IND VS SL : दूसरे मैच में इस खिलाड़ी का बाहर जाना पक्का! इस प्लेइंग 11 के साथ हार्दिक जीतेंगे सीरीज

0
1914

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई में नई टीम इंडिया लगातार अपना कमाल दिखा रही है. श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में

भारत ने कांटे की टक्कर वाले मुकाबले में आखिरी गेंद पर एशियन चैंपियंस को ढेर किया, जिसके बाद सीरीज के साथ यह साल का आगाज भी टीम इंडिया ने एक यादगार जीत के साथ किया है.

हालांकि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुए उस मुकाबले में पांड्या एंड कंपनी के लिए कुछ चीजें उनके खिलाफ भी गई भारत की बल्लेबाजी खासकर टॉप ऑर्डर में कुछ खिलाड़ियों ने अपने मिले हुए मौके को जाया किया,, इसके अलावा स्टार लेग स्पिनर यूज़वेंद्र चहल भी काफी फीके नजर आए तो वही भले ही अक्षर पटेल ने आखिरी ओवर में टीम को जीत दिलाई लेकिन उससे पहले उनकी गेंदबाजी भी काफी साधारण नजर आई.. ऐसे में शायद पहला मुकाबला जीतने के बावजूद भारतीय कप्तान और हेड कोच राहुल द्रविड़ अगले मुकाबले के लिए कुछ बड़े बदलाव करने पर विचार कर सकते हैं.

पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने 2 डेब्युटेंटस को मौका दिया जिसमें तेज गेंदबाज शिवम मावी और ओपनर शुभमन गिल का नाम शामिल था,, इसमें मावी के लिए यह ड्रीम डेब्यू साबित हुआ जहां यूपी के इस तेज गेंदबाज ने पहले ही मुकाबले में 4 विकेट झटके और डेब्यू पर ऐसा करने वाले केवल तीसरे भारतीय गेंदबाज बने लेकिन दूसरी तरफ Gill के लिए पिछला मुकाबला साधारण गुजरा.

टेस्ट और वनडे में कमाल बल्लेबाजी करने वाले Gill के T20 करियर की शुरुआत दमदार और उम्मीद के मुताबिक नहीं हुई.. इसके अलावा एक बार फिर 19वें ओवर में टीम इंडिया की परेशानी उभर कर सामने आई इस बार हर्षल पटेल ने सेकंड लास्ट ओवर में 16 रन देकर लगभग टीम की लुटिया डुबो दी थी. वही पर संजू सैमसन तो बल्लेबाजी और फील्डिंग दोनों ही डिपार्टमेंट में बुरी तरह फेल हुए.

जहां बल्लेबाजी में उन्होंने गैर जिम्मेदाराना शॉट मार कर अपना विकेट फेक दिया तो वही फील्डिंग में भी संजू ने कैच टपकाए और बाउंड्रीज भी छोड़ी.. हालांकि पहले मैच की जीत ने शायद कहीं ना कहीं इन कमियों पर जरूर पर्दा डाल दिया है लेकिन भारतीय टीम के लिए यह चिंता का सबब बन सकता है.

इसी को ध्यान में रखते हुए शायद इंडियन टीम के दूसरे मैच की प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव नजर आ सकता है जहां ओपन में हमें ईशान किशन के साथ Gill को अभी एक और मौका दिया जा सकता है हालांकि ऋतुराज गायकवाड और राहुल त्रिपाठी का भी विकल्प टीम मैनेजमेंट के पास मौजूद होगा. इसके बाद नंबर 3 के पोजीशन पर उप कप्तान सूर्यकुमार यादव से इस मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

पिछले मैच में स्काई के बल्ले से कमाल देखने को नहीं मिला था ऐसे में दूसरे मुकाबले में वह अपने अंदाज में perform करना चाहेंगे. जबकि संजू सैमसन के लिए भी जरूरी होगा कि वह अपने मौकों को इस तरह से गैर जिम्मेदाराना तरीके से खराब करने से बचे वर्ना इस टीम में कई खिलाड़ी उनकी जगह लेने के लिए अभी भी तैयार बैठे हैं. वहीं पर कप्तान हार्दिक पांड्या दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल की तिकड़ी ने जिस तरह पिछले मुकाबले में भारत की डूबती नैया को पार लगाया था कुछ वैसे ही इंपैक्ट की उम्मीद एक बार फिर इनसे होगी.

वहीं पर गेंदबाजी में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है पिछले मुकाबले में सिलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं रहने की वजह से अर्शदीप सिंह को जगह नहीं मिली थी लेकिन दूसरे मुकाबले के लिए अगर Arshdeep फिट होते हैं तो उनकी प्लेइंग इलेवन में वापसी तय है, और इस सूरते हाल में हर्षल पटेल को उनके लिए जगह छोड़नी पड़ सकती है.क्योंकि Mavi और umran मलिक ने पिछले मुकाबले में जबरदस्त प्रदर्शन करके दिखाया है, इसके अलावा यूज़वेंद्र चहल को भी अब गेंद से कमाल दिखाना होगा क्यूंकि हालिया समय में इस गेंदबाज का खौफ कम हुआ है.ऐसे में चहल भी दूसरे मुकाबले में वापसी करने को उत्सुक होंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here