IND vs SA ,4th t20: शुरुआती झटकों के बाद कार्तिक-हार्दिक ने मचाई बल्ले से तबाही

0
588
dinesh kartik

राजकोट के मैदान पर हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक ने जमकर राज किया इन दोनों ही बल्लेबाजों ने साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों की न सिर्फ धज्जियां उड़ाई बल्कि ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करके टीम इंडिया को मुश्किलों से भी निकाला।

राजकोट के मैदान पर आया द दिनेश कार्तिक सो आपको बता दें कि लगातार चौथे मुकाबले में भी भारतीय टीम के कप्तान ऋषभ पंत और जीतने में असफल रहे ऐसे में भारतीय टीम को एक बार फिर से पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आना पड़ा और टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही है पहले ही पावर प्ले में ऋतुराज गायकवाड और श्रेयस अय्यर पवेलियन लौट चुके थे इसके बाद अभी भारतीय टीम संभल की पाती की ईशान किशन भी एक गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलकर आउट हो जाते हैं

भारतीय टीम बुरी तरीके से फंस चुकी थी ऐसे में कैप्टन ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या ने धीमी बल्लेबाजी करके भारतीय टीम को संभालना चाहा लेकिन 23 गेंदों में 17 रनों की पारी खेलने के बाद जब जरूरत थी कि भारतीय पारी को एक्सीलरेट किया जाए तब ऋषभ पंत भी अपना विकेट फेंक कर चले जाते हैं और फिर आता है दिनेश कार्तिक का तूफान जी हां आपको बता दें कि जब भारतीय टीम मुश्किलों में घिरी हुई थी उस दरमियान हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर पहले दिनेश कार्तिक ने टीम इंडिया को संभाला उसके बाद ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने बारी-बारी सारे ही साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों की जमकर धज्जियां उड़ाई वहीं दूसरी तरफ अपने घरेलू मैदान पर हार्दिक पांड्या ने भी अपने बल्ले का जौहर दिखाया हार्दिक 31 गेंदों में 46 रन बनाकर पवेलियन लौटे हालांकि अपने इस बेहतरीन पारी में उन्होंने तीन चौके और तीन छक्के लगाए उनके जाने के बाद कार्तिक और भी ज्यादा खतरनाक नजर आए।

दिनेश ने केवल 26 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया प्रीटोरियस की गेंद पर उन्होंने छक्के के साथ अंतरराष्ट्रीय टी-20 मुकाबले में उन्होंने अपना पहला अर्धशतक पूरा किया उन्होंने 27 गेंदों में ताबड़तोड़ 55 रन बनाने वाले दिनेश कार्तिक ने अपनी पारी में 9 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के लगाए जिसकी बदौलत भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के सामने 170 रनों का एक विशाल लक्ष्य खड़ा करने में सफल हो पाई एक वक्त ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया 130 से 140 रन ही बना पाएगी लेकिन कार्तिक की लाजवाब बल्लेबाजी की बदौलत भारतीय टीम एक विनिंग टोटल तक पहुंच पाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here