IND VS PAK LIVE :भुवनेश्वर,हार्दिक के आगे पाकिस्तान ने टेके घुटने,147 पर पूरी टीम सिमटी

0
1925

भारत और पाकिस्तान के इस रोंगटे खड़े कर देने वाले मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है जिसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर अपने विपक्षी पाकिस्तान को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया .पाकिस्तान की तरफ से भारत के के लिए सबसे बड़ी चुनौती मोहम्मद रिजवान .और बाबर आजम मैदान पर आ चुके थे..

Image

बाल बाल बचे रिजवान –

भारत की तरफ से गेंदबाजी की शुरुआत भुवनेश्वर कुमार ने करी और उनकी लहरातीगेंदों के आगे पाकिस्तान के दोनों बल्लेबाज गिरते पड़ते नजर आए . भुवनेश्वर ने अपने पहले ही ओवर में रिजवान हो लगभग चलता ही कर दिया था लेकिन DRS ने उन्हें एक नया जीवनदान दे दिया

भुवनेश्वर ने दिलाई पहली सफलता –

लेकिन जब भुवनेश्वर भुवनेश्वर कुमार पारी का तीसरा ओवर लेकर आते हैं तब उन्होंने अपनी एक खौफनाक गेंद से बाबर को डराकर बैकफुट पर धकेल उन्हें हार्दिक पांड्या के हाथों कैच करवा पाकिस्तानी फैंस के चेहरों की मुस्कान को छीन लिया .अब बल्लेबाजी के लिए फखर ज़मान मैदान पर उतरते हैं उन्होंने आते ही अपने आक्रामक तेवर भारतीय खेमे को दिखाने शुरू कर दिए और अर्शदीप सिंह की बाहर जाती हुई गेंद पर शानदार चौका लगा दिया .वह हर एक गेंद पर बाउंड्री का प्रयास कर रहे थे उन्होंने अगले ओवर में गेंदबाजी करने आए हार्दिक पांड्या को भी एक चौका जड़कर भारतीय खेमे को परेशान करना शुरू कर दिया .

आवेश का करिश्माई ओवर

पावर प्ले का अंतिम ओवर लेकर आवेश खान जब मैदान पर आते हैं तो उनकी दूसरी ही गेंद पर मोहम्मद रिजवान ने एक करिश्माई छक्का जडकर मैदान पर मौजूद हर किसी को हैरान कर दियाऔर फिर अगली ही गेंद पर तूफानी चौका जड भारतीय खेमे में सनसनी मचा दी .लेकिन आवेश खान ने पावरप्ले के अंतिम गेंद पर वापसी करते हुए फखर ज़मान को विकेट के पीछे दिनेश कार्तिक के हाथों कैच आउट करवा पाकिस्तान की टीम को दूसरा झटका दे दिया था .

जिसके बाद बल्लेबाजी पर उतरे इफ्तिखर अहमद ने उतरते ही अपने खतरनाक तेवर भारतीय गेंदबाजों को दिखाने शुरू कर दिए और एक के बाद एक कई तूफानी बाउंड्री लगाकर तहलका मचा दिया इफ्तिखार अहमद खतरनाक टच में न जर आ रहे थे .

हार्दिक का तूफान –

पारी का 13 वां ओवर लेकर हार्दिक पांड्या मैदान पर आते हैं और खतरनाक दिख रहे इफ्तिखार अहमद को अपनी खतरनाक गेंद से कैच करा वापस पवेलियन भेज देते हैं .
लेकिन तभी मैच का वह लम्हा आता है जिसने पूरे पाकिस्तान की बोलती बंद कर दी दरअसल यह तो हार्दिक के करिश्मे की शुरुआत थी अपने अगले ओवर में हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान की पारी के हीरो रहे मोहम्मद रिजवान को भी बाउंड्री पर खड़े आवेश खान के हाथों कैच करवा पाकिस्तान की बल्लेबाजी की कमर तोड़ कर रख दी उनके आउट होने पर बल्लेबाजी पर उतरे खुश्दिल शाह भी उनकी गेंदबाजी को समझ नहीं पाए और बाउंड्री निकालने के चक्कर में रविंद्र जडेजा को कैच थमा बैठे.उनकी इस खौफनाक गेंदबाजी से भारतीय दर्शक झूमते नजर आ रहे थे तो वहीं पाकिस्तान के तो पैरों तले जमीन खिसक गई थी .

भारतीय गेंदबाज अब पूरी तरह से भाग पाकिस्तानी बैटिंग लाइन अप पर हावी हो चुके थे और एक बार फिर गेंदबाजी पर उतरे भुवनेश्वर कुमार ने अपना जलवा दिखाते हुए 150 छक्के मारने का दावा करने वाले बल्लेबाज आसिफ अली को बिना कोई छक्का जड़े वापस भेज दिया था .अब तक भारत की तरफ से लगभग हर एक गेंदबाज विकेट ले चुका था लेकिन भारत की तरफ से पहली बार खेलने उतरे अर्शदीप सिंह अभी विकेटलेस थे लेकिन अपने 18 वें ओवर में बल्लेबाज मोहम्मद नवाज को विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक के हाथों कैच करवा उन्होंने अपने करियर के किसी बड़े टूर्नामेंट में पहला विकेट लिया .

भुवनेश्वर और अर्शदीप ने किया पाक की पारी का अंत –

अंत में पारी का 19वां ओवर करने आए भुवनेश्वर कुमार ने 2 गेंदों पर लगातार दो विकेट चटका कर पाकिस्तान की पारी को समेटने का काम किया .उनका आखिरी विकेट अर्शदीप सिंह को मिला.पाकिस्तान ने मात्र अपनी पारी में 147 रन बनाए .भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट भुवनेश्वर कुमार ने प्राप्त किए उन्होंने चार पाकिस्तानी बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई .

इस मैच में विराट कोहली अपना 100 वां T ट्वेंटी मैच खेलने उतर रहे हैं .जिसमे विराट कोहली एक ऐसा रिकॉर्ड हासिल कर लेंगे जो उनसे पहले केवल एक खिलाड़ी के नाम है इस मैच में उतरते ही विराट कोहली तीनों फॉर्मेट में 100 मैच खेलने वाले दुनिया के एकमात्र दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे .

उनके इस बेहद यादगार मैच के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें बधाई दी है बात करे भारतीय कप्तान की तो वह भी इस मैच में मात्र 11 रन बनाते ही न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल को पीछे छोड़कर T20 क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे .

भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन 

रोहित शर्मा , के एल राहुल , विराट कोहली , सूर्यकुमार यादव , दिनेश कार्तिक,हार्दिक पांड्या , रविंद्र जड़ेजा , यूज़वेंद्र चहल ,भुवनेश्वर कुमार , आवेश खान ,अर्शदीप सिंह

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन 

बाबर आजम , मोहम्मद रिजवान , फखर ज़मान , आसिफ अली , खुश्दिल शाह, इफ्तिखार अहमद , शादाब खान , मोहम्मद नवाज, हैरीश रॉफ, नसीम शाह , शाहनवाज धानी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here