IND VS SA : लाइव मैच में हुई लड़ाई,अम्पायर से भीड़ गए सिराज और कप्तान धवन,देखिये क्या है पूरा मामला?

0
2152

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मुकाबला खेला जा रहा है जहां भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन मिलाजुला रहा लेकिन इसी मुकाबले के 48ve ओवर में एक ऐसा मोमेंट हुआ जिसने एक बार फिर से जेंटलमेन कहे जाने वाले क्रिकेट को हानि पहुंचाई है क्या है वह मामला उसे जानने के लिए हमारे इस रिपोर्ट में अंत तक बने रहिएगा…

दरअसल इस वक्त भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज चल रही है जहां पहला मैच साउथ अफ्रीका ने जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली दूसरे मैच में गेंदबाजों ने शुरुआत में अच्छी गेंदबाजी की फिर बल्लेबाजों ने कनबाई किया जहां एडन मार्क्रम ने 79 रनों की शानदार पारी खेली फिर इसी मैच में एक तगड़ा ड्रामा हुआ.

48ve ओवर की दूसरी गेंद पर मोहम्मद सिराज गेंदबाजी कर रहे थे और स्ट्राइक पर थे केशव महाराज उन्होंने गेंद को डिफेंड किया जिसे पकड़ा सिराज ने उधर नॉन स्ट्राइकर एंड पर डेविड मिलर खड़े थे जो की क्रीज से काफी आगे निकल आए थे इस पर सिराज ने चालाकी दिखाने की कोशिश की और बड़े चुपके से throw करना चाहा पर गेंद स्टंप की बजाए सीधे बाउंड्री की तरफ चली गई इस पर अंपायर ने बाई का चौका दे दिया लेकिन यह बात मोहम्मद सिराज और कप्तान धवन को रास ना आई.

मोहम्मद सिराज जहां अंपायर से बहस करते दिखाई दिए तो वही बाउंड्री से कप्तान धवन भी अंपायर के पास आए और पूछा कि उन्होंने चौका क्यों दिया उनका मानना था कि सिराज ने बस ऐसे ही throw किया था. अंपायर अपनी जगह सही थे लेकिन टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी उनके इस फैसले को मानने को तैयार नहीं थे. आपको बता दें खबर लिखे जाने तक साउथ अफ्रीका ने भारत के सामने 279 रनों का लक्ष्य रखा जहां मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा भारत की तरफ से 3 विकेट लिए आमिर खान को छोड़कर वाशिंगटन सुंदर शहबाज अहमद कुलदीप यादव और साबरी ठाकुर ने भी एक-एक सफलता ली.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here