IND VS PAK HIGHLIGHT : हार्दिक ने छक्का लगाकर लिया पाक से बदला,सांसे रोक देने वाले मैच में 5 विकेट से जीता भारत

0
1319

भारत और पाकिस्तान के इसे रोंगटे खड़े कर देने वाले मुकाबले में जहां भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पांड्या की आग उगलती हुई गेंदों का ऐसा तूफान आया कि जिसमें पाकिस्तानी बल्लेबाज सूखे पत्तों की तरह उड़ गएं तो चेज करते हुए हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा ने अपने बल्ले से मैदान में कई ऐसे रिकॉर्ड तोड़ दिए जिन्हें शायद भविष्य में ही कोई बल्लेबाज तोड़ने की मंशा कर पाएगा तो मैच के आखिरी रोमांचक ओवर में हार्दिक पांड्या की तूफानी बल्लेबाजी ने पाकिस्तान को स्तब्ध कर दिया…

भारत और पाकिस्तान के इस रोंगटे खड़े कर देने वाले मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है जिसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर अपने विपक्षी पाकिस्तान को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया .पाकिस्तान की तरफ से भारत के के लिए सबसे बड़ी चुनौती मोहम्मद रिजवान .और बाबर आजम मैदान पर आ चुके थे.

India's Bhuvneshwar Kumar celebrate with team captain Rohit Sharma after dismissing Pakistan's Asif Ali during the Asia Cup Twenty20 international...

भुवी की खतरनाक स्विंग –

भारत की तरफ से गेंदबाजी की शुरुआत भुवनेश्वर कुमार ने करी और उनकी लहरातीगेंदों के आगे पाकिस्तान के दोनों बल्लेबाज गिरते पड़ते नजर आए . भुवनेश्वर ने अपने पहले ही ओवर में रिजवान हो लगभग चलता ही कर दिया था लेकिन DRS ने उन्हें एक नया जीवनदान दे दिया .लेकिन जब भुवनेश्वर कुमार पारी का तीसरा ओवर लेकर आते हैं तब उन्होंने अपनी एक खौफनाक गेंद से बाबर को डराकर बैकफुट पर धकेल उन्हें हार्दिक पांड्या के हाथों कैच करवा पाकिस्तानी फैंस के चेहरों की मुस्कान को छीन लिया .

अब बल्लेबाजी के लिए फखर ज़मान मैदान पर उतरते हैं उन्होंने आते ही अपने आक्रामक तेवर भारतीय खेमे को दिखाने शुरू कर दिए और अर्शदीप सिंह की बाहर जाती हुई गेंद पर शानदार चौका लगा दिया .वह हर एक गेंद पर बाउंड्री का प्रयास कर रहे थे उन्होंने अगले ओवर में गेंदबाजी करने आए हार्दिक पांड्या को भी एक चौका जड़कर भारतीय खेमे को परेशान करना शुरू कर दिया.

India's Avesh Khan delivers a ball during the Asia Cup Twenty20 international cricket Group A match between India and Pakistan at the Dubai...

आवेश की वापसी –

पावर प्ले का अंतिम ओवर लेकर आवेश खान जब मैदान पर आते हैं तो उनकी दूसरी ही गेंद पर मोहम्मद रिजवान ने एक करिश्माई छक्का जडकर मैदान पर मौजूद हर किसी को हैरान कर दियाऔर फिर अगली ही गेंद पर तूफानी चौका जड भारतीय खेमे में सनसनी मचा दी .लेकिन आवेश खान ने पावरप्ले के अंतिम गेंद पर वापसी करते हुए फखर ज़मान को विकेट के पीछे दिनेश कार्तिक के हाथों कैच आउट करवा पाकिस्तान की टीम को दूसरा झटका दे दिया था .

जिसके बाद बल्लेबाजी पर उतरे इफ्तिखर अहमद ने उतरते ही अपने खतरनाक तेवर भारतीय गेंदबाजों को दिखाने शुरू कर दिए और एक के बाद एक कई तूफानी बाउंड्री लगाकर तहलका मचा दिया इफ्तिखार अहमद खतरनाक टच में न जर आ रहे थे .

India's Hardik Pandya delivers a ball during the Asia Cup Twenty20 international cricket Group A match between India and Pakistan at the Dubai...

हार्दिक का करिश्माई प्रदर्शन –

पारी का 13 वां ओवर लेकर हार्दिक पांड्या मैदान पर आते हैं और खतरनाक दिख रहे इफ्तिखार अहमद को अपनी खतरनाक गेंद से कैच करा वापस पवेलियन भेज देते हैं .
लेकिन तभी मैच का वह लम्हा आता है जिसने पूरे पाकिस्तान की बोलती बंद कर दी दरअसल यह तो हार्दिक के करिश्मे की शुरुआत थी अपने अगले ओवर में हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान की पारी के हीरो रहे मोहम्मद रिजवान को भी बाउंड्री पर खड़े आवेश खान के हाथों कैच करवा पाकिस्तान की बल्लेबाजी की कमर तोड़ कर रख दी उनके आउट होने पर बल्लेबाजी पर उतरे खुश्दिल शाह भी उनकी गेंदबाजी को समझ नहीं पाए और बाउंड्री निकालने के चक्कर में रविंद्र जडेजा को कैच थमा बैठे.उनकी इस खौफनाक गेंदबाजी से भारतीय दर्शक झूमते नजर आ रहे थे तो वहीं पाकिस्तान के तो पैरों तले जमीन खिसक गई थी .

Indian players celebrate the dismissal of Pakistan's Fakhar Zaman during the Asia Cup Twenty20 international cricket Group A match between India and...

 

भुवनेश्वर और अर्शदीप के जलवे –

भारतीय गेंदबाज अब पूरी तरह से भाग पाकिस्तानी बैटिंग लाइन अप पर हावी हो चुके थे और एक बार फिर गेंदबाजी पर उतरे भुवनेश्वर कुमार ने अपना जलवा दिखाते हुए 150 छक्के मारने का दावा करने वाले बल्लेबाज आसिफ अली को बिना कोई छक्का जड़े वापस भेज दिया था .अब तक भारत की तरफ से लगभग हर एक गेंदबाज विकेट ले चुका था लेकिन भारत की तरफ से पहली बार खेलने उतरे अर्शदीप सिंह अभी विकेटलेस थे लेकिन अपने 18 वें ओवर में बल्लेबाज मोहम्मद नवाज को विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक के हाथों कैच करवा उन्होंने अपने करियर के किसी बड़े टूर्नामेंट में पहला विकेट लिया.

India's Bhuvneshwar Kumar unsuccessfully appeals for a LBW against Pakistan's Mohammad Rizwan during the Asia Cup Twenty20 international cricket...

भुवनेश्वर का कहर –

अंत में पारी का 19वां ओवर करने आए भुवनेश्वर कुमार ने 2 गेंदों पर लगातार दो विकेट चटका कर पाकिस्तान की पारी को समेटने का काम किया .उनका आखिरी विकेट अर्शदीप सिंह को मिला.पाकिस्तान ने मात्र अपनी पारी में 147 रन बनाए .भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट भुवनेश्वर कुमार ने प्राप्त किए उन्होंने चार पाकिस्तानी बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई.

India's KL Rahul leaves the field after being bowled out by Pakistan's Naseem Shah during the Asia Cup Twenty20 international cricket Group A match...

भारत की खराब शुरुआत

भारत की तरफ से पारी की शुरुआत भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने उप कप्तान केएल राहुल के साथ की पाकिस्तान की तरफ से debutant नसीम शाह गेंदबाजी की शुरुआत करने उतरे और अपनी दूसरी उज्जैन पर उन्होंने भारतीयों के चेहरे की मुस्कान को छीन ते हुए राहुल को क्लीन बोल्ड कर दिया .उनकी इस गेंद पर किसी को भरोसा नहीं हो रहा था .

India's Virat Kohli plays a shot during the Asia Cup Twenty20 international cricket Group A match between India and Pakistan at the Dubai...

जीवनदान के बाद विराट का कहर –

राहुल के होने पर किंग कोहली मैदान पर उतर चुके थे .लेकिन पहली ही गेंद विराट कोहली के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर हवा में चली गई लेकिन स्लिप में खड़े फील्डर ने विराट कोहली का कैच छोड़ उन्हें एक जीवनदान प्रदान किया . जब गेंद हवा में थी तो हर भारतीय की सांसें थम गई थी लेकिन कैच छूटने पर सभी भारतीयों ने चैन की सांस ली और विराट कोहली भी जीवनदान मिलने पर मुस्कुराते हुए नजर आए .

पाकिस्तानी गेंदबाजों की आग उगलती हुई गेंदे विराट कोहली को काफी परेशान कर रही थी और वह दबाव में नजर आ रहे थे लेकिन पारी के तीसरे हो बाद में विराट कोहली ने एक शॉर्ट गेंद पर मिड ऑन रीजन में शानदार चौका लगाकर अपने ऊपर से दबाव हटाकर पाकिस्तानी गेंदबाज पर डाल दिया था .विराट कोहली अब अपने आक्रामक रूप में आ चुके थे उन्होंने हर एक रोग की एक गेंद पर विकेट के पीछे इतना शानदार छक्का ज्यादा जिसे देखकर पाकिस्तानी टीम के पसीने छूट गए .विराट यहीं पर शांत नहीं हुए और पावर प्ले के अंतिम ओवर में अपने पसंदीदा एरिया मिडॉन के ऊपर से एक और चौका जा पाकिस्तानी खेमे में तहलका मचा दिया .

India's captain Rohit Sharma leaves the field after being dismissed during the Asia Cup Twenty20 international cricket Group A match between India...

रोहित और विराट का विकेट –

विराट और रोहित काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन जिन बाजी करने आए हैं मोहम्मद नवाज ने रोहित शर्मा को कैच आउट कर भारतीय फैंस और डगआउट में तहलका मचा दिया था .रोहित शर्मा के आउट होने के बाद सभी को हैरान करते हुए सर रविंद्र जडेजा मैदान पर आ चुके थे अब इन दोनों के ऊपर भारतीय पारी को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी थी लेकिन अगले ओवर में एक बार फिर गेंदबाजी करने आए मोहम्मद नवाज ने मैदान में मौजूद हर एक भारतीय की धड़कनों को लगभग रोकते हुए विराट कोहली को आउट कर दिया था या देखकर स्टेडियम में सन्नाटा छा गया.

India's Ravindra Jadeja plays a shot during the Asia Cup Twenty20 international cricket Group A match between India and Pakistan at the Dubai...

जडेजा की तूफानी बल्लेबाजी –

विराट के वापस जाने के बाद सूर्य कुमार यादव मैदान परआते हैं लेकिन दूसरी तरफ खडे रविंद्र जडेजा , मोहम्मद नवाज की आखिरी गेंद पर बिल्कुल सामने एक छक्का लगाकर भारतीयों में एक बार फिर से उम्मीद की किरण जगा देते हैं .सूर्यकुमार यादव और रविंद्र जडेजा बेहद संबंध कल लेकिन तूफानी तरीके से भारतीय पारी को आगे बढ़ाने शुरू कर देते हैं .दोनों बल्लेबाज मैदान पर पूरी तरह से सेट हो चुके थे .
ऐसे में बाबर आजम डेब्युटेंट नसीम शाह को एक बार फिर से गेंद थमा देते हैं और नसीम शाह एक बार फिर से भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को क्लीन बोल्ड कर पूरे भारतवर्ष में तहलका मचा देते हैं.

India's Ravindra Jadeja and Hardik Pandya take a run during the Asia Cup Twenty20 international cricket Group A match between India and Pakistan at...

हार्दिक और जडेजा का तूफान –

सूर्या के आउट होने पर हार्दिक पांड्या मैदान पर आते हैं और अपनी दूसरी ही गेंद पर चौका जड़कर अपनी खतरनाक फॉर्म से पाकिस्तान को रूबरू करवाते हैं .अब मैच अपने रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका था भारत को जीत के लिए 3 ओवरों में 32 रनों की जरूरत थी .रविंद्र जडेजा ने 18 वेंओवर की पहली गेद पर एक बेहद खतरनाक चौका तो वहीं इस ओवर की आखिरी गेंद पर ब्लैक स्क्रीन के ऊपर से ऐसा शानदार छक्का जड़ा इसे देखकर पाकिस्तानी खेमा दहशत में आ गया .जड़ेजा और हार्दिक ने भारतीय टीम को जीत के बेहद करीब पहुंचा दिया था.

India's Hardik Pandya hits a boundary to win the Asia Cup Twenty20 international cricket Group A match between India and Pakistan at the Dubai...

हार्दिक ने छक्का लगाकर लिया पाक से बदला –

भारतीय टीम को आखिरी ओवर में 7 रनों की जरूरत थी और हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने एक खतरनाक छक्का जड़ महेंद्र सिंह धोनी के अंदाज में भारतीय टीम को इस ऐतिहासिक मुकाबले में विजय दिलाई और हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here