IND VS SL : केएल राहुल का पत्ता साफ़,रोहित होंगे बाहर,श्रीलंका के खिलाफ हार्दिक पंड्या बनेगे कप्तान!

0
299

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल का खराब प्रदर्शन देखने को मिला था. इस खराब प्रदर्शन को देखते हुए केएल राहुल का T20 करियर खतरे में आ चुका है. आपको बता दे केएल राहुल ने T20 वर्ल्ड कप में काफी खराब प्रदर्शन किया जिसमें पाकिस्तान की टीम के खिलाफ 4 रन का योगदान देखने को मिला. साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड की टीम के खिलाफ 9-9 रन का योगदान देखने को मिला.

इसके अलावा राहुल ने बांग्लादेश के खिलाफ 50 और जिंबाब्वे के खिलाफ 51 रन बनाए. सबसे महत्वपूर्ण सेमीफाइनल मुकाबले में राहुल मात्र 5 रन बनाकर आउट हुए. T20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन को देखते हुए श्रीलंका सीरीज के लिए उनका नाम कटना लगभग तय माना जा रहा है.

आपको तो पता ही है T20 वर्ल्ड कप में हार के बाद बीसीसीआई ने भी कड़े निर्देश दिए हैं. चेतन शर्मा की अगुवाई वाली चयन कमेटी को भी बर्खास्त कर दिया गया है. इनकी जगह पर अभी तक नहीं चयन समिति का ऐलान नहीं हुआ है जो कुछ ही दिनों के अंदर होने वाला है. नई चयन समिति के अनुसार तीनों फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान होंगे. इसके अलावा सफेद और लाल गेंद के कोच भी अलग-अलग होंगे. सूत्रों की माने तो रोहित शर्मा को टी-20 टीम से कप्तानी छोड़नी पड़ेगी.

भारत और श्रीलंका के बीच 3 जनवरी से शुरू होने वाली T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा की जगह पर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को दी जाने वाली है. हार्दिक पांड्या ने आईपीएल में गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते हुए जीत दिलाई. साथ में भारत के लिए आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में भी कप्तानी की और भारत को जीत दिलाई. इन्हीं खतरनाक प्रदर्शन के तहत उनको टीम का कप्तान बनाया जा सकता है. इनके साथ कई बड़े खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा तो कुछ दिक्कत खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा. जिसमें संजू सैमसन उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह जैसे खिलाड़ियों को खेलने का मौका दिया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here