IND VS SL : रोहित ने मारा जानलेवा छक्का,सिक्योरिटी गार्ड हुआ घायल,देखें वीडियो

0
2011

भारत और श्रीलंका की टीम के बीच खेले जा रहे मुकाबले में रोहित शर्मा ने 1 छक्का इतना लंबा लगाया, कि वह गेंद सिक्योरिटी गार्ड को गलत जगह पर लग गई. सिक्योरिटी गार्ड बाल-बाल बच गए। आखिरकार कैसे रोहित शर्मा ने यह छक्का लगाया और गेंद सिक्योरिटी गार्ड को कहां पर जाकर लगी पूरी डिटेल के लिए आप हमारी इस रिपोर्ट को लास्ट तक जरुर देखिएगा।

भारत और श्रीलंका की टीम के बीच एशिया कप टूर्नामेंट में एक रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में पहले भारतीय टीम बल्लेबाजी करने के लिए उतरी थी। यह मुकाबला भारतीय टीम के लिए बेहद अहम था। क्योंकि अगर भारतीय टीम को फाइनल का सफर तय करना था, तो इस मुकाबले को जीतना बेहद जरूरी था। दरअसल हुआ यूं बल्लेबाजी करने के लिए आए सलामी बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच के दौरान एक छक्का इतना लंबा लगाया, कि सिक्योरिटी गार्ड चोटिल होने से बाल-बाल बच गए छह गेंद सिक्योरिटी गार्ड के हिप पर जाकर लग गई।

बाल बाल बचे सिक्योरिटी गार्ड

भारत की टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ एक कप्तानी और विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी में पांच खूबसूरत चौके और 4 गगनचुंबी छक्के लगाए। तो वही यह बात उस समय की है जब 10 वह ओवर के लिए श्रीलंका की टीम की तरफ से गेंदबाजी की कमान असिता फर्नांडो को सौंप दी गई । तो वहीं जैसे ही इन्होंने पहली गेंद डाली तो इस पर रोहित शर्मा ने डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर लंबा छक्का लगा दिया। लेकिन यह गेंद सीधा बाउंड्री के उस पार खड़ी सिक्योरिटी गार्ड को जाकर लग गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

रोहित ने खेली कप्तानी पारी

इस मुकाबले में भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही थी। आपको बता दें केएल राहुल और विराट कोहली 4 ओवर से पहले ही आउट हो गए थे। लेकिन रोहित शर्मा ने मैदान पर जमकर बल्लेबाजी की। रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में 41 गेंदों पर 72 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। तो वही सूर्यकुमार यादव ने भी इनका भरपूर साथ दिया। सूर्यकुमार यादव ने इनके साथ मिलकर 34 रन बनाए। तभी जाकर भारतीय टीम 173 रन तक पहुंच पाई है ।
इस मुकाबले में भारत की टीम ने श्रीलंका की टीम के सामने 174 रनों का लक्ष्य रखा। अभी श्रीलंका भी बेहतरीन अंदाज में बल्लेबाजी कर रही है ।आपको बता दे श्रीलंका की टीम ने अभी तक 16 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 132 रन बना लिए हैं ।अब अगर यहां से श्रीलंका की टीम को यह मुकाबला जीतना है तो 24 गेंदों पर 42 रन बनाने होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here