IND VS SL : श्रीलंका के खिलाफ आई सूर्या की आंधी तीसरा T20 शतक ठोंक लगा दिए रिकार्ड्स के अम्बार

0
2046

भारत के डिविलियर्स सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अकेले दम पर उड़ाई श्रीलंकाई गेंदबाजों की धज्जियां चौक और छक्कों की बारिश करके राजकोट के मैदान पर सिर्फ चला सूर्या दादा का राज अपने ही अंदाज में इस खिलाड़ी ने ना केवल भारत के लिए साल 2023 में ठोका है पहला शतक बल्कि अपनी तूफानी पारी से सूर्यकुमार यादव ने एक साथ लगा दी है रिकॉर्ड्स की झड़ी.

भारत और श्रीलंका के बीच राजकोट में खेले गए तीन डिसाइडर में भारतीय क्रिकेट का सूर्या ऐसा चमका जिसने ना केवल अपनी चमक से पूरी स्टेडियम में फैन्स की शाम बना दी बल्कि अपनी धुआंधार पारी से सूर्यकुमार यादव ने भारतीय टीम को एक विनिंग पोजीशन में पहुंचा दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वैसे तो टीम इंडिया की शुरुआत खराब हुई क्योंकि पहले ही ओवर में ईशान किशन सिर्फ 1 रन बनाकर चलते बने, लेकिन पहले राहुल त्रिपाठी का कैमियो आया और उसके बाद पूरी पारी में सूर्यकुमार यादव नाम आंधी के तूफान की तरह आकर श्रीलंकाई गेंदबाजों को ले उड़ा.

चाहे ग्राउंड के सामने छक्के लगाना हो या ग्राउंड के पीछे स्काई हर मोड़ पर गेंदबाजों से एक कदम आगे चलते गए और सूर्यकुमार यादव के क्लास के सामने श्रीलंकाई गेंदबाजी बिल्कुल बेबस और लाचार हो गई. भारत के नए 360 डिग्री प्लेयर ने ग्राउंड के चारों कोनों में चौकों और छक्कों की ऐसी मेला सजाई की हर कोई बस मंत्रमुग्ध होकर सूर्यकुमार यादव की क्लास को सलाम ठोकता नजर आया. पहले तो 26 गेंदों में सूर्य ने अपने करियर का 14वां अर्धशतक ठोका.

और फिर इसके बाद अगले 50 रन केवल 19 गेंदों में ही ठोक कर सूर्यकुमार यादव ने एक साथ कई रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है. आपको बता दें राजकोट में सूर्यकुमार यादव ने अपने T20 करियर का तीसरा शतक पूरा किया और ऐसा करने वाले रोहित शर्मा के बाद वह केवल दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने हैं, इसके अलावा भारत के लिए दूसरा सबसे तेज शतक ठोकने का रिकॉर्ड भी अब सूर्या ने अपने नाम कर लिया है. इससे पहले रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ इंदौर में 35 गेंदों में सबसे तेज भारतीय शतक का रिकॉर्ड बनाया था.

और अब इस लिस्ट में sky ने दूसरे नंबर पर अपनी मौजूदगी दर्ज करायी है. सूर्या की क्लास और एक तूफानी पारी के बदौलत भारत ने पहली पारी में श्रीलंका के खिलाफ 220 से ऊपर का पहाड़ खड़ा करने में कामयाबी हासिल की और तीसरे और निर्णायक मुकाबले में पहली पारी में ही अब टीम इंडिया जीत के नजदीक पहुंच गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here