IND VS NZ : फैन को रोहित से मिलना पड़ सकता है भारी,लग सकता लाखों का जुर्माना

0
1256

भारतीय टीम जो दूसरे वनडे मुकाबले की जीत पर फूली नहीं समा रही थी वहीं रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का एक जबरा फैन भी उनसे मिलने के लिए अपनी खुशी नहीं रोक पाया और बीच मैच में सिक्योरिटी को तोड़कर मिलने पहुंच गया। फिर रोहित ने कुछ ऐसा किया, जिससे वो उस फैन के ही नहीं पूरी दुनिया उनकी फैन हो गई और उस फैन की इस हरकत के लिए जुर्माना भी लगाया गया। क्या है पूरा माजरा जानने के लिए पढ़ें ये रिपोर्ट।

दुनिया की नंबर एक टीम न्यूजीलैंड को भारतीय जमीं पर पहले वनडे मुकाबले में शिकस्त मिली थी तो वहीं दूसरे वनडे में तो भारतीय गेंदबाजों ने उनके इस सीरीज में जीत के सपने को ही चकनाचूर कर दिया। अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के प्रदर्शन के आगे भारतीय टीम ने कीवी टीम को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया और 108 रनों के टोटल पर पूरी टीम को पवेलियन भेज दिया। न्यूज़ीलैंड ने खुद को इतना बेबस और हारा हुआ कभी नहीं पाया मगर आज उनके साथ जो हुआ उसे कीवी टीम कभी नहीं भूल पाएगी।

न्यूज़ीलैंड को ज्यादा देर तक बेइज्जती ना महसूस हो इसलिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल मैच को जल्दी खत्म करने के इरादे से मैदान पर उतरे। दोनों खिलाड़ी धैर्य के साथ खेलते हुए चौके छक्कों की बारिश भी कर रहे थे। जब रोहित बैटिंग कर रहे थे तब उन्होंने एक छोटे बच्चे को अपनी तरफ आते हुए देखा। दरअसल यह बच्चा रोहित का फैन था इसलिए उनसे मिलने के लिए उसने वहां लगी सिक्योरिटी को तोड़ते हुए मैदान पर दौड़ लगा दी और रोहित के पास आकर उन्हें पकड़ लिया। रोहित कुछ कह पाते तब तक सिक्योरिटी पर लगे लोगों ने उस लड़के को रोहित से अलग किया। वो लोग उस लड़के को जब जबरदस्ती लेकर जा रहे थे तब रोहित ने उनसे बोला “थोड़ा आराम से, बच्चा है वो”।

हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि कोई फैन या दर्शक अपने चहेते खिलाड़ी से मिलने के लिए ऐसा काम करने पर मजबूर न हुआ हो। मगर वो खिलाड़ी उस समय उसके साथ कैसा बर्ताव करता है ये बात ज्यादा महत्वपूर्ण है। रोहित की इसी बात ने सबका दिल जीत लिया।

जब भी कोई इंसान मैच के दौरान ऐसी हरकत करते हुए पाया जाता है तो बीसीसीआई के द्वारा उस पर जुर्माना लगाया जाता है इसलिए उस बच्चे पर भी साढ़े छह लाख का जुर्माना लग सकता था अगर वो बच्चा 18 साल से छोटा ना होता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here