IND VS PAK : 98 % हार चका था भारत फिर ऋचा घोष और रोड्रिगेज ने पकिस्तान का घमंड किया चकनाचूर,वर्ल्डकप के पहले मैच में जीता भारत

0
1272

भारतीय महिला टीम भी हुई पाकिस्तान पर हावी. महिला T20 वर्ल्ड कप 2023 का शानदार आगाज भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत के साथ कर दिया है. भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर वर्ल्ड कप का शानदार आगाज किया.

दरअसल अफ्रीका में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप का दोनों टीमों ने अपना पहला मुकाबला आमने-सामने कैपटाउन के न्यूलैंड स्टेडियम पर खेला. जहां पर पाकिस्तान की तरफ से कप्तान मारूफ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पाकिस्तानी महिला टीम ने 149 रन 4 विकेट के नुकसान पर निर्धारित 20 ओवर में बना दिये. दूसरी तरफ लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को बड़े आसानी से 19 ओवर में 7 विकेट से जीत लिया.

पाकिस्तान की पारी

पाकिस्तान की तरफ से पारी की शुरुआत काफी ज्यादा खराब रही. पाकिस्तान की तरफ से मुनीबा 12 और जवेरिया 8 दोनों जल्दी पवेलियन को लौट गई. इसके बाद अमीन 11 और निदा दार खाता तक नहीं खोल पाई. इस दौरान कप्तान मारूफ और आयशा ने मिलकर अंत तक 45 गेंदों पर 81 रन की नाबाद साझेदारी करी. मारूफ ने 55 गेंदों पर 68 रन की पारी खेली. दूसरी तरफ आयशा ने 25 गेंदों पर 43 रन की पारी खेली. भारत की तरफ से राधा यादव ने दो पूजा और दीप्ति ने एक-एक विकेट हासिल किया.

भारत की पारी

भारत की तरफ से पाली की शुरुआत ठीक-ठाक रही. यस्तिका भाटिया 17 और शेफाली वर्मा ने 33 रन की पारी खेली. इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी 16 रन की पारी खेली. इसी बीच जेमिमाह रोड्रिग्स और रिचा घोष ने पारी को संभाला और अंत तक नाबाद पारी खेली. दोनों ने 60 रन की साझेदारी की. इस बीच रिचा घोष ने 20 गेंदों पर 31 रन की पारी खेली. दूसरी तरफ जेमिमाह रोड्रिग्स ने 38 गेंदों पर 53 रन की नाबाद पारी खेली. संधू ने दो और इकबाल ने एक विकेट लिया. परंतु इस मुकाबले को भारतीय टीम 7 विकेट से जीत गई और T20 वर्ल्ड कप की शानदार शुरुआत की.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here