IND VS PAK : रोहित ने तैयार किया मास्टरप्लान,अब पाक की खैर नहीं

0
1773

मेलबर्न में मँडरा रहा है घने काले बादल का खतरा, पर कप्तान रोहित शर्मा हैं सारे चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार.. Hitman ने तैयार कर लिया है मास्टर-प्लान.. अब पाकिस्तान की खैर नहीं..वर्ल्ड कप 2021 और एशिया कप 2022 का एकसाथ बदला mcg में लेने को बेकरार है रोहित ब्रिगेड…

मिशन T20 वर्ल्ड कप का धमाकेदार आगाज करने के लिए भारत को भिड़ना है अपने आर्च राइवल्स पाकिस्तान से और बदलना है उस पिछले वर्ल्ड कप का इतिहास जहां पर भारत को मिली थी पाकिस्तान के हाथों करारी हार.. पर मैच में बारिश बन सकता है बड़ा विलेन.. और मैच में डाल सकता है व्यवधान.. क्योंकि एमसीजी में बढ़ गई है बारिश होने की संभावनाएं.. 23 अक्टूबर को 60 से 70 फ़ीसदी है बारिश की आशंका जिसके चलते ओवरों की संख्या हो सकती है कम, और t20 बन सकता है t5 या t8 का मुकाबला.. पर कप्तान रोहित शर्मा भी है इस चैलेंज के लिए तैयार और कोच राहुल द्रविड़ ने भी मिलकर तैयार कर लिया है मास्टर प्लान…

जहां अगर 20-20 ओवरों का मुकाबला घटकर पांच पांच ओवरों का होता है टीम इंडिया भी इस चुनौती के लिए तैयार रहेगी.. अगर बारिश से मुकाबले में खलल डालती है तो मैच ऑफिशियल्स को नतीजा लाने के लिए करवाना होगी पांच पांच ओवर का मुकाबला.. नहीं तो मुकाबला रद्द होने की सूरते हाल में भारत और पाकिस्तान को दिए जाएंगे 1-1 अंक.. टीम इंडिया ने भी पाकिस्तान से होने वाले महा मुकाबले के लिए कस ली है अपनी कमर.. और टीम ने बना ली है अपनी चाणक्य नीति जिसके साथ भारत करेगा पाकिस्तान पर प्रहार और मुकाबला होगा टीम इंडिया के नाम…

भारतीय टीम ने जमकर मेहनत शुरू कर दी है.. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भी nets पर लम्बे लम्बे छक्के लगाने का किया है अभ्यास, और शाहीन को मुँहतोड़ जवाब देने के लिए भारतीय kaptan ने भी कर ली है खास तैयारी.. Dk the finisher भी मुकाबले finish करने की फ़िराक़ में होंगे और nets पर भी उन्होंने दिखाई है इसकी झलक, तो अक्सर से लेकर shami और दीपक हूडा से लेकर Arshdeep सभी ने लगाया है अपना पूरा जोर.. इसके अलावा कोच राहुल द्रविड़ से मिले hitman और उन्होंने बना ली है एक ऐसी रणनीति जो भारत को पाकिस्तान के खिलाफ दिलाएगी एक ऐतिहासिक जीत और टीम इंडिया टूर्नामेंट में करेगा अपना विजयी आगाज…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here