IND VS NZ : 6,6,6,6,6,6 सूर्या ने मचाया आतंक,200 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से ठोंका एक साल में दूसरा शतक

0
2131

दुनिया के नंबर एक T20 बल्लेबाजी ने महज 17 गेंदों पर ठोका तूफानी अर्धशतक जी हां आपको बता दें सूर्यकुमार यादव ने अपने 360 अंदाज का जलवा दिखाते हुए मैदान के चारों ओर चौके छक्कों की बरसात कर महज 49 गेंदों पर अपना खौफनाक शतक पूरा किया और 1 साल में दो टी20 इंटरनेशनल सेंचुरी के रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली जिसमें उन्होंने 10 खतरनाक चौके तो वह तूफानी छक्के लगाए थे.

लौकी फॉर्ग्यूसन की 3 गेंदों पर उन्होंने 3 चौके लगाकर जैसे ही अपना शतक पूरा किया पूरा स्टेडियम उनके सम्मान में खड़ा हो गया पूरे मैदान में सूर्या सूर्या के नारे लग रहे थे हर कोई उनके लिए तालियां बजा रहा था लेकिन दूसरे छोर पर खड़े कप्तान हार्दिक नेसूर्य कुमार की खतरनाक बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए सभी का दिल जीत लिया सूर्या ने अपनी पारी में 51 गेंदे खेली और 111 रन बनाए जिसमे उन्होंने 10 चौके और 6 खतरनाक छक्के भी लगाए.

जी हां उन्होंने सूर्या का शतक होते ही दौड़ कर उन्हें गले लगा लिया और उन्हें जमकर शाबाशी देते हुए उनकी पीठ थपथपाई उनके चेहरे पर इस खिलाड़ी की सफलता की खुशी साफ देखी जा सकती थी जहां उन्होंने सभी को सूर्य के लिए जोर-जोर से चीयर करने का इशारा किया अपने खिलाड़ी के लिए कप्तान की इस दरियादिली ने वहां मौजूद सभी को उन दोनों के लिए तालियां बजाने को मजबूर कर दिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here