IND VS NZ : सूर्या का तूफानी शतक,हुड्डा ने 4 बल्लेबाज़ों का किया शिकार,भारत ने न्यूज़ीलैंड को 65 रनों से धोया

0
2188

न्यू एरा में न्यू इंडिया का दिखा कमाल जहां भारत के सामने न्यूजीलैंड का हुआ बुरा हाल,, पहले सूर्यकुमार यादव ने अपना अंदाज दिखाया और ठोका तूफानी शतक फिर गेंदबाजों ने मचाया गदर.. और हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को उन्हीं के घर में पीटकर चखाया हार का स्वाद… तो कैसे यंगिस्तान ने न्यूजीलैंड को उन्हीं के घर में घुसकर की धुलाई और क्या है टीम इंडिया की जीत के मायने, जानने के लिए देखिए हमारी रिपोर्ट

वर्ल्ड कप के बाद एक फ्रेश अप्रोच और हार्दिक पांड्या की अगुवाई में एक युवा टीम अपना लोहा मनवाने उतरी, तीन मैचों की T20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में हालाकी सिक्का ने भारतीय कप्तान हार्दिक का साथ नहीं दिया बावजूद इसके पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने शानदार तरीके से अपनी पारी को अंजाम दिया.. एक नई रणनीति के तहत ईशान किशन के साथ उपकप्तान ऋषभ पंत को ओपन करने की जिम्मेदारी मिली पर जहां pant बुरी तरह से फ्लॉप हुए 13 गेंदों में केवल 6 रन बनाकर चलते बने वहीं दूसरी तरफ इशान किशन ने मिले हुए मौके को दोनों हाथों से भुनाया, ईशान और पंत ने पहली बार भारत के लिए ओपन करते हुए 36 रन जोड़े.

पावरप्ले में हालांकि कीवी गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को बांधकर रखा पर तीन नंबर पर प्रमोशन मिलने के बाद बल्लेबाजी के लिए आए सूर्यकुमार यादव ने अपने अंदाज में शुरुआत की और इसके बाद फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा. ईशान के साथ मिलकर सूर्या ने 33 रन जोड़े, हालांकि एक एंड पर 31 गेंदों में 36 की पारी खेलकर ईशान किशन लेग स्पिनर सोढ़ी का शिकार बन गए, इसके बाद श्रेयस ने शानदार अंदाज में चौके और छक्कों से पारी का आगाज तो किया पर दुर्भाग्य से फर्गुसन की गेंद पर हिट विकेट होकर श्रेयस अय्यर 13 रन करके पवेलियन लौट गए.

13वें ओवर में 108 पर भारत को तीन झटके लग गए थे, यहां से पूरा दारोमदार सूर्यकुमार यादव के साथ नए नवेले कप्तान हार्दिक पंड्या के कंधों पर था,, और फिर यहां से शुरू हुआ सूर्यकुमार यादव का एक ऐसा पराक्रम जिसने सभी भारतीय क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया.. वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड में भी सूर्यकुमार यादव का तूफान जारी रहा,, सिर्फ चौकों और और छक्कों की बारिश करके हर एक गेंदबाज की कुटाई करी, भारत के 360 डिग्री बल्लेबाज ने केवल 49 गेंदों में अपने T20 करियर का दूसरा शतक ठोक दिया अकेले दम पर sky ने टीम इंडिया को 191 के मजबूत टोटल तक पहुंचा दिया, 51 गेंदों में 11 चौके और 7 छक्कों की मदद से सूर्या ने 111 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली हालांकि अंतिम ओवर में टीम सऊदी ने एक हैट्रिक जरूर लिया पर बावजूद इसके न्यूजीलैंड के सामने भारत ने 192 का मजबूत लक्ष्य रखा.

जिसे हासिल करने के लिए न्यूजीलैंड को एक अच्छी शुरुआत की दरकार थी लेकिन भुवनेश्वर कुमार ने पहले ही ओवर में खतरनाक fin Allen को चलता कर कीवीओ को एक बड़ा झटका दिया हालांकि इसके बाद कप्तान विलियमसन और कौनवे के बीच अर्धशतकीय साझेदारी जरूर हुई लेकिन न्यूजीलैंड की रफ्तार इतनी धीमी रही रिक्वायर्ड रन रेट आसमान छूता गया, नौवें ओवर में वॉशिंगटन सुंदर ने Conway की पारी समाप्त की तो फिलिप्स ने आते ही छक्का लगाकर अपने इरादे वहां जाहिर किए.

पर इससे पहले कि भारत के लिए फिलिप्स खतरा बनते चतुर चालाक चंचल चहल ने फिलिप्स की पारी को वही समेटकर न्यूजीलैंड को एकदम से बैकफुट पर ढकेल दिया एक छोर पर कप्तान खड़े जरूर थे लेकिन उनकी धीमी पारी दूसरे बल्लेबाजों पर दबाव डाल रही थी फिलिप्स के बाद बारी मिचेल की थी जिन्हें दीपक हुड्डा ने अपनी ऑफ स्पिन से चलता किया तो फिर अगले ओवर में यूज़वेंद्र चहल ने निशम को भी खाता खोलने का मौका नहीं दिया..

जिसके बाद क्रेन एंड कंपनी कभी भी मुकाबले में वापस नहीं आ सकी कप्तान केन विलियमसन अंत तक जरूर खड़े रहे लेकिन उनकी अर्धशतकीय पारी टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं रही.. उल्टा 51 गेंदों में 61 रन की विलियमसन की सुस्त बल्लेबाजी ने अपने ही टीम के लिए मुश्किलें खड़ी की और इसका अंजाम न्यूजीलैंड को हार के रूप में भुगतना पड़ा. और इसी के साथ हार्दिक पांड्या की अगुवाई में एक धमाकेदार जीत के साथ न्यू एरा की शुरुआत हो चुकी है.बता दें भारत ने न्यूज़ीलैंड को 65 रनों के भरी अंतर से हराया।दीपक हुड्डा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here