IND VS SA 2ND ODI : शतक नहीं हुआ तो रो पड़े ईशान किशन फिर भी 93 रन बनाकर जीता दिल

0
2437

ईशान किशन ने खेली ऐतिहासिक पारी । घरेलू मैदान पर गरजा इंसान का बल्ला। गिरती हुई पारी को संभाल कर भारतीय टीम को पहुंचाया जीत की दहलीज तक। शतक पूरा करने से चूकने पर बीच मैदान में रो पड़े ईशान किशन…

Image

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा एकदिवसीय मैच रांची के मैदान पर खेला जा रहा है । यह ईशान किशन का घरेलू मैदान है । 279 रनों का लक्ष्य चेस करते हुए भारतीय टीम ने 2 विकेट बहुत जल्दी करवा दिए थे । शिखर धवन के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए ईशान किशन की शुरूआत धीमी रही । पर जब एक बार वह मैदान पर टिक गए तो उन्होंने 110 से भी अधिक के स्ट्राइक रेट से तूफानी बल्लेबाजी कर अपने इंटरनेशनल करियर का पहला शतक लगभग जड़ दिया था ,लेकिन एक बार फिर शतक की उपलब्धि से चूके ईशान किशन की आंखों में आंसू आ गए ।

इशान किशन ने मात्र 84 गेंदों पर 93 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।इसमें उन्होंने चार चौके और उससे भी अधिक 7 तूफानी छक्के लगाए हैं।इशान किशन ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर डेढ़ सौ रनों से भी अधिक की पार्टनरशिप की | इसी की बदौलत भारतीय टीम ने इस मैच को अपनी गिरफ्त में कर लिया । ईशान किशन अपने शतक की ओर बहुत तेजी से बढ़ रहे थे ।

बल्लेबाजी के दौरान कगिसो रबाडा की एक तेजतर्रार गेंद उनके एल्बो पर लगी ।इसके बाद फिजियो को मैदान पर आना पड़ा था । यही सबसे बड़ा कारण है कि ईशान अपना शतक बनाने से चूक गए । 93 रन बनाने वाले ईशान किशन फार्च्यून की गेंद पर रीजा हेन्ड्रिक्स को कैच थमा कर पवेलियन लौटे ,इस लम्हे ने पूरे स्टेडियम को झकझोर दिया । आउट होने के बाद ईशान किशन के चेहरे पर निराशा और उनके आंखों में आंसू साफ देखे जा सकते थे ।

इस खिलाड़ी को आउट होने के बाद भी भरोसा नहीं हो रहा था कि वह शतक बनाने से चूक गया है ।ईशान के निराशा भरे चेहरे ने 130 करोड़ भारतीयों को भावुक कर दिया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here