IND VS PAK LIVE : जडेजा,आवेस की जगह इन दो खिलाड़ियों को मिलेगा मौका,लाइव स्ट्रीमिंग से लेकर प्लेइंग 11 जानिए सबकुछ

0
1912

पाकिस्तान के खिलाफ महा-मुकाबले से पहले टीम इंडिया की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही है। पहले स्टार ऑल राउंडर Ravindra Jadeja घुटने की चोट से पूरे एशिया कप से बाहर हो गए और अब टीम के तीसरे तेज गेंदबाज आवेश खान के unfit होने की खबर से भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का सिरदर्द और भी बढ़ा दिया है। क्यूंकि अब भारतीय टीम मैनेजमेंट को पाकिस्तान के खिलाफ एक बड़े मुकाबले से पहले अपनी प्लेइंग इलेवन में काफी बदलाव करने की जरूरत पड़ सकती है। ऐसे में दोस्तों इंजरी की खबर आने के बाद अब कैसी दिख सकती है, भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन की तस्वीर और क्या रहने वाली है भारत और पाकिस्तान के मुकाबले के लिए लाइव अपडेट यह सब जानने के लिए देखिए हमारे रिपोर्ट..

Indian players huddle before the start of the Asia Cup Twenty20 international cricket Group A match between India and Pakistan at the Dubai...

अभी दो सितंबर को हांगकांग और पाकिस्तान की टीम के बीच लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला खेला गया। जिसमें पाकिस्तान की टीम ने हांगकांग की टीम को बड़े अंतर से हराया। अब पाकिस्तान की टीम भी सुपर फॉर की टीमों में अपनी जगह पक्की कर चुकी है। सुपर 4 में भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और श्रीलंका टीम ने अपनी जगह बना ली है। अब भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच एक बार फिर से महा मुकाबला होने जा रहा है। आगे हम आपको बताते हैं यह महा मुकाबला कब और कहां खेला जाएगा?

भारत और पाकिस्तान के मैच के लिए समय और स्थान

अब आपको बता दे भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच मुकाबला रविवार 4 सितंबर को दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा आपको बता दें वैसे तो यही स्टेडियम काफी अच्छा है यहां पर अच्छे खासे रन बनते हैं लेकिन कई बार हमने यहां पर बड़ी बड़ी टीमों को कम स्कोर पर ऑल आउट होते हुए भी देखा है। यहां पर टॉस जीतकर गेंदबाजी करने वाली टीम का विनिंग परसेंटेज ज्यादा है यह मुकाबला भारतीय समय अनुसार 7:30 बजे से शुरू होगा।

लाइव स्ट्रीमिंग

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले का लाइव प्रसारण आपको स्टार स्पोर्ट के सभी नेटवर्क पर देखने को मिलेगा अगर आप अपने मोबाइल फोन में इस मुकाबले का मजा उठाना चाहते हैं तो आप डिजनी प्लस हॉटस्टार पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं इसके अलावा अगर आप इस मुकाबले का मजा फ्री में उठाना चाहते हैं तो आप डीडी स्पोर्ट के चैनल पर इस मुकाबले का लुफ्त फ्री में उठा सकते हैं

अगर इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम हार जाती है तो फिर उसको इस टूर्नामेंट में आगे बढ़ने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ सकती है। तो वहीं अगर भारतीय टीम इस मुकाबले में हार भी गई तो भी ज्यादा तकलीफ भारतीय टीम को नहीं होगी।

क्या हो सकती है प्लेइंग 11

सुपर four में पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत कर रही भारतीय टीम को एक बड़े मुकाबले से पहले दो खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन से बाहर मजबूरी में करना पड़ सकता है। जहां रविंद्र जडेजा पहले ही चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं ऐसे में इस मुकाबले में भारत को उनकी सेवाएं नहीं मिल पाएगी। वही एक नई खबर अब दुबई से सामने आ रही है जिसमें यह कहा जा रहा है कि टीम के तीसरे तेज गेंदबाज आवेश खान को वायरल फीवर हो चुका है। जिसके कारण उनका पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले में खेलना संदिग्ध लग रहा है। अब क्योंकि टीम इंडिया ने अब तक अपने स्क्वाड में कोई चौथा तेज गेंदबाज शामिल नहीं किया हुआ है।

ऐसे में देखने वाली बात होगी कि क्या टीम इंडिया आवेश खान की जगह पर अब किसी स्पिनर को शामिल करेगी या फिर टीम के साथ ट्रेवल कर रहे दीपक चाहर को प्रमुख स्क्वाड में जोड़ लिया जाएगा। कायदे से देखा जाए तो अभी तक जिस तरह से दुबई में हालात नजर आए हैं, टीम इंडिया को इस मुकाबले में तीसरे तेज गेंदबाज की जरूरत पड़ सकती है। आइए जानते हैं पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है, रोहित ब्रिगेड..

बता दे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल की जोड़ी पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते हैं। हालांकि अभी तक दोनों ही खिलाड़ियों का बल्ला इस टूर्नामेंट में उस हिसाब से नहीं बोला है। खासकर राहुल का बल्लेबाजी काफी ज्यादा डिफेंसिव दिखी है । ऐसे में उन्हें अब एक नए इंटेंट के साथ बल्लेबाजी करने की जरूरत होगी। दूसरी तरफ इस मुकाबले में भारतीय कप्तान से एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी।

वही तीन नंबर पर विराट कोहली नजर आएंगे। जो हांगकांग के खिलाफ एक अच्छी पारी खेलने के बाद बुलंद हौसलों के साथ पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में उतरेंगे। वहीं चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव का खेलना पक्का है, जो इस वक्त प्रचंड फॉर्म में चल रहे हैं। वही पांचवे पर हार्दिक पांड्या एक मुकाबले में आराम के बाद वापसी करेंगे और एक ऑलराउंडर की हैसियत से अपनी भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे । वही इसके बाद विकेटकीपर के लिए दिनेश कार्तिक को प्लेइंग इलेवन में बरकरार रखा जाएगा। हालांकि कई लोगों का मानना है कि जडेजा के बाहर होने से टीम को मिडिल ऑर्डर में एक बाएं हाथ के बल्लेबाज की जरूरत होगी।

जिसके लिए ऋषभ पंत एक बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं। लेकिन टीम मैनेजमेंट ने जडेजा की जगह अक्षर पटेल को रिप्लेसमेंट के रूप में जोड़ा है। बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी भी करना जानते हैं और उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल कर अगर जरूरत पड़े, तो टीम उन्हें भी बल्लेबाजी के लिए ऊपर प्रमोट कर सकती है। लेकिन अब गेंदबाजी विभाग में आवेश खान को fever होने के बाद देखना दिलचस्प होगाकि क्या उनकी जगह टीम में एक अतिरिक्त स्पिनर को जोड़ा जाएगा या फिर दीपक चाहर को प्रमुख टीम में शामिल कर उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाता है वही भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह का खेलना पक्का है जबकि यूज़वेंद्र चहल स्पिन गेंदबाजी आक्रमण कर नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here