IND VS SA : ऐसा करने वाले इकलौते भारतीय बने सूर्या,तूफानी पारी खेल रोहित,कोहली को छोड़ा पीछे,बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

0
1931

ना चले कोहली ना चले राहुल ना चले रोहित लेकिन अकेले सूर्या ने अफ्रीका के खिलाफ कर दिया ऐसा कारनामा जिसका पूरा देश कर रहा है सलाम आपको इस वीडियो में बताएंगे कि सूर्या ने वह कौन सा रिकॉर्ड अफ्रीका के खिलाफ बनाया है जिसकी हर जगह चर्चा हो रही है.

India's Suryakumar Yadav plays a shot during the ICC men's Twenty20 World Cup 2022 cricket match between India and South Africa at the Perth Stadium...

पर्थ की उछाल में जहां पूरी तरह से बिखर गया टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर वहां पर अकेला आखिर तक लड़ता रहा टीम इंडिया का इकलौता योद्धा जिसका नाम है Suryakumar yadav वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले इस खिलाड़ी को टीम इंडिया का एक्सफेक्टर माना जा रहा था और इस होनहार खिलाड़ी ने एकबार फिर मैदान पर अपने क्लास का लोहा मनवा दिया है. जिस pitch पर रोहित विराट राहुल हार्दिक कार्तिक किसी का भी बल्ला नहीं चला वहां पर अकेले अंत तक सूर्यकुमार यादव ने भारतीय टीम के लिए मोर्चा संभाले रखा और एक ऐसी पारी खेल दी जिसने इतिहास रच दिया.

T20 वर्ल्ड कप के 1 बड़े मुकाबले में भारत और साउथ अफ्रीका के दरमियान पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन अफ्रीकी गेंदबाजों के मंसूबे कुछ और ही थे, केएल राहुल रोहित शर्मा विराट कोहली दीपक हुड्डा और हार्दिक पांड्या यह सारे नाम एक दूसरे के पीछे पवेलियन की राह चलते बने.और टीम इंडिया की हालत इतनी पतली हो गई कि 50 रनों से पहले आधी भारतीय टीम पवेलियन लौट गई, और तब हर किसी को यही लगा कि टीम इंडिया के लिए यहां से 20 ओवर खेलना भी मुश्किल हो जाएगा पर यही पर इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का x factor सूर्यकुमार यादव ने बताया कि क्यूँ इतने महीनों से हर कोई उन्हें इस भारतीय लाइन अपने सबसे खतरनाक खिलाड़ी मानकर चल रहा था.

जहां बड़े-बड़े धुरंधरों ने पर्थ की उछाल के आगे अपने घुटने टेक दिए वहाँ पर सूर्यकुमार यादव ने अकेले दम पर भारतीय टीम कि ना केवल नैया पार लगाई बल्कि आखिर तक खड़े रहकर टीम को एक सम्मानजनक स्थिति में भी पहुंचा दिया… सबसे पहले सूर्या ने कार्तिक के साथ मिलकर टीम को 15 ओवर में 100 रनों का आंकड़ा प्राप्त कराया.. इसमें भी अकेले ने 30 गेंदों में सूर्या ने 50 रन जड़ दिए. दूसरे एंड पर दिनेश कार्तिक ने इतना स्ट्रगल किया की 15 गेंदों का सामना करने के बाद कार्तिक केवल 6 रनों का योगदान देकर पवेलियन चलते बने. बावजूद इसके सूर्यकुमार यादव चलते रहे और उन्होंने एक ऐसी यादगार पारी खेली जिसने सभी फैंस का दिल जीत लिया.

एक शानदार अर्धशतक ठोक सूर्यकुमार 1 साल में सर्वाधिक 50 प्लस का स्कोर खड़ा करने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए. इसके अलावा 1 साल में 50 से अधिक छक्का लगाने का करिश्मा भी सूर्या ने अपने नाम करने में कामयाबी हासिल कर ली है. 40 गेंदों में छह चौके और और 3 छक्के और 68 रनों की एक शानदार पारी के चलते टीम इंडिया ने किसी तरह 20 ओवरों में 130 रनों का आंकड़ा पार किया और अपने आप को एक सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here