IND VS SA 1ST ODI : भारत हारा पर संजू जीता दिल,आतिशी पारी खेल लगाए रिकार्ड्स के अम्बार

0
2045

भले ही साउथ अफ़्रीका के खिलाफ टीम इंडिया मुकाबला जीतने में सफल नहीं हो पाई, लेकिन टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू Samson ने सभी fans का दिल जीत लिया है… इस होनहार खिलाड़ी ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से न केवल भारत को मुकाबले में आखिर तक बनाए रखा ब्लकि अपने नाम एक बड़ी उपलब्धी भी हासिल कर ली… तो आखिर कैसे संजू सैमसन की पारी से आखिर तक टीम इंडिया ने मुकाबले में बनाए रखा रोमांच और संजू ने अपने नाम किया कौन सा रिकॉर्ड जानने के लिए देखिए हमारी ये रिपोर्ट…

दोस्तों भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.. लेकिन dekock और malan ने पहले विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी कर South afrika को शानदार शुरुआत दिलाई.. लेकिन इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने एक के बाद एक 3 विकेट लेकर मैच में वापसी की कोशिश की 71 रनों का साउथ अफ्रीका के 3 विकेट गिर गए और टीम इंडिया मुकाबले में अच्छी स्थिति में नजर आने लगी लेकिन dekock वहां मौजूद थे और उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 54 गेंदों में 48 रन की पारी खेली और क्लासेन के साथ मिलकर टीम को 100 रनों के पार पहुंचाया लेकिन डिकॉक अर्ध शतक बनाने से पहले रवि बिश्नोई का शिकार बन गए और भारत को 110 रनों पर चौथी कामयाबी मिली यहां तक टीम इंडिया पूरी तरह से मुकाबले को अपने कंट्रोल में की हुई थी लेकिन क्लासेन की क्लास और डेविड Miller की killer instinct के आगे भारतीय गेंदबाजी बिल्कुल धराशाई हो गई…

इन दोनों बल्लेबाजों ने पांचवें विकेट के लिए 17.4 ओवरों में 139 की अविजित साझेदारी कर अफ्रीका को संकट से बाहर निकाल दिया… जिसके चलते खराब शुरुआत होने के बावजूद साउथ अफ्रीका 40 overs में चार विकेट पर 249 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा करने में कामयाब रहा…जिसके जवाब में टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरुआत में ही बिल्कुल चारों खाने चित नजर आई गिल, dhawan, gaikwad, और ईशान किशन इन चारों में से कोई भी बल्लेबाज एक लंबी पारी खेलने में कामयाब नहीं हो सका और 51 रनों पर ही टीम इंडिया अपने 4 विकेट गंवाकर बैकफुट पर नजर आने लगा..

23 ओवर में भारत को लगभग 200 रनों की दरकार थी और साउथ अफ्रीका तब ऐसा लग रहा था जैसे इस मैच को बड़े एकतरफा अंदाज से अपने नाम करने में कामयाब हो जाएगा लेकिन पहले श्रेयस अय्यर की तूफानी अर्धशतक आया और फिर जब भारतीय टीम 118 के स्कोर पर आधे खिलाड़ियों को गंवा चुकी थी तब वहां से संजू सैमसन ने मोर्चा संभाल लिया और काफी मैच्योरिटी भरी पारी खेलकर भारत को इस मुकाबले में आखरी तक बनाए रखा… Sanju ने Shardul के साथ मिलकर छठवें विकेट के लिए 93 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी कर भारत को 200 रनों का आंकड़ा पार कराया और इस दौरान टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपने एकदिवसीय करियर का दूसरा अर्धशतक जड़ दिया…और मुकाबले में एक समय ऐसा आ गया था कि टीम इंडिया को 3 ओवरों में जीत के लिए 45 रनों की दरकार थी और तब दोनों सेट बल्लेबाज वहां मौजूद थे और भारत मुकाबले को जीतना हुआ नजर आ रहा था लेकिन अगले ओवर में शार्दुल आउट हो गए और फिर आखरी 12 गेंदों में भारत को जीतने के लिए 37 रनों की जरूरत रह गई..

लेकिन samson ने हिम्मत नहीं हारी, अगले ओवर में Rabada ने केवल 7 रन दिए पर यहां सैमसन से सिर्फ एक बड़ी गलती हुई कि उन्होंने Rabada के ओवर में एक भी गेंद नहीं खेली जिसके चलते आखरी ओवर में भारत को जीतने के लिए 30 रन बनाने रह गए यहां भी संजू ने अपना क्लास दिखाया आखरी ओवर करने आए शमसी की पहली 3 गेंदों पर 1 छक्का दो चौके समेत कुल 14 रन जोड़कर सैमसन ने मुकाबले को काफी रोमांचक बनाने का प्रयास किया लेकिन अगली गेंद संजू मिस कर गए और इस तरह एक जुझारू प्रयास के बावजूद भारत को 9 रनों से हार का सामना करना पड़ गया लेकिन संजू सैमसन के 63 गेंदों में 86 रन फैंस हमेशा याद रखेंगे… एक अलोन वारियर की तरह इस खिलाड़ी ने आखिर तक भारतीय टीम की उम्मीद बनाए रखी और अपने एकदिवसीय करियर का सर्वाधिक स्कोर बनाकर संजू सैमसन ने अपने नाम एक नया रिकॉर्ड भी दर्ज कर लिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here