IND VS PAK : भारत की जीत पक्की,पाक के खिलाफ रोहित ने तैयार किया मास्टरप्लान,देखिये क्या कहा रोहित ने?

0
1624

आईसीसी t20 विश्व कप का आगाज हो चुका है.. जहां अभी विश्व कप के क्वालीफायर मुकाबले खेले जा रहे हैं लेकिन ज्यादातर क्रिकेट फैंस को 23 अक्टूबर का इंतजार है.. सुपर 12 का दौर 22 October से शुरू होना है और अगले दिन रविवार को क्रिकेट जगत की सबसे बड़ी राइवल्री भारत बनाम पाकिस्तान का महा मुकाबला खेला जाएगा.. हाई वोल्टेज मुकाबले से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने यह खुलासा किया है कि टीम इंडिया इस बड़े मुकाबले में किस प्लान के साथ उतरेगी..

15 साल बाद आईसीसी t20 विश्व कप का खिताब जीतने के इरादे से गई टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का एक वीडियो बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.. जिसमें हिटमैन ने भारत-पाकिस्तान मुकाबले के अलावा कई और मुद्दों पर विस्तार से बात की है.. पहली बार बतौर कप्तान वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में टीम इंडिया की कमान संभालने को भारतीय कप्तान ने एक गर्व का पल बताया है.. और यह कहा है कि वह इसे लेकर काफी उत्साहित हैं.. और यहां उनके पास कुछ खास करने का मौका रहेगा…

Rohit, Babar's photoshoot ahead of blockbuster T20 WC tie sparks meme-fest | Cricket - Hindustan Times

रोहित ने वर्ल्ड कप को लेकर कहा “जब भी विश्व कप होता है तो खिलाड़ी काफी उत्साहित होते हैं.. यह बड़ा टूर्नामेंट है, लेकिन हम इस पर ज्यादा बात नहीं करते हैं.. इससे हमें अपने प्लान पर अमल करने में मदद मिलती है”

अपने बयान को आगे बढ़ाते हुए रोहित ने कहा कि “भारत अपने घर में लगातार दो सीरीज जीतकर ऑस्ट्रेलिया पहुंचा है..हालांकि, ऑस्ट्रेलिया में खेलना अलग चुनौती होगी.. कुछ खिलाड़ी पहली बार यहां खेल रहे हैं.. उन्हें भी हालातों के साथ बेहतर सामंजस्य बैठाना होगा..इसी वजह से भारतीय टीम थोड़ा पहले ऑस्ट्रेलिया पहुंची है और हालातों के साथ तालमेल बैठाने के लिए मेहनत की है”…

रोहित का पाकिस्तान के खिलाफ क्या है प्लान

इसके अलावा भारत पाकिस्तान मैच को एक खास लम्हा करार देते हुए भारतीय कप्तान ने टीम की प्लानिंग पर बात करते हुए कहा कि यह एक मैच हमेशा खास होता है.. फैंस बड़ी संख्या में यह मैच देखने आते हैं और घरों में भी टीवी में मैच देखते हैं.. माहौल उत्साह से भरा होता है.. भारत के लिए यह मैच जरूरी है.. इसी के साथ भारत अपने अभियान की शुरुआत करेगा, लेकिन हम कोशिश कर रहे हैं कि दबाव हम पर न बने हमारा ध्यान इस बात पर है कि एक खिलाड़ी के रूप में हमारा क्या काम है और हमें क्या करने की जरूरत है.. ”

वही इसके अलावा रोहित ने अपनी कप्तानी में विश्व कप जितने कि ईच्छा जाहिर की है लेकिन साथ ही हिटमैन ने यह माना है कि इसके लिए टीम को काफी कुछ सही करने की जरूरत होगी… कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि” हम फिर से विश्व कप जीतना चाहते हैं, लेकिन उसके लिए हमें कई सारी चीजें सही करनी होंगी.. फिलहाल इतना आगे के बारे में नहीं सोच रहे हैं और एक बार में एक काम सही तरीके से करने की कोशिश है.. एक बार में जिस टीम के साथ मैच होगा उस पर ध्यान रखेंगे और तैयारी करेंगे.. एक-एक मैच जीतकर आगे बढ़ने की कोशिश होगी और सही तरीके से मैच खेलकर जीत हासिल करने की कोशिश करेंगे..

15 साल पहले जीता था विश्व कप

गौरतलब है कि भारत पिछला T20 वर्ल्ड कप महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में साल 2007 में जीता था और तब से लेकर 15 सालों में भारत को अब भी दूसरे T20 विश्व कप खिताब की तलाश है ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया के ग्रुप में आर्च राइवल्स पाकिस्तान के अलावा साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश जैसी टीमें शमिल हैं जबकि इस ग्रुप में दो और टीमें क्वालीफायर मुकाबले से मुख्य दौर में पहुंचेगी…

बता दे पिछले साल T20 वर्ल्ड कप में भारत पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के हाथों लगातार दो मुकाबले हारकर टूर्नामेंट से पहले दौर में बाहर हो गया था इसी वजह से इस बार कप्तान रोहित शर्मा पिछले साल की गलतियों को दूर करना चाहेंगे… और टीम इंडिया इस साल बेहतर प्रदर्शन करें इस पर भारतीय टीम की पूरी तैयारी रहेगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here