IND VS SA HIGHLIGHT : सूर्या ने मचाया ग़दर कोहली ने किया कोहराम,सीरीज पर भारत का कब्जा अफ्रीका का काम तमाम

0
1525

T-20 इतिहास में पहली बार भारत में भारत ने साउथ अफ्रीका को थमाई सीरीज हार… जहां त्रिवेन्द्रम में गेंदबाजों का दिखा था कमाल वही पर गुवाहाटी में बल्लेबाजों ने जीता सबका दिल… ऊपर से लेकर नीचे तक भारतीय टीम की बल्लेबाजी ने दक्षिण अफ्रीका जैसी मजबूत गेंदबाजी यूनिट की भी धज्जियाँ उड़ाकर रख दी.. जिसके बाद Miller ने भी की भरपूर कोशिश पर वह रन उनकी टीम को जीत दिलाने में रही नाकाम… और इसी के साथ रोहित शर्मा बन गए दक्षिण अफ्रीका को भारत में हराने वाले पहले भारतीय कप्तान तो आखिर कैसे टीम इंडिया ने सीरीज में एक मुकाबला बाकी रहते ही साउथ अफ्रीका को किया चारों खाने चित और दर्ज की एक और धमाकेदार जीत जानने के लिए देखिए हमारी रिपोर्ट…

तीन मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें असम के गुवाहाटी में एक दूसरे के आमने-सामने हुई बरसा पारा क्रिकेट स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीकी कप्तान temba bavuma ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी चुनी लेकिन उन्हें भी इस बात का इल्म नहीं रहा होगा कि उनका यह फैसला कितना ज्यादा भारी पड़ने वाला है पहले कुछ ओवरों में रोहित और राहुल ने पिच की पेस और स्विंग को परखा.. तीन over में भारत ने केवल 21 रन ही बनाए… लेकिन इसके बाद जो कुटाई अफ्रीकी गेंदबाजों की होनी शुरू हुई वह आखरी ओवर तक चलते रही… चौथे over में parnell को Rahul ने आड़े हाथों लिया और ताबड़तोड़ चौके और छक्के बरसाए तो फिर रोहित भी कहां पीछे रहने वाले थे उन्होंने भी अपना गियर शिफ्ट करते हुए गेंदों को बाउंड्री लाइन के पार पहुंचाना शुरू किया.. देखते ही देखते भारत ने पावर प्ले में बिना कोई विकेट गंवाए 57 रन बना लिए…

6 ओवरों की धुलाई के बाद भी अफ्रीकी गेंदबाजों की लाइन length नहीं सुधरी.. और इसका पूरा फायदा उठाते हुए भारतीय सलामी बल्लेबाजों ने अफ्रीका को बिल्कुल ही धराशाई कर के रख दिया रोहित और राहुल ने 9.5 ओवरों में 96 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप कर भारत को एक तूफानी शुरूआत दिलाई हालांकि दसवें ओवर में भारतीय कप्तान अर्धशतक से ठीक पहले केशव महाराज की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे लेकिन 37 गेंदों में उनके द्वारा बनाई गई 43 रनों की पारी ने भारत को एक मजबूत शुरुआत दिला दी थी… पर kl ने यह मौका नहीं गंवाया और लगातार दूसरे मुकाबले में अर्धशतक ठोक दिया और इस बार उन्होंने अपने उन सभी आलोचकों को करारा जवाब दिया जो उनकी स्ट्राइक रेट को लेकर सवाल उठाते रहते हैं हालांकि एक तरफ जहां बाकी गेंदबाज मार खा रहे थे इसी बीच दूसरी तरफ केशव महाराज काफी कसी हुई गेंदबाजी कर रहे थे उन्होंने रोहित के बाद राहुल को भी 57 के निजी स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई और तब 107 के स्कोर पर भारत को दूसरा झटका लगा उस समय अफ्रीकी टीम के पास मुकाबले में वापसी करने का एक मौका था लेकिन प्रचंड फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव ने इसके बाद उन्हें कोई मौका ही नहीं दिया…

इससे पहले कि अफ्रीकी टीम मुकाबले में वापसी का रास्ता तलाश करती.. सूर्यकुमार यादव के अलग प्लान्स थे… पिछले मुकाबले की पारी को आगे बढ़ाते हुए स्काई ने यहां भी बेखौफ अंदाज में खेलना शुरू कर दिया और अफ्रीकी गेंदबाजों के पास उनके किसी भी स्ट्रोक का कोई जवाब नहीं था… Mr 360 डिग्री ने अपने नाम के भारती ग्राउंड के चारों तरफ चौकों और छक्कों की बरसात की वही दूसरे एंड पर विराट कोहली भी अपने स्वभाव से विपरीत जाकर 175 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए नजर आए इन दोनों बल्लेबाजों ने केवल 42 गेंदों में 102 रनों की तूफानी साझेदारी कर अफ्रीका को बिल्कुल ही मैच से बाहर कर दिया टीम इंडिया केवल 18 ओवर में ही 200 रनों के आंकड़े को पार कर गई..

सूर्या ने 22 गेंदों में 5 चौके और इतने ही छक्कों की बदौलत 277 के स्ट्राइक रेट से 61 रनों की धुआंधार पारी खेली.. और जब कोई गेम बाद उनका विकेट लेने में नाकामयाब हो रहा था तब विराट के साथ हुई है गलतफहमी के कारण sky 19वें over में run out हुए… पर तब तक उन्होंने अफ्रीका के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी थी और जब बाकी बल्लेबाजों के रन बन रहे थे तो यहां पर दिनेश कार्तिक ने भी बहती गंगा में हाथ धो ही लिया… टीम के डेजिग्नेटिड फिनिशर ने केवल 7 गेंदों का सामना किया और इस दौरान 242 की स्ट्राइक रेट से 1 चौके और 2 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 17 रनों की नाबाद पारी खेली थी दूसरे एंड पर विराट 28 गेंदों में 49 रनों की शानदार पारी खेलकर नाबाद रहे और भारत ने 20 ओवरों में 3 विकेट पर 237 रनों का एक पहाड़ खड़ा कर दिया…

वैसे ही अफ्रीका के लिए मुश्किलें काफी बड़ी थी ऊपर से उनके कप्तान bavuma ने दीपक चाहर का पहला ओवर मेडन खेलकर पूरा दबाव अपनी टीम पर डाल दिया और इससे निजात पाने के लिए जैसे ही उन्होंने दूसरे ओवर में अर्शदीप को टारगेट करने का प्रयास किया, वह मिड ऑफ पर विराट कोहली को एक आसान सा कैच थमाकर पवेलियन लौट गए… उसी ओवर में अर्श ने Russo को भी duck पर बाहर का रास्ता दिखाया.. और मात्र 1 पर मेहमानों को दो झटके लगे.. हालांकि इसके बाद dekock और markram ने इसी तरह पहले छह ओवरों में विकेट गिरने का सिलसिला रोका और अफ्रीका ने इस दौरान 2 विकेट पर 45 रन बनाए.. लेकिन जैसे ही या साझेदारी और बड़ी हो पाती पावरप्ले के ठीक बाद अक्सर पटेल ने आकर अपना जादू दिखाया और अच्छी बल्लेबाजी कर रहे एडन मार्क्रम को बोल्ड कर भारत को एक बड़ी कामयाबी दिलाई..

19 गेंदों में 33 रन की पारी खेलकर markram जब आउट हुए तब ऐसा ही लग रहा था जैसे टीम इंडिया इस मुकाबले को बड़े मार्जिन से जीतने में कामयाब रहेगी लेकिन डेविड मिलर आज कुछ अलग ही करने के इरादे से मैदान में उतरे थे उन्होंने इसके बाद बल्लेबाजी का ऐसा जौहर दिखाया कि भले ही जीत भारत को मिली लेकिन दिल मिलर ने सबका जीत लिया… किलर मिलर के नाम से मशहूर इस खिलाड़ी ने आखरी तक लड़ाई जारी रखी और भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बनाए रखा इस दौरान भले ही एक एंड पर डिकॉक संघर्ष कर रहे थे लेकिन डेविड मिलर अपने ही अंदाज़ में पारी को आगे बढ़ा रहे थे एक समय साउथ अफ्रीका को जीतने के लिए 6 ओवरों में 100 रनों की दरकार थी लेकिन टीम इंडिया की पुरानी परेशानी एक बार फिर उजागर हो गई पिछले कुछ मुकाबलों से जिस तरह से भारत स्लॉग ओवर्स में रन लुटाता आ रहा है यह मुकाबला भी कुछ उसी और बढ़ा.. एक दीपक चाहर को छोड़कर बाकी सभी गेंदबाजों ने आखिरी के चार पांच ओवरों में जमकर रन लुटाए…

जहां साउथ अफ्रीका ने अपने आखिरी 5 ओवरों में 78 रन दिए थे वहीं भारतीय गेंदबाजों ने एक कदम आगे बढ़ते हुए 5 ओवरों में 82 रन लुटा दिए.. जिसके चलते एक समय जो भारत के लिए यह जीत बड़ी आसान नजर आ रही थी साउथ अफ्रीका ने वहीं पर 20 ओवरों में 3 विकेट पर 221 रन बना डाले… Miller ने इस दौरान 47 गेंदों में आठ चौके और 7 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 106 रनों की शानदार पारी खेली और अपने T20 करियर का दूसरा शतक जड़ा अगर उन्हें दूसरे एंड से थोड़ी बेहतर साथ मिल जाती तो शायद इस मुकाबले में अफ्रीका कहीं और पास आ सकता था.. लेकिन dekock ने 48 गेंदों में 69 रनों की नाबाद पारी खेली जिसके वजह से अफ़्रीका killer Killer-Miller की एक जुझारू प्रयास के बावजूद यह मैच गंवा बैठा.. और रोहित एंड कंपनी ने दक्षिण अफ्रीका को 16 रनों से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 से अजय बढ़त बना ली और अपने घर पर पहली बार साउथ अफ्रीका को हराने का करिश्मा भी कर दिखाया…..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here