IND VS SL : लाइव मैच में दिखा दीपक हुड्डा का रौद्र अवतार,अम्पायर पर गुस्से में लाल हुए हुड्डा,VIDEO

0
1943

बीच मैदान में आपा खो बैठे दीपक हुड्डा।अंपायर के फैसले से नाखुश दीपक ने सुना दी ग्राउंड अंपायर को जमकर खरी-खोटी।बेवजह अग्रेशन के चलते चुकानी पड़ सकती है हुड्डा को बड़ी कीमत।

नए साल की शुरुआत में भारत और श्रीलंका के बीच पहला t20 मैच वानखेड़े में खेला गया।पहले बल्लेबाजी करते हुए दीपक हुड्डा ने शानदार बल्लेबाजी की।94 रनों पर पांच विकेट गंवाने के बाद भारतीय टीम के लिए मैच विनर बनकर उभरे।उन्होंने तीक्ष्णा के साथ वानिंदू हसारंगा के खिलाफ लगातार तीन छक्के लगाकर मुकाबले को पलटा।अपनी बल्लेबाजी के दौरान दीपक हुड्डा गुस्से में अंपायर से उलझ पड़े।

वाक्या है पारी के 18वें ओवर का।गेंदबाज रजीठा की चौथी गेद बहुत अधिक स्विंग करते हुए वाइड लाइन से बहुत बाहर चली गई।उसके बावजूद ग्राउंड अंपायर ने उसे वाइड करार नहीं दिया क्योंकि हुड्डा चलकर गेंद की तरफ पहुंच गए थे।नियमों के हिसाब से यहां अंपायर ने अपना फैसला सुनाया।अंपायर का यह अंदाज दीपक को कतई पसंद नहीं आया।उन्होंने इस फैसले का विरोध किया और अंपायर को गुस्से से खरी-खोटी सुनाने लगे।

दीपक का यह रवैया देख हर कोई हैरान था।उन्होंने बदतमीजी की सारी हदें पार कर दी थी।हालांकि अक्षर पटेल ने मामले को आगे बढ़ने नहीं दिया और दीपक को बल्लेबाजी करने भेज दिया।दीपक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।लोग इस पर अलग-अलग तरह से रिएक्शन दे रहे हैं।कई लोगों ने दीपक के इस अंदाज पर अपना गुस्सा जाहिर किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here