IND VS SA : रोहित ने दिलाई युवराज की याद गिरता रहा खून लेकिन नहीं छोड़ा मैदान

0
3396

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के साथ हुआ ऐसा हादसा जिसके बाद उन्हें जाना पड़ा मैदान से बाहर और ग्राउंड में मौजूद खिलाड़ियों से लेकर स्टेडियम में मौजूद फैंस सभी को हो गई थी बड़ी टेंशन… क्या था पूरा मामला और बीच मैच में कब हुआ यह वाक्या यह सब जानने के लिए देखिए हमारी यह रिपोर्ट….

दोस्तों साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे T20 मैच में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेहमान टीम को बुरी तरह से रौंदकर रख दिया जहां टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने पहले ओवर से लेकर 20 ओवर तक एक ही अप्रोच के साथ ताबड़तोड़ चौके और छक्कों की बरसात जारी रखी जिसके चलते टीम ने 20 ओवरों में बोर्ड पर 237 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया था… टीम इंडिया के टॉप 4 रोहित केएल विराट और सूर्या चारों ने काफी समय बाद एक साथ एक मुकाबले में अपनी बल्लेबाजी से दूसरी टीम को बिल्कुल ही बैकफुट पर ढकेल दिया जहां शुरुआत में राहुल ने 28 गेंदों में 57 रन ठोके तो वही रोहित ने 37 गेंदों में 43 बनाए इसके अलावा विराट ने 28 गेंदों में 49 रनों की शानदार पारी खेली लेकिन एक बार फिर इन सभी में सूर्यकुमार यादव ने अपनी बल्लेबाजी से पूरी महफिल लूट ली sky ने अपने प्रचंड फॉर्म को बरकरार रखा और 22 गेंदों में 277 की स्ट्राइक रेट से 61 Runs की धुआंधार पारी खेली…

जहां सारे रनों की बारिश कर रहे थे तो ऐसे में दिनेश कार्तिक की कहां पीछे रहने वाले थे उन्होंने भी आगे बहती गंगा में हाथ धो लिया टीम इंडिया के डेजिग्नेटिड फिनिशर ने 7 गेंदों में 242 के स्ट्राइक रेट से 17 रन जड़े.. और टीम इंडिया ने पहले 20 ओवरों में ही मुकाबले को लगभग अपने नाम कर लिया था… और इस पर आधिकारिक मुहर भारतीय गेंदबाजों ने पहले 6 ओवर में ही लगा दिया जब युवा अर्शदीप सिंह ने कप्तान bavuma और राइली Russo को खाता खोले बिना पवेलियन पहुंचाकर अफ्रीका को बिल्कुल ही पीछे धकेल दिया…किसी तरह markram और dekock ने 6 over में 45 रन निकाले लेकिन तबतक टीम इंडिया मुकाबले को लगभग अपने नाम कर ही चुके थे यहां से एक मात्र औपचारिकता बाकी थी ऊपर से 7वे over में अक्सर पटेल ने भी markram को आउट कर विकेट कॉलम में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई.. और 47 पर अफ्रीका को तीसरा झटका लगा..

हालांकि जब लगा कि टीम इंडिया यहां से एक बड़े अंतर से मुकाबले को अपने नाम कर सकती है dekock और मिलर की जोड़ी ने यहां से साहसी प्रयास किया… 47 पर 3 से इस जोड़ी ने सभी के प्रेडिक्शन को फेल करते हुए साउथ अफ्रीका को 200 रनों का आंकड़ा पार करवा दिया, dekock ने शानदार अर्धशतक लगाया तो वही Miller तो आज बेखौफ ही होकर खेल रहे थे…. इसी दौरान साउथ अफ्रीका की पारी में कुछ ऐसा दृश्य देखने को मिला जो वाकई हैरान करने वाला था दरअसल अफ्रीका की पारी के 11वें ओवर में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को गंभीर चोट लग गई…

हालांकि पहले किसी को समझ नहीं आई कि यह चोट लगी कैसे लेकिन जैसे ही रोहित ने अपने चेहरे को साफ किया… अचानक से उनके पास में मौजूद दिनेश कार्तिक ने उन्हें इशारा करते हुए बताया कि उनके चेहरे से खून निकल रही है… यह देखने के बाद भारतीय कप्तान फौरन ड्रेसिंग रूम की तरफ बढ़े और मैदान से बाहर चले गए… हालांकि फैंस की सांस में सांस तब आई जब कप्तान रोहित वापस ग्राउंड पर लौटे और इसके बाद टीम इंडिया को 20वें ओवर में जीत मिली…. हालांकि Miller ने 47 गेंदों में 106 रन की पारी खेल सभी का दिल जरूर जीता है लेकिन बावजूद इसके टीम इंडिया ने मुकाबले को 16 रनों से जीत कर एक मैच बाकी रहते सीरीज को 2-0 से अपने कब्जे में कर लिया है….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here