IND VS SL : उमरान से दहले राजपक्षे 150 की गति से मारा क्लीन बोल्ड हवा में उड़ा स्टंप,यहां देखें VIDEO

0
391

उमरान मलिक ने तोड़ा राजपक्षा का स्तंप ।150 किलोमीटर प्रति घंटा से भी अधिक की रफ्तार से गेंद फेंक दहलाया श्रीलंका तो हेड कोच राहुल द्रविड़ की भी फटी रह गईं आंखे।

भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में श्रीलंका की टीम बेहद हावी नजर आ रही थी। उन्होंने नौ ओवरों के भीतर ही 83 रनों का स्कोर हासिल कर लिया था। यह दोनों बल्लेबाज बेहद तूफानी बल्लेबाजी कर रहे थे।फिर पारी के दसवें ओवर में हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजी करने के लिए बुलाया उमरान मलिक (Umran Malik) को। उन्होंने आते ही पूरे मुकाबले का रुख पलट दिया।

बता दें श्रीलंका के सबसे डेंजर बल्लेबाज भानुका राजपक्षे को इतनी खतरनाक रफ्तार वाली गेंद डाली कि सामने वाला बल्लेबाज जब तक बल्ला उठाता गेंद स्टम्स को उड़ा ले गई। केवल इतना ही नहीं दोस्तों इस गेंद पर स्टंप पूरी तरह से टूट गया था,जिसे देख श्रीलंका तो सदमे में था।लेकिन भारतीय खेमे में बैठे हेड कोच राहुल द्रविड़ की भी आंखें फटी की फटी रह गई थी। उनके भी होश उड़े हुए थे कि आखिर उमरान ने यह कारनामा किया कैसे?\

भारत के शोएब अख्तर उमरान मलिक ने टीम इंडिया को दूसरी सफलता दिला दी। और इस गेंदबाज की रफ्तार इतनी अधिक थी कि उसे 150 किलोमीटर से भी अधिक का बताया जा रहा है जिसे देख पूरी दुनिया हैरान है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here