IND VS PAK : पकिस्तान को हराकर भारत का फाइनल पक्का! जानिये वर्ल्डकप पॉइंट्स टेबल का पूरा हाल

0
1483

विमेन इन ब्लू ने आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2023 का धमाकेदार आगाज किया है, अपने आर्च राइवल्स पाकिस्तान को हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी ने 7 विकेट से रौंदकर जीत के साथ वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत की है, केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तानी कप्तान बीस्माह मारूफ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया जिसके बाद खुद उन्होंने 68 रनों की कप्तानी पारी खेली वही छठवे नंबर पर बल्लेबाजी करने पहुंची आयशा नसीम ने ताबड़तोड़ 25 गेंदों में 43 रन ठोके जिसके चलते पाकिस्तानी महिला की टीम ने भारतीय टीम को जीतने के लिए 150 रनों का लक्ष्य दिया था.

इसके जवाब में विमेन इन ब्लू ने अपने 3 विकेट 100 रनों के अंदर जरूर गँवाए लेकिन जेमिमा रोड्रिगेज के शानदार अर्धशतक और रिचा घोष की तूफानी पारी के चलते इंडियन विमेंस टीम ने 1 ओवर बाकी रहते ही लक्ष्य को हासिल कर लिया और भारत-पाकिस्तान के महा मुकाबले में 7 विकेट से जीत टीम इंडिया ने अपने नाम की और इस जीत के साथ ही हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी ने पॉइंट्स टेबल में अपना खाता खोल दिया है.

Image

जहां आईसीसी वूमेन T20 वर्ल्ड कप 2023 की पॉइंट टेबल पर नजर डालें तो इंडियन टीम ग्रुप बी में एक मुकाबला जीतकर 2 अंक और प्लस 0.49 का नेट रन रेट के साथ टेबल में दूसरे पायदान पर पहुंच गई है जबकि इंग्लैंड वीमेंस फिलहाल ग्रुप बी में शिखर पर मौजूद है हालांकि उनके भी एक मुकाबले में 2 अंक हैं लेकिन भारत के मुकाबले बेहतर नेट रन रेट होने के कारण इंग्लैंड पहले नंबर पर नजर आ रही है जबकि भारत के हाथों हार झेलकर पाकिस्तान वीमेंस टीम पॉइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर खिसक गई है जबकि वेस्टइंडीज की टीम टेबल में सबसे आखिरी पायदान पर लटकी हुई है वहीं आयरलैंड ने अभी तक इस टूर्नामेंट में एक भी मुकाबला नहीं खेला है और वह तीसरे पायदान पर मौजूद है.

उधर ग्रुप A की बात करें तो जैसा सभी ने प्रयास लगाए थे ऑस्ट्रेलिया ग्रुप के शिखर पर बैठी है ऑस्ट्रेलिया टीम ने पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड को एकतरफा अंदाज में रौंदा है और 2 अंकों के साथ फिलहाल ऑस्ट्रेलिया नंबर 1 के पोजीशन पर मौजूद है और जिस तरीके का प्रदर्शन यह टीम कर रही है, इन्हें नंबर 1 की पोजीशन से हटाना आसान नहीं होगा जबकि टूर्नामेंट के पहले ही मुकाबले में होस्ट साउथ अफ्रीका को हराकर एक बड़ा उलटफेर कर चुकी श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया के बाद टेबल में दूसरे नंबर पर मौजूद है.

वही तीसरे पर फिलहाल बांग्लादेश की टीम खड़ी है लेकिन 12 फरवरी को ही दिन के दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच भिड़ंत होनी है ऐसे में इस नतीजे के बाद पॉइंट्स टेबल में बदलाव देखने को मिल सकता है जबकि श्रीलंका से हार कर मेजबान साउथ अफ्रीका चौथे पायदान पर खिसक गई है वही ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी हार झेलने के बाद न्यूजीलैंड ग्रुप ए की सबसे आखरी पायदान पर लटकी हुई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here