Ind vs Sa, नॉर्खिया ने सिर में मारी गेंद फिर गायकवाड़ ने ऐसे दिया मुँह तोड़ जवाब

0
854

Ind vs Sa, नॉर्खिया ने सिर में मारी गेंद फिर गायकवाड़ ने ऐसे दिया मुँह तोड़ जवाब

दुनिया के खतरनाक गेंदबाजों में से एक एनरिक Nortje ने एक ऐसी जानलेवा गेंद डाली जिस पर बल्लेबाजी कर रहे ऋतुराज गायकवाड के साथ एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया और इसके बाद वापसी करते हुए उन्होंने Nortje के साथ जो किया उसे शायद यह गेंदबाज जिंदगी भर नहीं भूल पाएगा आखिर हादसे का शिकार होने के बाद ऋतुराज गायकवाड ने अपने बल्ले से तबाही मचाते हुए ऐसा क्या कर डाला जिस पर इस वक्त पूरी दुनिया उनके बल्लेबाजी की कायल हो गई है.

भारतीय टीम की नए नवेले कप्तान ऋषभ पंत तीसरे मुकाबले में भी टॉस जीतने में नाकाम रहे जब सिक्का उछला तब गिरा साउथ अफ्रीका के कैप्टन तेंबा बाउमा के पक्ष में और उन्होंने एक बार फिर से पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया शायद अफ्रीका के कैप्टन को भी इस बात का जरा सा अंदाजा नहीं होगा कि आज मैदान पर क्या होने वाला है दरअसल आपको बता दें कि जब पारी की शुरुआत हुई तब ओपनिंग करने आए दोनों ही बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड और इशान किशन ने एक सदी हुई शुरुआत की दोनों ही बल्लेबाज बेहतरीन इंटेंट में नजर आ रहे थे शुरुआत के 4 ओवरों में टीम इंडिया का स्कोर 28 रन था और यहां से भारत में अपना एक भी विकेट नहीं कब आया था ऐसे में अब जरूरत थी की पारी को और भी तेजी से आगे बढ़ाया जाए.

इसकी जिम्मेदारी उठाई ऋतुराज गायकवाड ने 5 ओवर में गेंदबाजी करने आए दुनिया के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों में से एक एनरिक Nortje जिनकी गति के आगे बड़े बड़े बल्लेबाज खौफ खाते हैं लेकिन खतरनाक इंटेंट में बल्लेबाजी कर रहे गायकवाड उनसे कहा डरने वाले थे उन्होंने Nortje की पहली दो गेंदों पर दो खूबसूरत चौके लगाए इसके बाद आती है वह जानलेवा गेंद जिस पर यह बल्लेबाज बाल-बाल बच गया बता दें कि लगभग 150 की गति से डाली हुई शॉर्ट गेंद पर गायकवाड अपर कट लगाना चाहते थे लेकिन गेंद उनके बल्ले का हल्का सा किनारा लेते हुए हेलमेट पर जा लगी और गायकवाड जमीन पर गिर गए एक पल के लिए पूरे स्टेडियम में सन्नाटा सा छा गया लेकिन जैसे ही गायकवाड उठे दर्शकों में एक बार फिर से उत्साह आ गया बता दें कि जिस गेंद पर गायकवाड घायल हुए थे वह गेंद भी चौके के लिए चली गई थी.

इसके बाद फिर क्या था उनकी अगली दो गेंदों पर भी ताबड़तोड़ दो चौके लगाकर उन्होंने एनरिक Nortje की धज्जियां उड़ा कर रख दी विश्व के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों में से एक इस गेंदबाज की 6 गेंदों पर पांच चौके लगाकर गायकवाड ने यह बता दिया कि आने वाले समय में वह भारतीय टीम के स्टार होने वाले हैं तो दोस्तों आपको क्या लगता है साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही T20 सीरीज में कौन सा बल्लेबाज ज्यादा रन बनाएगा इशान किशन या फिर ऋतुराज गायकवाड अपनी राय नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताइएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here