IND VS SA : सुरवीर सूर्या ने अकेले लिया अफ्रीका से टक्कर,ठोंक दिए तूफानी 68,द्रविड़ रोहित कोहली ने ठोंका सलाम

0
1832

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बेहद ही कम समय में गेंदबाजों के लिए खौफ का दूसरा नाम बन चुके सूर्यकुमार यादव ने अफ्रीका के खिलाफ एक ऐसा करिश्मा कर दिया है जिसे दुनिया भर के क्रिकेट फैन कभी नहीं भूल पाएंगे दरअसल टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी कप्तान रोहित ने यही फैसला किया था कि वह इस मुकाबले में अपने बल्लेबाजों को टेस्ट करेंगे और इस टेस्ट में भारत का टॉप ऑर्डर पूरी तरीके से फेल हो गया जहां केवल 49 रन पर ही हमारे पांचों खतरनाक बल्लेबाज पवेलियन जा चुके थे राहुल रोहित कोहली दीपक हुड्डा हार्दिक पांड्या जैसे बल्लेबाज डगआउट में जाकर पछता रहे थे.

Suryakumar Yadav of India bats during the ICC Men's T20 World Cup match between India and South Africa at Perth Stadium on October 30, 2022 in Perth,...

सभी गम मना रहे थे कि अब इस मुकाबले में क्या होगा वहीं दूसरी तरफ अफ्रीकी टीम जश्न बना रही थी उन्हें लगाइए मुकाबला वह आसानी से जीत जाएंगे पर दोस्तों सूर्या नाम का एक खतरनाक बल्लेबाज अभी भी बीच मैदान पर बल्लेबाजी कर रहा था अफ्रीकी टीम को जश्न मनाना कितना भारी पड़ सकता था इसे सुरियाने थोड़ी देर में ही बता दिया दरअसल अपने ही अंदाज में इस बल्लेबाज ने काउंटर अटैक करना शुरू किया सूर्यकुमार यादव के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे दिनेश कार्तिक 15 गेंदों में 6 रन बनाने वाले इस बल्लेबाज ने ज्यादा कुछ खास नहीं किया लेकिन उनके साथ मिलकर सुरियाने 49 रनों से टीम इंडिया की पारी को कार्तिक के साथ मिलकर 100 रनों के पार पहुंचा दिया.

सूर्या की तबाही का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता था जहां इस बल्लेबाज ने भारत को 100 रनों के पार पहुंचाया तो वहीं इसमें केवल 6 रनों का योगदान कार्तिक कथा इसके लिए उन्होंने 15 गेंदें भी खेली थी दिनेश कार्तिक ज्यादा देर तक बल्लेबाजी नहीं कर पाए लेकिन सूर्या एक छोर पर अंगद के समान टूट गए थे एक नहीं दो नहीं तीन नहीं ताबड़तोड़ कई सारी बाउंड्री से लगाकर उन्होंने अफ्रीकी खेमे में भूचाल ला दिया सूर्यकुमार यादव ने 40 गेंदों में 68 रन बनाए जहां उनका 174 के पार रहा छह चौके और तीन छक्के के साथ सूर्या की पारी का अंत वेन पर्नेल ने किया उनका कैच केशव महाराज ने पकड़ा भले ही यह बल्लेबाज आउट हो गया लेकिन जाने से पहले उन्होंने भारत को मुश्किलों से निकाल लिया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)


सूर्यकुमार यादव की खौफनाक बल्लेबाजी का ही नतीजा रहा कि भारत 130 रनों के पार पहुंच पाया और अभी भी एक और बाकी थे सूर्या ने जैसे ही अपना अर्धशतक लगाया था उस दौरान पूरी टीम ने उनके लिए खड़े होकर तालियां बजाई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here