IND VS PAK : भारत पाक मैच में नजर आईं उर्वशी,पंत हुए आउट तो जमकर हुईं ट्रोल

0
1837

एशिया कप टूर्नामेंट में सुपर4 की जंग शुरू हो चुकी है। अभी भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच महामुकाबला खेला जा रहा है। जिसमें ऋषभ पंत पूरी तरह से फ्लॉप रहे। ऋषभ पंत के खराब प्रदर्शन के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री को सोशल मीडिया पर यूजर्स ने ट्रोल करना शुरू कर दिया। जानिए आखिरकार कैसे क्या हुआ हमारी इस रिपोर्ट में।

भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच खेले जा रहे हैं इस महामुकाबले में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत एक बार फिर से फ्लॉप साबित रहे। इस मुकाबले में बल्लेबाजी करने के लिए आए ऋषभ पंत पाकिस्तान के गेंदबाज शादाब खान की एक गेंद पर रिवर्स स्वीप मारने के चक्कर में आसिफ अली के हाथों 12 गेंदों पर 14 रन बनाकर आउट हो गए। आपको बता दें इस मुकाबले को देखने के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला भी मैदान पर आई थी। लेकिन ऋषभ पंत के सस्ते में आउट हो जाने के बाद अब सोशल मीडिया पर यूजर इनको मीम्स बनाकर ट्रोल कर रहे हैं।

भारत ने बनाए 7 विकेट खोकर 181 रन

ऋषभ पंत के अलावा इस मुकाबले में विराट कोहली रोहित शर्मा और केएल राहुल का बल्ला भी बोला। आपको बता दें इस मुकाबले में विराट कोहली ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। जिसमें उन्होंने 40 गेंदों पर 59 रन बनाए। तो वहीं भारतीय सलामी बल्लेबाजों की जोड़ी केएल राहुल और रोहित शर्मा ने 28 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा अंत में बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आए रवि बिश्नोई ने दो चौकों की सहायता से 2 गेंदों पर 8 रन बनाए ।भारतीय टीम ने इस मुकाबले में 7 विकेट खोकर 181 रन बना दिए हैं और पाकिस्तान की टीम को 182 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य दिया है।

पाकिस्तान के गिरे 2 विकेट

इस लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम की शुरुआत जरा भी अच्छी नहीं रही। आपको बता दे पाकिस्तान की टीम के कप्तान और सलामी बल्लेबाज बाबर आजम इस मुकाबले में ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए, और सिर्फ 12 रन बनाकर रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट हो गए। इनके आउट हो जाने के बाद बल्लेबाजी करने के लिए आए फखर ज़मान भी ज्यादा देर तक टिककर बल्लेबाजी नहीं कर पाए और सिर्फ 16 रन बनाकर आउट हो गए। अभी मैदान पर मोहम्मद रिजवान और मोहम्मद नवाज बल्लेबाजी कर रहे हैं अभी पाकिस्तान की टीम ने 9 ओवर में 67 रन बना लिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here