IND VS NZ 3RD T20I : दोहरा शतक ठोकने वाले गिल-किशन बैठेंगे बाहर,आखिरी मैच में हार्दिक पृथ्वी को देंगे मौका

0
1355

रांची में कीवीयो ने किया जीत से आगाज वही लखनऊ में टीम इंडिया ने दिखाई नवाबी, लेकिन अब होना है इस सीरीज का आखिरी फैसला, जहां एक छोटी गलती से भी सीरीज जीतने की खत्म हो सकती है उम्मीद. ऐसे में अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रखने के लिए यंगिस्तान को दिखाना होगा दम, कप्तान हार्दिक पांड्या को पसंद-नापसंद की कश्मकश से निकलकर करने होंगे बड़े बदलाव.. लगातार मौके जाया करने वाले खिलाड़ियों को दिखाना होगा अब बाहर का रास्ता और कुछ नए चेहरों के साथ सीरीज जीतने की करनी होगी नई तैयारी.

दोस्तों जहां एक तरफ न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने एकतरफा अंदाज में वनडे सीरीज क्लीनस्वीप किया था वहीं दूसरी तरफ ब्लैककैप्स ने T20 सीरीज में अब तक भारत को कड़ी टक्कर दी है हार्दिक पांड्या की अगुवाई में एक युवा टीम इंडिया के सामने न्यूजीलैंड ने अब तक मुश्किल सवाल पेश किया है… रांची के मुकाबले में भी न्यूजीलैंड भारत पर हावी रहा तो वही लखनऊ में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले के दौरान भी केवल 99 रन बनाने के बावजूद न्यूजीलैंड की टीम ने भारत के पसीने छुड़ा दिए.

दूसरे टी-20 मुकाबले में केवल 100 रन बनाने में भी न्यूजीलैंड ने भारतीय बल्लेबाजों के नाको चने चबवा दिए.. ऐसे में अब न्यूजीलैंड से मुकाबला करने के लिए भारतीय टीम को खेल के तीनों डिपार्टमेंट में अपना स्तर उठाना होगा.. अगर बतौर कप्तान हार्दिक पांड्या अपनी सीरीज जीतने का रिकॉर्ड बरकरार रखना चाहते हैं तो इसके लिए टीम इंडिया को तीसरे मुकाबले में हर चुनौती से निपटने के लिए तैयार रहना होगा.

फिल्हाल T20 सीरीज के दोनों ही मुकाबलों में भारतीय टीम का टॉप आर्डर बुरी तरह फ्लॉप हुआ है ना गिल के बल्ले से कोई बड़ी पारी देखने को मिली है और ना ही इशान किशन अपने आक्रामक तेवर दिखाने में कामयाब हुए हैं तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे राहुल त्रिपाठी भी अबतक इंप्रेस करने में नाकाम रहे हैं.. ऐसे में टॉप आर्डर का फ्लॉप होना टीम के लिए एक बड़ा चिंता का सबब बन गया है, हालांकि अभी तक गेंदबाजों ने अपना काम बखूबी निभाया है.

खासकर कुलदीप यादव वाशिंगटन सुंदर और यूज़वेंद्र चहल की स्पिन गेंदबाजी कीवी बल्लेबाजों के लिए एक पहेली बन चुकी है.. हालांकि लखनऊ में भारतीय कप्तान ने पिच के हालातों को ध्यान में रखते हुए तेज गेंदबाज उमरान मलिक को प्लेइंग इलेवन से बाहर करके यूजी चहल को शामिल किया था और अंत में वह फैसला एक मास्टर स्ट्रोक भी साबित हुआ था, लेकिन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शायद टीम मैनेजमेंट रफ्तार के सौदागर उमरान मलिक को वापस से प्लेइंग इलेवन में शामिल करने पर विचार कर सकती है.

बेशक कुल्चा की जोड़ी ने दूसरे t20 में कमाल किया था और शायद सीरीज डिसाइडर में भी यह जोड़ी नजर आ सकती है लेकिन तेज गेंदबाज shivam Mavi की जगह पर umran मलिक को खिलाना भारत के लिए एक फायदेमंद पहलू साबित हो सकता है.. अभी तक Mavi से कप्तान पांड्या ज्यादा गेंदबाजी नहीं करा रहे हैं, और वह काफी नीचे भी बल्लेबाजी करने आते हैं ऐसे में umran मलिक की अतिरिक्त गति का इस्तेमाल करना टीम इंडिया के लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है.

इसके अलावा जिस तरह बार-बार भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर फेल हो रहा है उसे ध्यान में रखते हुए अब हार्दिक को अपने गिल प्रेम से बाहर निकलकर युवा विस्फोटक बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को खिलाने पर विचार करना चाहिए.. इसमें कोई शक नहीं है कि गिल ने मौजूदा समय में वनडे क्रिकेट में अपने बल्ले से तबाही मचाई है लेकिन अब तक खेले गए पांच टी-20 मुकाबलों में शुभ्मन गिल ने सभी को निराश किया है. T20 का फॉर्मेट भी शायद उनकी बल्लेबाजी को ज्यादा रास नहीं आ रही है.. ऐसे में डोमेस्टिक क्रिकेट में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करके इंडियन टीम में आए पृथ्वी शॉ को प्लेइंग इलेवन में खुद को साबित करने का एक मौका जरूर देना चाहिए.

ऐसे में अगर तीसरे T20 मैच के लिए भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन पर नजर डालें तो ईशान किशन और पृथ्वी शॉ की ओपनिंग जोड़ी के साथ पारी की शुरुआत करते नजर आ सकते हैं. दोनों का अंदाज एक दूसरे से काफी मिलता-जुलता है और पहले 6 ओवरों में यह जोड़ी काफी आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी कर सकती हैं इसके अलावा तीसरे नंबर पर राहुल त्रिपाठी के लिए भी यह एक आखरी मौका साबित हो सकता है. जबकि चौथे position पर टीम के उप कप्तान सूर्यकुमार यादव भारतीय बल्लेबाजी की रीढ़ की हड्डी होंगे.

इसके बाद कप्तान हार्दिक पांड्या और वॉशिंगटन सुंदर की जोड़ी से गेंद और बल्ले से शानदार परफॉर्मेंस की उम्मीद होगी इसके अलावा दीपक हुड्डा लोअर ऑर्डर में फिनिशर की भूमिका निभाएंगे और जरूरत पड़ने पर गेंदबाजी से भी इंपैक्ट डाल सकते हैं इसके अलावा गेंदबाजी विभाग की बात करें तो लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे और उनके साथ उमरान मलिक की जोड़ी अपनी रफ्तार से सामने वाली टीम को गिरफ्तार करते हुए नजर आ सकती है जबकि कुल्चा यानी कुलदीप और चहल की जोड़ी फिरकी के जादू से न्यूजीलैंड बल्लेबाजों पर कहर बरपा सकती है.

गौरतलब है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच 1 फरवरी को अहमदाबाद के आईकॉनिक नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला जाएगा जहां जीत हासिल करने पर ही भारत T20 सीरीज को अपने नाम करने में कामयाब होगा, यहां एक गलती से टीम इंडिया के हाथ से सीरीज जीतने का मौका फिसल सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here