IND VS NZ : जीत के बाद भी खुश नहीं कप्तान रोहित,दूसरे वनडे में बदलेंगे टीम,उमरान के साथ ये धाकड़ खिलाड़ी करेगा वापसी

0
480

हैदराबाद में न्यूजीलैंड को हराकर टीम इंडिया का कारवाँ रायपुर पहुंच गया है, जहां एक और हाई voltage मुकाबले के लिए मंच सज चुका है, रायपुर का शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम भी अपने पहले वनडे इंटरनेशनल मुकाबले की मेजबानी को तैयार है, एक तरफ जहां रोहित ब्रिगेड की नजर सीरीज जीतने पर है तो वही हार के बाद ब्लैककैप्स वापसी के फ़िराक़ में है,,लेकिन इसी बीच जीत के बावजूद क्या दूसरे वनडे में भारत बदलेगा playing 11, क्या टीम में दिखेंगे बड़े बदलाव.. कुछ आउट ऑफ फॉर्म players को क्या दिखाया जाएगा बाहर का रास्ता और क्या कुछ युवा नाम को मिलेगा अपना जौहर दिखाने का मौका? In सभी सवालों के जवाब जानने के लिए देखिए हमारी ये रिपोर्ट

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है, हालांकि जीत मिलने के बावजूद रोहित एंड कंपनी कई डिपार्टमेंट में लगातार कमजोर नजर आ रही है.. पिछले मैच में भले ही भारतीय टीम ने पहली पारी में बोर्ड पर 349 का विशालकाय स्कोर खड़ा किया लेकिन इसमे अकेले गिल ने ही 208 रन बनाए, यानी बाकी पूरी टीम ने मिलकर मुश्किल से डेढ़ सौ रनों का आंकड़ा भी नहीं पार किया, भारतीय बल्लेबाजों के फ्लॉप शो का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि गिल के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 34 का score बनाया, रोहित के अलावा सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या को शुरुआत अच्छी जरूर मिली लेकिन कोई भी इसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सका, ऐसे में बाकी बल्लेबाजों को भी अब जिम्मेदारी लेकर बड़ी पारी खेलने पर ध्यान देना चाहिए,

उधर 350 के बचाव में मोहम्मद सिराज ने 4 और कुलदीप यादव ने 2 विकेट लेकर सभी को प्रभावित किया लेकिन शमी, सुन्दर, हार्दिक और Shardul सभी के सभी न्यूजीलैंड के दो ऑलराउंडर ब्रेसवेल और santner के हाथों बुरी तरह पीटे.. उपकप्तान हार्दिक पांड्या ने 10 की economy से रन लूटाए, तो वही शमी का लय इस मुकाबले में भी नदारद रहा, उमरान की जगह शामिल किए गए शार्दुल ठाकुर ने बेशक आखिरी ओवर में भारत को मुकाबला जीताया लेकिन उससे पहले पूरे मुकाबले में उनकी भी अच्छी खासी कुटाइ हुई.. और ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, चाहे बांग्लादेश दौरा हो या फिर श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज, हर जगह भारतीय गेंदबाजों ने टॉप ऑर्डर को जल्द निपटाया लेकिन निचले क्रम को समेटने में दिक्कतें हुई, ऐसे में बार-बार एक ही पैटर्न से कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट का सिरदर्द भी बढ़ गया है..यानी जीत के बावजूद कप्तान की परेशानियां कम होने की बजाय बढ़ गई है..

आपको बता दें न्यूजीलैंड के खिलाफ 21 जनवरी को रायपुर में टीम इंडिया सीरीज का दूसरा मुकाबला खेलने उतरेगी.. जहां रोहित एंड कंपनी जीत हासिल कर सीरीज अपने गिरफ्त में करना चाहेगी,, लेकिन पहले मैच की गलतियों से भारतीय टीम को सीख लेना होगा,, एक नए मुकाबले में अलग रणनीति और शायद एक नई टीम के साथ भारतीय कप्तान भी उतरने का फैसला कर सकते हैं जिसके चलते इंडियन टीम कम से कम 2 बड़े बदलावों के साथ मैदान पर उतर सकती है

जिसके बाद स्पिन to विन की योजना से टीम इंडिया करेगी कीवीयो पर प्रहार,, और साथ ही साथ जम्मू एक्सप्रेस के नाम से मशहूर रफ्तार के सौदागर umran मलिक भी अपनी आग उगलती गेंदबाजी से करेंगे विरोधियों पर वार,

आपको बता दें ब्लैक कैप्स से सीरीज जीतने के लिए भारतीय टीम एक बार फिर रोहित और shubman गिल की ओपनिंग जोड़ी के साथ मोर्चा संभालते नजर आएगी.. गिल लगातार अपनी स्टाइलिश बल्लेबाजी से सभी को इंप्रेस कर रहे हैं और मैच दर मैच सबका दिल जीत रहे हैं.. लेकिन रोहित का अपने शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाना चिंता का सबब बन गया है..

ऐसे में भारतीय कप्तान एक बड़ी पारी खेलकर यह सिलसिला खत्म करना चाहेंगे.. वही विराट कोहली भी पिछले मुकाबले में कोई खास कमाल नहीं कर सके, ऐसे में king कोहली के बल्ले से fans एक विराट पारी की ummed लगाएंगे, जबकि केएल राहुल की गैर हाजरी में विकेटकीपिंग का जिम्मा संभाल रहे ईशान किशन को भी बतौर बल्लेबाज मिडिल ऑर्डर की पोजीशन पर अपनी मुहर लगानी होगी और सूर्यकुमार यादव को टीम में अपना स्थान पक्का करने का एक और मौका दिया जाएगा, अभी तक t20 के करिश्मे को यह 360 डिग्री बल्लेबाज वनडे क्रिकेट में दोहराने में नाकाम रहा है ऐसे में sky के लिए यह बड़ा मुकाबला रहेगा, वही उप कप्तान और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या से एक बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जाएगी, बतौर गेंदबाज हार्दिक के लिए पहला वनडे बुरे सपने की तरह गुजरा, लेकिन उसे भूल कर टीम का स्टार ऑलराउंडर दमदार वापसी करना चाहेगा, उधर वाशिंगटन सुंदर का गेंद और बल्ले दोनों से फ्लॉप होने के कारण टीम में उनकी जगह पर सवाल खड़ा हो गया है..

ऐसे में उनकी जगह लेग स्पिनर यूजी चहल को शामिल किया जा सकता है, इससे इस टीम में कुलचा की जोड़ी को भी आज़माया जा सकता है.. दोनों छोर से कुलदीप और Chahal की फिरकी न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकती है, जबकि सातवें नंबर पर टीम में शार्दुल ठाकुर को भी एक ऑलराउंडर की हैसियत से शामिल किया जा सकता है.. उधर तेज गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज स्ट्राइक गेंदबाज की भूमिका निभाएंगे लेकिन मोहम्मद शमी का बार-बार साधारण प्रदर्शन करना टीम से उन्हें बाहर का रास्ता दिखा सकता है, ऐसे में शामी को आराम देकर जम्मू एक्सप्रेस और भारत की नई सनसनी उमरान मलिक प्लेइंग इलेवन में वापस लौट सकते हैं..जहां एकबार फिर ground पर umran की रफ्तार और आग उगलती गेंदबाजी को देखना दिलचस्प होगा..

गौरतलब है कि रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में पहली बार कोई अंतरराष्ट्रीय वनडे मुकाबला खेला जाएगा, ऐसे में दोनों ही टीमों के लिए यहां की विकेट एक पहेली जैसी होगी, लेकिन इस बात में कोई संदेह नहीं है कि दो बड़ी टीमों के बीच इस मुकाबले में कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here