IND VS NZ : पंत सहित इन तीन खिलाड़ियों को धवन करेंगे बाहर,जानिए क्या क्या होगी भारत की PLAYING 11

0
346

T20 सीरीज भले ही 1-0 से अपने नाम करने में कामयाब रही हो भारतीय टीम लेकिन इसके बाद न्यूजीलैंड ने शानदार वापसी करते हुए पहला वनडे मुकाबला जीतकर सीरीज में बढ़त बना ली है, ऊपर से दूसरे मुकाबले में बारिश ने खेल बिगाड़कर मेजबान का बड़ा फायदा कराया है, क्योंकि अब केन एंड कंपनी इस सीरीज को हार नहीं सकती है, हालांकि दूसरी तरफ टीम इंडिया के लिए चुनौती बढ़ चुकी है, अगर भारत को सीरीज हार से बचना है तो तीसरे और अंतिम मुकाबले में अपनी पुरानी गलतियों से सीखना होगा, कप्तान शिखर धवन और टीम मैनेजमेंट को inform players को बाहर रखने से बचना होगा और न परफॉर्म करने वाले खिलाड़ियों की छुट्टी करनी होगी.. हर बार टीम combination के नाम पर एक हकदार से उसका हक छीनने की साजिश से अब बाहर आकर टीम की बेहतरी के लिए फैसला लेने का समय आ गया है.

क्योंकि अगर यहां कहीं चूक हुई तो फिर न्यूजीलैंड में बीते 2 साल में यह दूसरी बार टीम इंडिया का ओडीआई में सूपड़ा साफ हो सकता है.अभी तक जिस बिनाह पर ऋषभ पंत को बार-बार 11 में मौके मिल रहे हैं वह हर किसी के समझ से परे है.दूसरी तरफ लगातार अपने बल्ले से जवाब दे रहे संजू सैमसन के साथ नाइंसाफी और साजिशों का दौर जारी है.ऐसे में कप्तान शिखर धवन अब एक बड़ा कॉल लेते हुए ऋषभ पंत की जगह संजू सैमसन को playing 11 का हिस्सा बना सकते हैं.Pant भले ही कितने भी बड़े पावर hitter हो सच्चाई यही है कि इस समय पर उनका confidence ही काफी हिला हुआ है.

जब ऋषभ पंत मैदान पर बल्लेबाजी को जाते हैं उनके चेहरे पर घबराहट साफ झलकती है.दूसरी तरफ संजू सैमसन इस साल भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज है तो वही उनके ओडीआई क्रिकेट में एवरेज 60 से ऊपर की है हर मायने में संजू pant से आगे हैं लेकिन मैनेजमेंट की यह अनोखी सोच देखकर हर कोई दंग रह गया है.ऋषभ पंत के अलावा भी कुछ नामों पर तलवार लटकी हुई है जिनके भी 11 से बाहर जाने पर खतरा मंडरा रहा है.

अभी तक यूज़वेंद्र चहल ने भी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं दिखाई है ऐसे में अगर क्राइस्टचर्च में होने वाले मुकाबले के दौरान विकेट में तेज गेंदबाजों के लिए ज्यादा मदद दिखती है तो वहां पर शार्दुल ठाकुर 11 में वापसी करते हुए नजर आ सकते हैं.. इसके अलावा चाइना मैन स्पिनर कुलदीप यादव को भी 11 में मौका देने पर विचार किया जा सकता है बीते कुछ मुकाबलों में कुलदीप ने भी अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना भी बुरा विकल्प नहीं होगा…

ऐसे में अगर तीसरे मुकाबले की संभावित प्लेइंग इलेवन पर नजर डालें तो Shubhman और Dhawan की जोड़ी पर एक बार फिर भारत को तगड़ी शुरुआत दिलाने का दारोमदार रहेगा.. इसके बाद श्रेयस अय्यर नंबर 3 पर अपना काम बखूबी निभा रहे हैं न्यूजीलैंड की धरती पर लगातार अर्धशतकों की बाढ़ लगा रखी है.. और तीसरे वनडे में भी सभी की नजर अय्यर पर होगी वहीं पर सूर्यकुमार यादव के लिए भी अब वनडे में अपनी जगह पक्की करने का यह आखरी मौका होगा.. T20 का नंबर एक बल्लेबाज को अब वनडे फॉर्मेट में भी अपने स्वाभाविक अंदाज़ को बरकरार रखते हुए बड़ी पारियां खेलने पर ध्यान लगानी चाहिए..

वही इसके बाद सबसे बड़ा फैसला ऋषभ पंत और संजू सैमसन को लेकर रहने वाला है इन दोनों खिलाड़ियों में से किसे पहले विकेटकीपर के तौर पर टीम में जगह मिलेगी जहां एक तरफ फैंस संजू सैमसन को खिलाने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं तो दूसरी तरफ मैनेजमेंट अलग ट्रैक पर ही चल रही है, बार-बार लगातार फ्लॉप होने के बाद ऋषभ पंत को मौके पर मौके मिल रहे हैं और संजू सैमसन को बार-बार अपने नए मौके का इंतजार करना पड़ रहा है लेकिन अब सीरीज में बराबरी हासिल करने के लिए टीम इंडिया को ऋषभ पंत को बाहर करने की कड़वी दवाई पीनी होगी..

इसके अलावा दीपक हुड्डा को छठवें बॉलिंग ऑप्शन के तौर पर प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा. Hooda के ऊपर भी आखिर में आकर तेजी से रन बनाने की नई चुनौती होगी इसके अलावा जरूरत पड़ने पर उन्हें गेंद से भी अपना योगदान देना होगा. वहीं पर वाशिंगटन सुंदर एक बार फिर अपने ऑलराउंड काबिलियत से टीम को जिताने में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे.इसके अलावा गेंदबाजों में दीपक चाहर अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक की तिकड़ी तेज गेंदबाजी का जिम्मा संभालते नजर आएगी जबकि लेग स्पिनर यूज़वेंद्र चहल को खिलाने का आखिरी फैसला विकेट और हालातों को देखने के बाद लिया जा सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here