IND VS SA 1ST T20I : 9 रन 5 विकेट, अर्शदीप चाहर के तूफ़ान में उड़ा अफ्रिका,VIDEO

0
2493

तिरुअनंतपुरम के मैदान पर सिक्का उछला और एक बार फिर गिरा कप्तान रोहित शर्मा के पक्ष में.रोहित ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।आज इस मुकाबले के लिए जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है।इनके स्थान पर लंबे समय बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में दीपक चौहान को टीम में शामिल किया गया है।मौका मिलते ही दीपक चाहर ने अर्शदीप सिंह के साथ अपनी गेंदबाजी से इस कदर गदर मचाया जिसके आगे प्रोटियस ने घुटने टेक दिए।

पहले ही ओवर में दीपक चाहर ने कप्तान बाबूमा को क्लीन बोल्ड कर अपनी गेंदबाजी की बेहद खतरनाक शुरुआत की थी । दूसरा ओवर लेकर आए अर्श दीप सिंह ने अपने ऊपर उठ रहे सभी सवालों का करारा जवाब देकर एक ही ओवर में 3 सबसे बड़े विकेट हासिल किए । सबसे पहले उन्होंने राइले रुसो को पवेलियन की राह दिखाई ।इसके बाद अपने ओवर की आखिरी 2 गेंदों पर साउथ अफ्रीका के 2 सबसे बड़े बल्लेबाज ओपनर क्विंटन डि कॉक के साथ-साथ डेविड मिलर को अपनी लहराती हुई खतरनाक गेंद से चलता किया । अर्शदीप के इस स्पेल से साउथ अफ्रीका खेमा दहशत में आ गया था ।उन्हें समझ में नहीं आ रहा था कि अब क्या किया जाए ऐसे में अब एडन मार्क्रम उनकी आखिरी उम्मीद बनकर मैदान पर टिके हुए थे।

दूसरे छोरे से मारक्रम को किसी का भी साथ नहीं मिल रहा था।युवा बल्लेबाज ट्रिस्टन स्तब्स को दीपक चाहर ने अगले ही ओवर में कैच आउट करवा पवेलियन के दर्शन करा दिए अब तक इन दोनों गेंदबाजों ने अकेले दम पर आधी साउथ अफ्रीका की टीम को धराशाई कर दिया था ।साउथ अफ्रीका का स्कोर 9 रन पर पांच विकेट हो गया था । एडन मार्क्रम उनकी आखिरी उम्मीद के रूप में मैदान पर टिके हुए थे,लेकिन हर्षल पटेल ने एडन मार्क्रम को भी आउट कर भारतीय टीम को इस मुकाबले में लगभग जीत दिला दी।दीपक चाहर ने 2 , अर्शदीप ने 3तो हर्षल पटेल ने एक विकेट हासिल किया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here