IND VS SA : पंत या राहुल में कौन करेगा ओपनिंग,कोच ने दे दिया जवाब,जानिए क्या होगी प्लेइंग 11?

0
2270

भारतीय क्रिकेट टीम ने 2022 T20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया है । उसने अब तक पाकिस्तान और नीदरलैंड के खिलाफ अपने दोनों मैच जीते हैं ।भारतीय टीम को अपना तीसरा मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ 30 अक्टूबर को खेलना है । भारतीय टीम इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी । इससे पहले टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई सवालों के जवाब दिए।

केएल राहुल जाएंगे टीम से बाहर!

साउथ अफ्रीका के खिलाफ केएल राहुल और ऋषभ पंत में से किसे मौका दिया जाएगा । इस सवाल पर टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने कहा, – “ओपनिंग जोड़ी को लेकर फिलहाल किसी तरह का बदलाव नहीं होने जा रहा है. हम केएल राहुल की जगह ऋषभ पंत को प्लेइंग 11 में नहीं लाने वाले हैं ।दो खराब मैच देखकर हम कोई भी फैसला नहीं करने वाले । राहुल ही पर्थ में खेलेंगे “उन्होंने साथ ही कहा कि पंत को टीम ने तैयार रहने के लिए कहा है और मौका जल्द दिया जाएगा ।

अभी तक निश्चित नहीं है प्लेइंग इलेवन

विक्रम राठौर ने बताया है कि अभी भारत की कोई भी प्लेइंग इलेवन निश्चित नहीं की गई है क्योंकि अभी तक किसी ने भी पर्थ की पिच को नहीं देखा है । पर्थ की पिच में तेज गेंदबाजों के लिए बहुत मदद होती है । ऐसे में उन्होंने प्लेइंग 11 को लेकर बताया कि – “टीम पर्थ में प्रैक्टिस के लिए इसलिए आई थी ताकि परिस्थितियों को बेहतर तरीके से समझा जा सके ।हम सभी जानते हैं कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच काफी अहम है ”

बड़ा स्कोर खड़ा करना है लक्ष्य

विक्रम राठौर ने आगे कहा कि टीम इंडिया को अगर पहले बल्लेबाजी मिलती है तो उसका मकसद पर्थ में ज्यादा से ज्यादा रन बटोरना होगा ।बारिश एक बड़ा रोल निभा सकती है ऐसे में स्कोरबोर्ड पर अधिक से अधिक रन बनाना आपको एडवांटेज देता है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here