IND VS NZ : दूसरे वनडे में तूफानी अर्धशतक जड़ रोहित ने तोड़ा धोनी सचिन का बड़ा रिकॉर्ड

0
1386

कौन है जो शानदार जानदार लाजवाब खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की बेहतरीन पारियों से वाकिफ ना हो। आपने हिट मैन शो की धमाकेदार पारियां तो बहुत देखी होंगी, मगर आज उनके जिस रिकॉर्ड के बारे में हम बताने वाले हैं, उसके बारे में आप नहीं जानते होंगे।

जी हां रोहित शर्मा जब भी तूफानी पारी खेलते हैं तब रिकॉर्ड्स के अंबार लगा देते हैं फिर वो चाहें सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड हो या डबल शतकों की पारी खेलने की बात हो। आपने शर्मा जी के गगनचुम्बी छक्कों को देखने का लुत्फ तो कई बार उठाया होगा मगर क्या आप जानते हैं रोहित वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन चुके हैं। रोहित से पहले ये रिकॉर्ड कैप्टन कूल के पास था मगर न्यूजीलैंड के साथ चल रही वनडे सीरिज के पहले मुकाबले में रोहित ने छक्का जड़कर धोनी का ये रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।

रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम ने न्यूज़ीलैंड से पहला वनडे तो जीता ही मगर दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड की हालत बद से बत्तर कर दी। भारतीय गेंदबाजों ने तो मात्र 15 रन पर ही कीवी की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया था और 108 रनों पर पूरी टीम को। जवाब में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के लाज़वाब अर्धशतक ने इस मैच को जल्दी ही खत्म कर दिया। कोई नहीं सोच सकता था कि दुनिया की number 1 टीम की ऐसी भी दुर्दशा हो सकती है। मगर ये तो क्रिकेट है यहां कुछ भी नामुमकिन नहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here