IND VS PAK : पाकिस्तान ने लगाया भारत पर बेईमानी का आरोप,अम्पायर से भीड़ गए बाबर आज़म

0
334

अंपायर ने करार की नो बॉल तो आग बबूला हो गए बाबर आजम आजम रोमांच की सारी हदें पार करने वाले आखिरी ओवर में जब फैसला पाकिस्तान के विपक्ष में आया तब बाबर आजम का गुस्सा फूट पड़ा…

India's Virat Kohli celebrates as Pakistani players react on their loss during the ICC men's Twenty20 World Cup 2022 cricket match between India and...

दोस्तों आखिरी ओवर का रोमांच अपनी सारी हदें पार कर चुका था क्रीज पर मौजूद थे किंग कोहली भारतीय टीम को जीत दर्ज करने के लिए जरूरत थी 3 गेंदों पर 13 रनों की लोग दांतों तले अंगुलियां दबाने पर मजबूर हो गए थे तभी मोहम्मद नवाज की एक फुल टॉस पर विराट कोहली खतरनाक शॉट लगाकर छक्का बटोर लेते हैं उनके इस शॉट ने पूरे पाकिस्तान को गहरे सदमे में डाल दिया था

लेकिन इसमें रोमांच तो तब आया जब अंपायर ने इस बॉल को नो बॉल करार दे दिया जी हां दोस्तों मोहम्मद नवाज की गेंद विराट कोहली की कमर की हाइट से बहुत ऊपर थी इसी कारण इसे नो बोल दिया गया जिस पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम बहुत अधिक भड़क गए और वह दोनों अंपायर्स से बहस करने लगे लगे कप्तान होने के नाते यह सही था लेकिन उनके बात करने का तरीका बिल्कुल भी सही नहीं थी वह बहुत अधिक गुस्से में नजर आ रहे थे और लगातार अंपायर्स के मना करने के बावजूद उनसे बेवजह बहस कर रहे थे.

Pakistan's Captain Babar Azam talks to the umpire during the ICC men's Twenty20 World Cup 2022 cricket match between India and Pakistan at Melbourne...

जिसकी आलोचना कॉमेंटेटर्स ने भी की है पर बाबर आजम गुस्से के अलावा क्या कर सकते थे अंपायर ने तो फैसला सुना दिया था जो भारत के हित में था भारतीय टीम को 7 रन मिल चुके थे वह भी बिना कोई गेंद खर्च हुए जिसके बाद भारतीय टीम ने इस मैच को आखिरी गेंद में जीतकर इतिहास रच दिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here