IND VS NZ : W W W मोहम्मद शमी ने गेंद नहीं आग का गोला फेंका,खतरनाक गेंदबाज़ी से लगाईं रिकार्ड्स की झड़ी

0
1323

रनों की बरसात कर अपनी टीम को धाकड़ शुरुआत दिलाने के उम्मीद से finn allen के साथ devon konway की जोड़ी मैदान में उतरी उनके सामने रोहित शर्मा ने पहले ओवर में गेंदबाजी का जिम्मा सौंपा मोहम्मद शमी (MOHAMMAD SHAMI) को जो पिछले कई मैचों से लय में नजर नहीं आ रहे थे लेकिन आज तो मोहम्मद शमी का एक अलग ही रूप देखने को मिलने वाला था पहले ओवर में ही मोहम्मद शमी ने ऐलान को चारों खाने चित करते हुए उनके तीनों विकेट उखाड़ दिए ऐलन अपने रनों का खाता भी नहीं खोल पाए थे और रनों का खाता खुलने से पहले ही न्यूजीलैंड के विकेटों का खाता खुल गया था.

Image

यह तो महज शुरुआत थी शमी के बाद मोहम्मद सिराज ने न्यूजीलैंड को बहुत जल्दी दूसरा झटका देकर उनके पैरों तले जमीन खिसका दी छठा ओवर लेकर आए मोहम्मद सिराज की घातक गेंद हेनरी निकोल्स के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर स्लिप में खड़े शुभ्मन गिल के हाथों में चली गई और 20 गेंदों पर 2 रन बनाकर निकल्स भी पवेलियन की शोभा बढ़ाने लौट गए उनके आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए डैरी मिचल 6 ओवरों से पहले ही भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को तहस-नहस कर दिया था.

दोस्तों न्यूजीलैंड को तो भरोसा नहीं हो रहा था कि उनके साथ क्या हो रहा है पर मोहम्मद शमी ने वापसी का बिगुल बजा दिया था मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड के तीसरे बल्लेबाज को भी अपने सामने घुटने टेकने पर बहुत जल्द मजबूर कर दिय आपको बता दें शमी की घातक गेंद पर मिचेल पूरी तरह से हैरान रह गए थे इससे पहले कि वह कुछ समझ पाते गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर सीधे हवा में चली गई जिसे मोहम्मद शमी ने अपने हाथों में थाम कर न्यूजीलैंड की कमर तोड़ दी समी ने अकेले दम पर न्यूजीलैंड के टॉप ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया था इसी के साथ उन्होंने रिकार्डस की झड़ी लगा दी मोहम्मद शमी ने अपनी शानदार गेंदबाजी से भारत में 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर कई बड़े दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया वही मोहम्मद शमी की बदौलत टीम इंडिया इस मुकाबले में बहुत आगे निकल गई थी.

रोहित शर्मा जो भी दांव खेल रहे थे उस पर उनकी चांदी हो रही थी सादुल ठाकुर को रोहित ने गेंद सौंपी और ठाकुर ने आते ही कप्तान लेथम को अपने जाल में फंसा कर स्लिप में खड़े शुभ्मन गिल के हाथों में कैच आउट करवा दिया और इसी के साथ मैच 15 रनों पर आधी कीवी टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने घुटनों पर आ गई थी भारतीय गेंदबाजों की कातिलाना गेंदों ने मेहमानों को कहीं का नहीं छोड़ा.

बता दें खबर लिखे जाने तक न्यूज़ीलैंड 60 रन पर अपने 6 विकेट गँवा चुका था,सबसे ज्यादा विकेट शमी ने लिए थे उन्होंने 6 ओवर में केवल 18 रन देकर 3 विकेट लिए थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here