IND VS PAK : नहीं बनते 159 रन,’SPIDER CAM’ ने बचा लिया विकेट,रोहित-पंड्या गुस्से में हुए आगबबूला

0
2149

बल्लेबाजों ने नहीं spider cam ने बचाई पाकिस्तान की लाज। 100 रन भी नहीं बना पाता पाकिस्तान ,लेकिन बीच मैदान में पार हुई बेईमानी की सारी हदें। रोहित और हार्दिक हुए गुस्से से आगबबूला।

भारतीय गेंदबाजों ने अपनी शानदार गेंदबाजी से पाकिस्तान को लगभग इस मैच में पूरी तरह से ऑल आउट कर दिया था । 98 रनों पर ही आधी पाकिस्तानी टीम पवेलियन लौट गई थी ।शान मशूद और इफ्तिखार अहमद ने अर्धशतकीय पारियां खेलकर पाकिस्तान को संभाला ।पर शान मसूद को किस्मत का बहुत बेहतरीन साथ मिला जिस वजह से ही वह पाकिस्तान का स्कोर 159 तक पहुंचा पाए हैं ।

शान मसूद को अगर किस्मत का साथ ना मिला होता तो शायद पाकिस्तान 159 तक ना पहुंच पाता। दरअसल, हुआ ये कि शान मसूद ने पारी के 15वें ओवर में रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर हवाई शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन शॉट मिसटाइम हो गया।मसूद के बल्ले से लगने के बाद गेंद काफी देर हवा में थी और ऐसा लग रहा था कि मसूद कैच आउट हो जाएंगे लेकिन स्पाइडर कैम ने टीम इंडिया का साथ नहीं दिया।

शान मसूद आसानी से कैच आउट हो जाते लेकिन गेंद स्पाइडर कैम से टकरा गई और मसूद बच गए। नियम के अनुसार, स्पाइडर कैम से टकराने पर गेंद को डेड माना जाता है। ये दृश्य देखकर रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या काफी नाखुश थे और कैमरे पर उन्होंने अपना गुस्सा दिखाया भी। यहां तक ​​कि भारतीय कप्तान भी पाकिस्तान के बल्लेबाजों को रन लेने की कोशिश करते हुए देखकर गुस्सा हो गए ।रोहित ने लाइव कैमरे पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए बताया कि यह डेड बॉल है । इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है और फैंस भी अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here