IND VS PAK HIGHLIGHT : आखिरी ओवर में ऐसे हारा भारत,जानिए हार के गुनेहगार कौन?

0
1522

एशिया कप में भारत-पाकिस्तान भिड़ंत के राउंड टू में पाकिस्तान ने किया पलटवार और भारत को थमाई करारी हार.. जहां दुबई में एक और आखरी ओवर के रोमांच में इस बार बाजी पाकिस्तान टीम ने मारी और निराशा भारतीय खेमे के हाथ लगी.. तो आखिर क्या रहा पूरे मुकाबले का हाल.. कैसे इसबार करीबी मुकाबले में पाकिस्तान ने जीता मुकाबला जानने के लिए देखिए हमारी ये रिपोर्ट…

India's captain Rohit Sharma leaves the field after lossing the Asia Cup Twenty20 international cricket Super Four match between India and Pakistan...

दोस्तों दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच महा मुकाबला का राउंड टू शुरू हुआ लेकिन इस बार सिक्का पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के हक में गिरा और उन्होंने बिना देर किए पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर लिया.. पर इससे पहले पाकिस्तानी गेंदबाज अपने कप्तान के फैसले पर खरे उतर पाते भारत के दोनों ओपनर रोहित शर्मा और केएल राहुल ने जबरदस्त शुरुआत करते हुए पाकिस्तान टीम को बैकफुट पर ढकेल दिया भारतीय टीम की सलामी जोड़ी ने केवल 31 गेंदों में ही 54 रन की तूफानी पार्टनरशिप कर भारत को बेहतरीन शुरुआत दिलाई लेकिन पावर प्ले के आखिरी ओवर में तेज गेंदबाज हैरिस रउफ ने भारतीय कप्तान को पवेलियन भेजकर टीम इंडिया को पहला झटका दिया रोहित 16 गेंदों में तीन चौके और दो छक्कों की मदद से 28 रनों की तेजतर्रार पारी खेलकर आउट हुए..

लेकिन इससे पहले एक और साझेदारी पनपती अगले ही ओवर की पहली गेंद पर शादाब खान ने केएल राहुल को अपने जाल में फँसा लिया और भारत को दूसरा झटका दे दिया राहुल 20 गेंदों में 28 रन बनाकर सेट होने के बाद अपना विकेट गंवा बैठे हैं और 62 के स्कोर पर भारत के दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए.. हालांकि इसके बाद विराट कोहली ने आते ही शानदार शुरुआत की और काफी समय बाद कोहली अपने पुराने रंग में नजर आए दूसरे एंड पर सूर्यकुमार यादव ने विराट के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 29 रन की साझेदारी जरूर की लेकिन इससे पहले की यह पार्टनरशिप पाकिस्तान को और खतरा पैदा करती लेफ्ट आर्म स्पिनर मोहम्मद नवाज ने सूर्यकुमार यादव को सस्ते में पवेलियन पहुंचा कर एक बड़ी कामयाबी हासिल कर ली.. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए विकेटकीपर ऋषभ पंत अपने मिले हुए मौके को भुनाने में कामयाब नहीं हो सके और 12 गेंदों में 14 रन बनाकर एक खराब शॉट मार कर उन्होंने अपना विकेट फेंक दिया..

वह इसके तुरंत बाद पिछले भारत-पाकिस्तान मुकाबले के हीरो हार्दिक पांड्या खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए और एकदम से 15 ओवर से पहले ही 131 रनों पर आधी भारतीय टीम पवेलियन लौट गई एक छोर पर विराट कोहली वन मैन आर्मी की तरह डटे हुए थे लेकिन दूसरे एंड पर उन्हें कोई सपोर्ट नहीं मिल पा रहा था.. कोहली ने इस मुकाबले में अपना अर्धशतक पूरा किया और भारत को एक मजबूत score तक पहुंचाने में सबसे बड़ी भूमिका अदा की अंत में दीपक हुडा ने भी 14 गेंदों में 16 रन बनाए लेकिन भारत के लिए विराट कोहली ने आखिर तक बल्लेबाजी की 44 गेंदों में 60 रनों की शानदार पारी खेली जिसके चलते भारत ने 20 ओवर में सात विकेट पर 181 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया… उधर पाकिस्तान के लिए शादाब खान ने सर्वाधिक दो विकेट चटकाए वहीं बाकी गेंदबाजों के खाते में एक-एक विकेट गया..

182 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान के लिए बाबर और रिजवान ने पारी की शुरुआत की उन्हें एक अच्छी शुरुआत की दरकार थी लेकिन पावर प्ले में भारतीय टीम के युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने आते ही पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को बाहर का रास्ता दिखाया और उन्हें बिल्कुल ही बैकफुट पर ढकेल दिया चौथे ओवर में 22 के स्कोर पर पाकिस्तान को पहला झटका लगा और टीम इंडिया मुकाबले में काफी आगे नजर आने लगी लेकिन दूसरे ओपनर मोहम्मद रिजवान ने अपने शानदार फॉर्म को इस मुकाबले में भी जारी रखा और भारतीय गेंदबाजों के लिए एक अच्छी खासी चुनौती पेश की दूसरे एंड पर फखर ज़मान ने उनका बखूबी साथ निभाया दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 30 गेंदों में 41 रन जोड़े और पाकिस्तान मुकाबले में वापसी करती हुई नजर आई..

हालांकि नौवें ओवर में यूजी चहल ने zaman को 15 के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज कर एक बड़ी कामयाबी हासिल की लेकिन यहीं पर पाकिस्तानी खेमे ने एक बड़ा कॉल लेते हुए चार नंबर पर बाएं हाथ के मोहम्मद नवाज को बल्लेबाजी करने भेजा और इस खिलाड़ी ने अपने बल्ले से मुकाबले की नक्शा पलट कर रख दी.. जो काम पिछली बार भारत के लिए रविंद्र जडेजा ने किया था बिल्कुल उसी तरह उनके ऑलराउंडर ने उस रोल को बखूबी निभाया 20 गेंदों में 210 की स्ट्राइक रेट से 6 चौके और दो छक्कों की मदद से 42 रन ठोक दिए और एकदम से मुकाबला अपनी टीम की तरफ झुका दिया दूसरे एंड पर रिजवान अपने ही अंदाज में चलते जा रहे थे और उन्होंने तीसरे विकेट के लिए नवाज के साथ मिलकर 41 गेंदों में 73 रनों की तूफानी साझेदारी कर दी जिसके बाद मुकाबला पाकिस्तान टीम की तरफ झुकता हुआ नजर आया इस दौरान रिजवान ने अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया आखिरी 5 ओवर में पाकिस्तान को जीतने के लिए केवल 47 रन की दरकार रह गई और उनके हाथ में अभी भी 8 विकेट बाकी थे…

ऐसे में भारतीय गेंदबाजों को वापसी करने के लिए जल्द से जल्द यह साझेदारी तोड़ने की आवश्यकता थी और ऐसे में 16वें ओवर में सीनियर गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने नवाज को आउट कर मैच में एक नया ट्विस्ट पैदा किया.. वही 17वें ओवर में हार्दिक पांड्या जोकि काफी महंगे साबित हो रहे थे उन्होंने अपने आखिरी ओवर में सेठ मोहम्मद रिजवान को आउट कर मुकाबला बिल्कुल बराबरी का कर दिया रिजवान 51 गेंदों में 71 रनों की शानदार पारी खेलकर पवेलियन लौटे और मैच बिल्कुल ही रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया था 19 गेंदों में पाकिस्तान को जीतने के लिए 35 रनों की दरकार रह गई थी और यहां से मैच किसी भी टीम की तरफ झुक सकता था ऐसे में 18वां ओवर डालने आए रवि बिश्नोई ने जबरदस्त गेंदबाजी की और इसी ओवर में लगभग आसिफ अली को अपना शिकार बना ही लिया था पर अर्शदीप सिंह से एक आसान सा कैच निकल गया और जैसे वही पर मैच भी भारत की हाथ से निकल गया आखरी दो बार में पाकिस्तान को जीतने के लिए 26 रनों की जरूरत थी मुकाबला यहां से भी बन सकता था.

India's players leave the field after lossing the Asia Cup Twenty20 international cricket Super Four match between India and Pakistan at the Dubai...

लेकिन आसिफ अली ने भुवनेश्वर कुमार को आड़े हाथ लेते हुए उनके ओवर में कुल 19 रन जड़ दिए जिसके बाद आखरी ओवर में पाकिस्तान को जीतने के लिए केवल 7 रनों की जरूरत रह गई इसी ओवर में अर्शदीप सिंह की दूसरी गेंद पर चौका लगाकर आशीष ने लगभग अपनी टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया था हालांकि आखरी 4 गेंदों पर जब पाकिस्तान को 2 रनों की जरूरत थी वहां अर्शदीप सिंह ने अगली गेंद डॉट और फिर उसके बाद वाली गेंद पर आसिफ को आउट कर मैच में भारत को बनाए रखने की पूरी कोशिश की लेकिन आखरी ओवर की पांचवीं गेंद पर नए बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद ने 2 रन लेकर मुकाबला पाकिस्तान को जिता दिया और इस तरह पाकिस्तान ने एक बेहद ही करीबी मुकाबले में एक गेंद बाकी रहते 5 विकेट से मैच जीत कर भारत-पाकिस्तान महा मुकाबले के रॉन्ग टू को अपने नाम कर सुपर फोर की शानदार शुरुआत की… तो वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया के लिए अब यहां से अगले 2 मुकाबले जीतने बेहद जरूरी बन गए हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here