IND VS SA : वर्ल्डकप में खेलना पक्का,डराया-धमकाया फिर बाउंसर डालकर पवेलियन का रास्ता दिखाया,देखिये सिराज की आग उगलती हुई गेंदबाज़ी

0
1915

पहले डराया धमकाया और फिर जानलेवा बाउंसर डालकर सिराज ने अफ्रीकी बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में मोहम्मद सिराज की आग उगलती हुई गेंदबाजी का जवाब किसी भी अफ्रीकी बल्लेबाजों के पास नहीं था कैसे सिराज ने केवल 2 ओवर में ही पूरा मैच पलट दिया…

दिल्ली के अरुण जेटली मैदान पर क्रिकेट दुनिया की दो खतरनाक टीमें फाइनल मुकाबले के लिए आपस में टक्कर ले रही थी जहां पर पिछले मुकाबले में हार के बाद बौखलाई साउथ अफ्रीका हम से बदला लेने के लिए पूरी तरीके से बेताब नजर आ रही थी लेकिन इस मैच में मोहम्मद सिराज तो जैसे बल्लेबाजों के लिए खौफ का दूसरा नाम बन कर मैदान पर उतरे इस वक्त पूरे क्रिकेट जगत में टी20 विश्व कप के लिए जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट का चर्चा हो रहा है और इसमें अपना नाम सबसे आगे रखने के लिए मोहम्मद सिराज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऐसा कारनामा कर दिया है जिसके बाद तो अब उनका चुना जाना लगभग पक्का हो गया है दरअसल अफ्रीकी बल्लेबाज जानेमन मलान इस मुकाबले में बेहद ही खतरनाक बल्लेबाजी कर रहे थे ऐसा लग रहा था कि मानो वह अर्धशतक ही नहीं बल्कि शतक भी लगा देंगे पर उनका सामना अब तक सिराज से नहीं हुआ था जब सिराज मलान को गेंद डालने आए तब इस बल्लेबाज ने चौका लगाते हुए अपने तेवर दिखाए.

और इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाका कर चुके मोहम्मद सिराज इस बात को कहां पर दास करने वाले थे इसके बाद खतरनाक वापसी करते हुए उन्होंने एक ऐसी बाउंसर डाली कि जानेमन मलान उस गेंद को समझ ही नहीं पाए जी हां उस जानलेवा बाउंसर पर मलान का डर साफ देखा जा सकता था फिर क्या था जैसे तैसे इस बल्लेबाज ने गेंद को संभालने की कोशिश की लेकिन बल्ले के ऊपरी हिस्से पर लगते हुए गेंद सीधे आवेश खान के हाथों में चली गई और सिराज ने बताया कि उन पर चौका लगाना उस बल्लेबाज को कितना भारी पड़ा जैसे शेर के मुंह में खून लग जाता है कुछ वैसे ही अब मोहम्मद सिराज भी नजर आने लगे थे जहां 1 विकेट लेने के बाद वह गेंदे नहीं बल्कि मैदान पर आग के गोले बरसा रहे थे उन्होंने पहले डरा धमका कर बाउंसर से जानेमन मलान को आउट किया था तो उसके बाद एक बार फिर से तेज रफ्तार से बहुत डालते हुए साउथ अफ्रीका के दूसरे बेहतरीन बल्लेबाज रेजा हेंड्रिक्स को भी कैच आउट करा दिया.

मोहम्मद सिराज की बाउंसर गेंदों का जवाब किसी भी साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों के पास नहीं था और अपने 5 ओवर के स्पेल में केवल 17 रन देकर मोहम्मद सिराज ने अब तक 2 विकेट ले लिए थे खतरनाक गेंदबाजी करते हुए इस गेंदबाज ने अफ्रीकी खेमे में दहशत का माहौल पैदा कर दिया था भारत के पहली सफलता वाशिंगटन सुंदर ने क्विंटन डिकॉक को आउट करके दिलाई थी लेकिन मुकाबले में जान तो मोहम्मद सिराज ने अपनी आग उगलती हुई गेंदबाजी से डाली सिराज ने कोहराम मचाया ही था कि उनके साथ अपना दूसरा ही मुकाबला खेल रहे शहबाज अहमद ने भी करिश्माई गेंदबाजी की और अपने तीसरे ही ओवर में अफ्रीका के डेंजर बल्लेबाज एडन मार्क्रम को विकेट के पीछे संजू सैमसंग के हाथों कैच आउट करा दिया और अफ्रीका 16 ओवरों के भीतर ही 43 रन पर अपने 4 विकेट गवां चुका था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here