते में पवेलियन लौट गए और भारत की खराब शुरुआत हुई. लेकिन राहुल त्रिपाठी की आक्रामक बल्लेबाजी, सूर्यकुमार यादव का अनोखा अंदाज और शुभ्मन गिल की ऐतिहासिक शतकीय पारी के चलते भारत ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 234 रनों का विशालकाय स्कोर खड़ा किया. भारत के लिए Gill ने 63 गेंदों में 12 चौके और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 126 रनों की पारी खेली. जबकि राहुल त्रिपाठी ने 22 गेंदों में 44 सूर्यकुमार यादव ने 13 गेंदों में 24 और कप्तान हार्दिक पांड्या ने 17 गेंदों में 30 महत्वपूर्ण रन बनाए.

Image

235 के बड़े लक्ष्य को हासिल करने के लिए न्यूजीलैंड को एक बेहतरीन शुरुआत की दरकार थी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने ऐसा कहर बरपाया पहले कुछ ओवरों में ही न्यूजीलैंड की हार पक्की हो गई. पहले ही ओवर में भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने चार्ज लेते हुए खतरनाक फिन ऐलन को पवेलियन का रास्ता दिखाया. इससे पहले कि न्यूज़ीलैंड इस झटके से उबर पाता, अगले ओवर में अर्शदीप ने पहले ही गेंद पर Conway को भी बाहर का रास्ता दिखाया.

इतना ही नहीं अर्शदीप ने इसके बाद उसी ओवर की आखिरी गेंद पर मार्क चैपमन को भी अपना शिकार बनाया, न्यूजीलैंड को बड़ा झटका तब लगा जब तीसरे ओवर में हार्दिक पांड्या ने ग्लेन फिल्लिप्स का बड़ा विकेट लेकर कीवी टीम की हार तय कर दी. इस विकेट के साथ केवल 7 के स्कोर पर न्यूजीलैंड का टॉप ऑर्डर ढ़ेर हो गया.

न्यूजीलैंड के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम रफ्तार के सौदागर उमरान मलिक ने किया. जम्मू एक्सप्रेस ने आते ही अपने पहले ओवर में माइकल ब्रेसवेल को बोल्ड किया विकेट कॉलम में अपना नाम दर्ज कराया और इस सफलता के साथ ही भारतीय तेज गेंदबाजों ने महज 21 रनों के भीतर ही आधी न्यूजीलैंड की पारी निपटा दी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here