IND VS SA : अफ्रीका के खिलाफ राहुल बाहर पंत करेंगे ओपनिंग!जानिए क्या होगी भारत की प्लेइंग 11?

0
2274

सुपर संडे को वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का होने वाला है असल इम्तेहान.. जहां पर ग्रुप 2 की दो बड़ी टीमों के बीच होगी एक जबरदस्त भिड़न्त, रोहित ब्रिगेड के सामने होगी इस वर्ल्ड कप की डार्क हॉर्स कहीं जा रही साउथ अफ्रीका, जिनकी शुरुआत भी अबतक टूर्नामेंट में रही है दमदार, हालांकि अफ्रीका का एक जीता हुआ मुकाबला चढ़ गया बारिश की भेट जबकि दूसरे में प्रोटीयाज ने किया बंग्लादेश का सफाया.. ऐसे में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को अपने बेस्ट 11 को शामिल करने की रहेगी बड़ी सिरदर्दी, जहां पर टीम management को लेनी पड़ सकती है एक बड़ी कॉल और जीत के बावजूद टीम के playing 11 में किया जा सकता है एक बड़ा और अहम बदलाव… तो आखिर South अफ़्रीका से निपटने और जीत की लय बरकरार रखने के लिए किन 11 players के साथ मैदान पर सकते हैं kaptan रोहित.. क्या हो सकती है साउथ अफ्रीका वाले मुकाबले के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन यह सब जानने के लिए देखिए हमारी ये रिपोर्ट…

T20 वर्ल्ड कप 2022 में फिलहाल भारतीय टीम काफी बेहतर स्थिति में najar आ रही है.. टीम इंडिया ने पाकिस्तान और नीदरलैंड के खिलाफ लगातार दो मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में प्रोग्रेस करने के लिए अपनी स्थिति मजबूत कर ली है.. लेकिन इन दो जीतों के बावजूद कुछ कमियां अभी भी टीम इंडिया में मौजूद है जिसका निपटारा जल्द से जल्द कर लेने की जरूरत होगी, क्यूंकि यह चूक भारत को आने वाले बड़े मुकाबलों में भारी पड़ सकती है.. टीम इंडिया के लिए ओपनिंग काफी बड़ा चिंता का सबब बन चुका है.. पाकिस्तान के खिलाफ जहां रोहित राहुल दोनों फ्लॉप हुए थे वहीं पर नीदरलैंड्स के against भी सिर्फ रोहित का बल्ला ही चला था…उसमें भी भारतीय कप्तान उस अंदाज में रन नहीं कर पा रहे थे जिसके लिए लोग उन्हें जानते है… वही kl rahul तो बिल्कुल ही ऑफ track लग रहे हैं और उनका खराब फॉर्म टीम पर भारी पड़ता हुआ नजर आ रहा है.. ऐसे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ kaptan रोहित और हेड कोच राहुल dravid मिलकर राहुल की जगह ऋषभ पंत को टॉप order में आजमाने का एक विचार कर सकते हैं… हांलांकि सिर्फ दो मुकाबलों के बाद शायद ही यह बड़ी कॉल ली जाएगी लेकिन राहुल को बाहर कर ऋषभ पंत को मौका देना एक बुरा विकल्प नहीं होगा..

इसके अलावा 30 October को साउथ अफ्रीका के खिलाफ शायद ही कोई और बदलाव होते हुए दिखे.. ऐसे में अगले मुकाबले में टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा और शायद से केएल राहुल ही सलामी बल्लेबाज की भूमिका में नजर आएंगे.. लेकिन राहुल के लिए यह एक आखरी मौका होगा अगर अफ्रीका के खिलाफ भी उनका बल्ला नहीं चला फिर ओपनिंग में आगे बदलाव होते हुए जरूर दिखेगा.. वही रोहित शर्मा से भी एक अच्छी पारी की उम्मीद होगी.. जबकि विराट कोहली का फॉर्म भारत के लिए एक बड़ी खुशखबरी है जिस अंदाज में कोहली ने अब तक इस वर्ल्ड कप में खेला है उसने करोड़ों भारतीय फैंस की उम्मीदों को जिंदा कर दिया है और अब हर कोई टीम इंडिया से वर्ल्ड कप जीतने की उम्मीद लगा रहा है.. वही इसके बाद सूर्यकुमार यादव जिन्हें इस बैटिंग लाइन अप में टीम का x फैक्टर माना जा रहा है, अफ्रीकी गेंदबाजों की लाइन और लेंथ खराब करने में suryaa मिडल ऑर्डर में एक अहम किरदार निभा सकते हैं..

इसके अलावा हार्दिक पांड्या से एक ऑलराउंड प्रदर्शन की उम्मीद होगी और दिनेश कार्तिक के लिए भी अब बतौर finisher अपनी यूटिलिटी साबित करने का समय आ गया है.. वही पर अक्सर पटेल की भी बॉल और bat दोनों से बेहतर करने की कोशिश होगी.. इसके बाद टीम इंडिया के गेंदबाजों ने अबतक काफी बेहतरीन काम किया है, अर्शदीप, bhuvi और शमी की तिकड़ी लाजवाब प्रदर्शन कर रही है, जबकि अश्विन ने भी अब तक किफायती गेंदबाजी करी है और नीदरलैंड के खिलाफ middle ओवर्स में विकेट चटका कर दी थी ऐसे में भारत अपने विजई अभियान को अफ्रीका के खिलाफ जारी रखने की पूरी कोशिश करेगा और दो बेहतरीन टीमों के बीच एक जबरदस्त टक्कर होने की पूरी उम्मीद की जा रही है…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here