IND VS NZ : तीसरे वनडे में तबाही बनकर उतरे रोहित और गिल,शतक जड़ चकनाचूर किये पांच बड़े रिकॉर्ड,रच दिया इतिहास

0
1229

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया जहां न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लेथम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी के प्लैन को रोहित और गिल की भारतीय सलामी जोड़ी ने बुरी तरह फेल किया, इन दोनों ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों पर पहले over से ही ऐसा हमला बोला कि मेहमान खेमे में खलबली मच गई.. बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग जैसे हालातों में rohit और Gill की जोड़ी ने स्टेडियम में सिर्फ चौकों और छक्कों की बरसात करके रनों का ऐसा सैलाब लाया की एक वनडे का मुकाबला T20 की तरह नजर आने लगा. और टीम इंडिया को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाकर भारत की नई सलामी जोड़ी ने एक साथ मिलकर रिकॉर्ड्स की झड़ी सी लगा दी.

Image

आपको बता दें भारत के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने इंदौर में शतक ठोका, जहां सबसे पहले भारतीय कप्तान ने आखिरकार 1101 दिनों का लंबा इंतजार खत्म किया और होलकर स्टेडियम में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 85 गेंदों में 9 चौके और छह बेहतरीन छक्कों की मदद से 101 रनों की शानदार पारी खेली इसी बीच हिटमैन (Rohit Sharma) ने अपने वनडे अंतरराष्ट्रीय करियर का 30वां शतक पूरा किया और ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग के 30 वनडे शतकों की भी बराबरी कर ली, इसी के साथ अब वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में टॉप 3 में सभी भारतीय नाम शामिल हो चुके हैं.. जहां टॉप पर 49 शतकों के साथ सचिन और दूसरे पर 45 शतकों के साथ विराट कोहली मौजूद है,

उधर युवा गिल का प्रचंड फॉर्म लगातार जारी है और उन्होंने तीसरे वनडे में 78 गेंदों में ही 13 चौके और 5 छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 112 रन ठोके इसके साथ ही युवा बल्लेबाज ने भारतीय स्टार विराट कोहली के एक बड़े रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा है और पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है, आपको बता दें shubman किसी भी तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं.

युवा बल्लेबाज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में तीन मैचों में लगभग 300 के ऊपर की शानदार औसत से 360 रन जड़ दिए और ऐसा करते ही Gill भारत के लिए किसी भी तीन मैचों की वनडे सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं, उनसे पहले विराट कोहली ने इसी साल श्रीलंका के खिलाफ तीन मुकाबलों में 283 रन बनाए थे, तो वही ओवरऑल यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के नाम था बाबर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों में 360 रन बनाए थे लेकिन 23 साल के shubman ने शुरुआती करियर में ही Babar के बड़े रिकॉर्ड को बराबर कर दिया है.

इसके अलावा इंदौर के रन फेस्ट में रोहित और Gill की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए केवल 26 over में रिकॉर्ड 212 रन जोड़कर एक नई उपलब्धि भी हासिल कर ली है, जहां आपको बता दें वनडे इंटरनेशनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ यह किसी भी सलामी जोड़ी द्वारा सबसे बड़ी पार्टनरशिप बन गई है, वही कम से कम 5 या उससे ज्यादा पारियों में एक साथ ओपन करते हुए वनडे की सबसे सफल सलामी जोड़ियों में रोहित और Gill का नाम top 2 जोड़ियों में दर्ज हो गया है.

आपको बता दें भारत की नई ओपनिंग जोड़ी ने अब तक छह पारियों में एक साथ बल्लेबाजी करते हुए लगभग 100 की एवरेज से 600 से ऊपर रन जड़ दिए हैं, उनसे ज्यादा अबतक ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड की सलामी जोड़ी ने साझेदारीया बनाई है इन दोनों ने मिलकर 7 पारियों में 113 की दमदार औसत से 795 रन जोड़े हैं और हालिया समय में वनडे इंटरनेशनल की सबसे सफल जोड़ियों में टॉप पर मौजूद है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here