IND VS SA : अफ्रीका के खिलाफ चमके विराट के दो चहेते,सिराज ने मचाया गर्दा तो सहबाज़ ने पहले ही मैच में लूटी महफ़िल

0
2174

विराट कोहली के 2 सबसे खतरनाक खिलाड़ी शहबाज अहमद और मोहम्मद सिराज ने कराई ऐसी खतरनाक गेंदबाजी पलट दिया पूरा मैच । उनके खतरनाक प्रदर्शन के बारे मैं जानने के लिए देखिए हमारी है रिपोर्ट…

Image

दूसरे वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी अफ्रीकाई टीम | मोहम्मद सिराज आज शुरुआत से ही खतरनाक मूड में नजर आ रहे थे उन्होंने क्विंटन डिकॉक को अपना पहला शिकार बनाया।उनकी तेज रफ्तार के आगे डिकॉक ने पूरी तरह से अपने घुटने टेक दिए वह गेंद इतनी खतरनाक थी कि डिकॉक का बल्ला भी पूरी तरह से नहीं उठ पाया था और उनकी घातक गेंद ने बैट का भीतरी किनारा लेकर क्विंटन डी कॉक के तीनों विकेट उड़ा दिए । अफ्रीकी टीम को शुरुआत में ही एक करारा झटका लग गया था पहला विकेट जल्दी जाने के बाद अफ्रीकी टीम ने रनों की रफ्तार को बढ़ाना चाहा लेकिन शहबाज अहमद एक छोर से लगातार दोनों बल्लेबाजों को बांधे हुए थे। उन्हें हाथ खोलने का बिल्कुल भी मौका नहीं मिल रहा था । शहबाज अहमद का लंबा इंतजार आखिरकार खत्म हुआ

पावर प्ले का आखिरी ओवर कर रहे शहबाज ने अपनी फिरकी के जाल में खतरनाक जानेमन मलान को फंसा लिया । गेंद उनके पैड पर जा लगी । इस लम्हे ने भारतीय टीम में जोश की लहर दौड़ा दी बाउंड्री मैं खड़े शिखर धवन से लेकर विकेटकीपर तक हर किसी ने जोरदार अपील की , लेकिन ग्राउंड अंपायर ने भारतीय टीम के आत्मविश्वास को नकार दिया। यह भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका हो सकता था । ।कप्तान शिखर धवन ने अपने गेंदबाज और साथियों पर भरोसा जताते हुए उसे रिव्यू किया।थर्ड अंपायर ने जानेमन मलान को आउट करार देकर शहबाज अहमद के नाम उनकी पहली सफलता करा दी। शहबाज के लिए यह ड्रीम डेब्यू साबित हुआ था l

इस विकेट के साथ ही अफ्रीका की टीम के महज 40 रनों पर दो बड़े बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे।यह भारतीय टीम के लिए शानदार शुरुआत थी। भारतीय गेंदबाजों का कहर यहीं नहीं थमा नहीं थाम ।मोहम्मद सिराज ने एक बार फिर अपनी खतरनाक पेश और स्विग का जलवा दिखाते हुए 74 रनों के स्कोर पर खेल रहे रीजा हेंडरिक्स को डेब्यूटांट शाहबाज अहमद के हाथों कैच आउट करा अफ्रीकी टीम की धज्जियां उड़ा दी।इन दोनों की बदौलत भारतीय टीम ने इस मैच में मजबूत पकड़ बना ली है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here