IND VS SA 2ND ODI :शतक ठोंक श्रेयश अय्यर ने रचा इतिहास,113 रन बना अफ़्रीकी गेंबाज़ों के उड़ाए परखच्चे,VIDEO

0
2208

शतकीय पारी खेलकर विश्व कप से पहले श्रेयस अय्यर ने रचा इतिहास | बिखरती हुई भारतीय पारी को संभाल कर पहुंचाया जीत की दहलीज तक । इसी के साथ उन्होंने एक ऐसा करिश्मा किया जो इतिहास में दर्ज हो गया है ।

Image

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा एकदिवसीय मैच रांची के मैदान पर खेला जा रहा है । भारतीय टीम ने अफ्रीकी टीम को महज 278 रनों पर रोक दिया । 279 रनों का लक्ष्य चेस करते हुए भारतीय टीम ने 2 विकेट बहुत जल्दी गवा दिए थे । शुभमन गिल के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए श्रेयस अय्यर की शुरूआत धीमी रही । बीच-बीच में वहगेंदो पर अटैक कर चौके बटोर रहे थे ।उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए रनों की रफ्तार को बखूबी मेंटेन किया हुआ था । देखते ही देखते श्रेयस अय्यर ने भारतीय टीम को एक मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।

अय्यर ने मात्र 103 गेंदों पर अपना तूफानी शतक पूरा किया ।इसमें उन्होंने 15 बार गेंद को बाउंड्री के बाहर भेजा । इशान किशन के साथ श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर 150 रनों से भी अधिक की पार्टनरशिप की | इसी की बदौलत भारतीय टीम ने इस मैच को अपनी गिरफ्त में कर लिया । श्रेयस अय्यर ने अपनी इस पारी में 15 चौके तो लगाए हैं लेकिन उन्होंने आज एक भी बार गेंद को हवा में नहीं मारा । शतकीय पारी खेलने वाले श्रेयस अय्यर के स्कोर कार्ड में एक भी 6 शामिल नहीं है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here