IND VS NZ 3RD T20I : क्या संजू-उमरान को पांड्या देंगे मौक़ा या करना होगा इन्तजार,जानिए क्या होगी भारत की PLAYING 11?

0
2048

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज जीतने की कगार पर है हार्दिक पंड्या nd कंपनी, सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले से पहले कप्तान हार्दिक पंड्या ने तैयार कर लिया है एक अचूक मास्टर प्लान, जिसके चलते भारत की एक ऐसी playing 11 तैयार हो चुकी है.. जहां पर एक युवा टीम करेगी न्यूजीलैंड में फतह और हार्दिक की कप्तानी में एक और सीरीज जीतेगा भारत.तो आइये जानते हैं तीसरे और आखिरी मुकाबले के लिए क्या होगी टीम की प्लेइंग इलेवन? क्या विनिंग कॉन्बिनेशन में होगा कुछ बदलाव या एक बार फिर संजू सैमसन और umran मलिक जैसे नामों को करना होगा अपने मौके का इंतजार…?

दोस्तों वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया में एक बदलाव की शुरुआत हो चुकी है, नए कप्तान हार्दिक पंड्या एक नए जोश के साथ युवा टीम का नेतृत्व करते हुए नजर आ रहे हैं.. और new zealand के घर में जाकर यंगिस्तान ने धावा बोला है, दूसरे t20 में जिस एकतरफ़ा अंदाज में भारत ने कीवियों का सूपड़ा साफ किया वह देखते ही बनता था.. बल्ले से Suryakumar yadav का आतंक और फिर गेंदबाजों का एक यूनिट की तरह perform करना,. यह न्यू एरा में टीम इंडिया की नई ताकत का सबूत देता है.

जहां वर्ल्ड कप में टीम ने chahal को एक मुकाबला नहीं दिया, उसने न्यूजीलैंड के धागे खोलकर रख दिए.. खुद हार्दिक पंड्या ने एक leader की झलक दिखाई और Hooda को गेंद से ईस्तेमाल करके उनका भरोसा भी बढ़ा दिया.. हालांकि असली इम्तेहान की घड़ी बाकी है, हार्दिक पंड्या अपनी kaptani में आयरलैंड के बाद अब न्यूजीलैंड को उन्हीं के घर में सीरीज हराने की दहलीज पर खड़े हैं..

लेकिन उसके लिए मंगलवार को नेपियर में होने वाले तीसरे और आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया को अपने कॉन्बिनेशन पर फिर से विचार करने की जरूरत पड़ सकती है.. पिछले मुकाबले में बेशक भारत को जीत मिल गई लेकिन सूर्यकुमार यादव को छोड़कर किसी का भी बल्ला उस तरह से नहीं चला, वही पर युवा umran मलिक को लेकर हर कोई बात कर रहा है, लेकिन अबतक टीम मैनेजमेंट की तरफ से umran को 11 में जगह देने की पहल नहीं की गई है, पर शायद अब नेपियर में चीजें बदल सकती है और जीत के बावजूद हमें प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव भी देखने को मिल सकता है.

अगर बात की जाए तीसरे मुकाबले की प्लेइंग इलेवन की तो ओपनिंग में एक बार फिर से ऋषभ पंत और ईशान किशन को मौका मिलना तय लग रहा है, बेशक यह दोनों ही बल्लेबाज पहले मुकाबले में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे, लेकिन एक मुकाबले के बिनाह पर शायद ही इनमें से किसी एक पर कोई आखरी फैसला लिया जाएगा, वही दूसरे मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले सूर्यकुमार यादव एक बार फिर नंबर तीन पर आकर धमाल मचाने को बेताब होंगे..

और नंबर चार पर श्रेयस अय्यर को एक और मौका मिल सकता है, पिछली दफा बदकिस्मती से श्रेयस हिट विकेट होकर पवेलियन लौट गए थे लेकिन उनके पास भी टीम में अपनी जगह पक्की करने का सुनहरा मौका होगा, वही दीपक हुड्डा को इस मुकाबले में कप्तान हार्दिक पांड्या अपने से पहले बल्लेबाजी करने भेज सकते हैं.. भले ही गेंद से हुड्डा ने कमाल किया है लेकिन बल्ले से उनका फॉर्म अभी भी नदारद है, जिसके वजह से भारतीय कप्तान दीपक हुड्डा को विकेट पर ज्यादा समय बिताने का मौका देना चाहेंगे.

इसके बाद कप्तान हार्दिक पांड्या नंबर 6 की जिम्मेदारी निभाएंगे और वाशिंगटन सुंदर 7 नंबर पर आकर गेंद और बल्ले दोनों से अहम योगदान देने का माद्दा रखते हैं..यानी बल्लेबाजी लाइन अप में कोई बदलाव होने के आसार कम नजर आते हैं लेकिन गेंदबाजी में एक बदलाव किया जा सकता है. जहां पर अर्शदीप और भुवनेश्वर को आराम देकर उमरान मलिक (Umran Malik) को मौका देने का टीम मैनेजमेंट विचार कर सकती है..

ऐसा इसलिए भी क्योंकि Arshdeep और भुवनेश्वर दोनों ही काफी लंबे समय से क्रिकेट खेल रहे हैं और ऐसे में इनमें से किसी एक को आराम देने का फैसला गलत नहीं होगा.. इसके अलावा यूज़वेंद्र चहल और मोहम्मद सिराज 11 में बरकरार होंगे और आखिरी मुकाबले में भी अपने परफॉर्मेंस से टीम को जीत दिलाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाते najar आएंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here