IND VS SL : 6,6,6,6,6,6 अक्सर ने उड़ाए श्रीलंका के परखच्चे,20 गेंदों में ठोंके 50 रन,VIDEO

0
2110

भारत और श्रीलंका के बीच दूसरे टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम लगभग हार के कगार पर पहुंच गई थी श्रीलंका ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए जहां 206 रन बना लिए थे तो वही इतने विशालकाय लक्ष्य को चेस करते हुए भारतीय टीम के 4 सबसे बड़े बल्लेबाज महज 34 रनों पर पवेलियन लौट गए थे लेकिन दोस्तों जब सभी ने यह सोच लिया था कि अब तो भारत हार गई है तब होता है चमत्कार और बल्लेबाजी करने आते हैं ऐसे ही सुनहरे मौके का इंतजार कर रहे अक्षर पटेल.

अक्षत पटेल (Axar Patel) ने मैदान में उतरते ही ताबड़तोड़ अंदाज में चौक नहीं सीधा छक्कों से डील करने की शुरुआत कर दी और अपने सामने आने वाले हर एक गेंदबाज की जमकर धुनाई की बता दे उन्होंने अपना सबसे बड़ा शिकार बनाया श्रीलंका के सबसे बड़े गेंदबाज वानिंदू हसारंगा को पारी के 14 वें ओवर में जब वानिंदू हसारंगा बॉलिंग करने आए थे अक्षर पटेल ने उनकी 3 गेंदो पर मैदान के तीन कोणों पर तीन खौफनाक छक्के जड़कर इस खिलाड़ी के साथ-साथ पूरे श्रीलंका की हालत खराब कर दी ..यह छक्के इतने खौफनाक थे कि किसी को भी भरोसा नहीं हो पाया कि आखिर अक्षर पटेल ने यह कैसे किया लेकिन दोस्तों इसमें से एक छक्का ऐसा था जो सबसे करिश्माई था.

आपको बता दें अक्षर पटेल का वह छक्का मिड विकेट के ऊपर से था जो लगभग 100 मीटर से भी दूर जाकर गिरा था एक पल के लिए तो देखने से ऐसा लगा कि यह गेंद तो सीधा स्टेडियम के बाहर जाकर ही रुकेगी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया पर अक्षर पटेल की याद धाकड़ बल्लेबाज देख मुकाबले में एक बार फिर जान आ गई थी केवल इतना ही नहीं अक्षर पटेल ने महज 20 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और उन्होंने सूर्यकुमार यादव के साथ एक बेहतरीन पार्टनर से भी की थी हालांकि इतना सब करने के बावजूद भारतीय टीम जीत नहीं पाए लेकिन अक्षर ने सभी का दिन जरूर जीत लिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here