IND VS WI HIGLIGHTS : रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने किया चमत्कार,अर्शदीप बने भारत के नए दीप

0
1591

एक मुकाबला बाकी रहते ही भारत ने westindies के खिलाफ t20 सीरीज को अपने गिरफ्त में कर लिया है…शानदार शनिवार के दिन यूएस के खूबसूरत शहर Florida के Lauderhill में भारतीय टीम ने कैरिबियन टीम को ektarfa अंदाज में धूल चटा दी है और पांच मैच की t20 सीरीज में भारत ने 3-1 से अजेय बढ़त बना ली है… तो आइये दोस्तों इस वीडियो में जानते हैं कैसे रोहित ब्रिगेड ने एक और सीरीज को शानदार तरीके से किया अपने नाम और westindies को थमाई एक करारी हार…

Members of the India team celebrate after winning the fourth T20I match between West Indies and India at the Central Broward Regional Park in...

कैरिबियन धरती पर मुकाबले खत्म करके भारत और westindies की टीमें अमेरिका पहुंची और वहाँ Florida में सीरीज का चौथा मैच खेला गया.. जिसमें westindies के कप्तान pooran ने series में तीसरी बार टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.. लेकिन टीम इंडिया के दोनों ओपनर्स रोहित और सूर्या पहले over से ही खतरनाक अंदाज में दिखाई दिए.. केवल 28 गेंदों में रोहित और sky ने पहले विकेट के लिए 53 रन जड़ दिए और भारत को विस्फोटक शुरुआत दिलाई..

रोहित सूर्या ने दिलाई धमाकेदार शुरुआत

इस दौरान westindies के लिए पूरे सीरीज में सबसे सफल गेंदबाज रहे obed mekoy को एक ही over में रोहित और sky ने तीन छक्के समेत कुल 25 रन ठोक दिए.. हालांकि hitman 16 गेंदों में तेज तर्रार 33 रन बनाकर akeal हुसेन के पहले शिकार बन गए वही अगले ओवर में alzari Joseph ने sky को 24 के निजी score पर बाहर का रास्ता दिखाकर पावर प्ले में भारत को दूसरा झटका जरूर दिया बावजूद इसके टीम इंडिया ने पहले 6 में 2 विकेट पर 65 रन बना डाले.

Rishabh Pant, of India, takes a shot during the fourth T20I match between West Indies and India at the Central Broward Regional Park in Lauderhill,...

ऋषभ pant और दीपक hooda ने मोर्चा सम्भाला

दोनों सलामी बल्लेबाजों के जाने के बाद ऋषभ pant और दीपक hooda ने मोर्चा सम्भाला और बीच के ओवर में शानदार तरीके से पारी को आगे बढ़ाया.. इस दौरान pant शानदार lay में नजर आए और Hooda के साथ मिलकर उन्होंने 47 रन की अच्छी पार्टनरशिप करी..और टीम 11 वें over में ही 100 रनों के आकड़े को पार कर गई.. पर इससे पहले कि यह साझेदारी और बड़ी बनती.. Joseph ने 12वें over में आकर धीमी गति की जाल में Hooda को फँसा लिया और 19 गेंदों में मात्र 21 रन बनाकर दीपक hooda अपना विकेट गंवा बैठे..

Axar Patel, of India, takes a shot during the fourth T20I match between West Indies and India at the Central Broward Regional Park in Lauderhill,...

सैमसन अक्षर ने की तूफानी बल्लेबाज़ी

108 के score पर भारत को तीसरा झटका लगा. यहां से पंत के साथ नए Batter संजू Samson ने पारी संभालनी शुरू की और इस दौरान भारत ने अपनी रन गति को भी तेज करना शुरू किया.. Pant एक बड़ी पारी खेलने के लिए बिल्कुल तैयार najar आ रहे थे लेकिन जैसे ही वह अर्धशतक के करीब पहुंचे, एक बड़ा shot मारने के प्रयास में ऋषभ 31 गेंदों में 44 की शानदार पारी खेलकर अपना विकेट गंवा बैठे..15 over में 4 विकेट खोकर टीम 146 रन बना चुकी थी हालाकि यहां से windij ने थोड़ी वापसी की कोशिश की, दिनेश कार्तिक केवल 9 गेंदों में 6 रन बनाकर आउट हो गए वही samson ने अंत तक बल्लेबाजी जरूर की लेकिन 23 गेंदों में संजू केवल 30 रन कर सके.. पर अंतिम 2 over में अक्सर पटेल ने वहाँ अच्छे हाथ दिखाए.. उन्होंने केवल 8 गेंदों में 20 रन की तूफानी पारी खेली जिसके चलते भारत अपने 20 ओवर में पांच विकेट पर 191 का बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब रहेगी या हो गया…

Sanju Samson, of India, takes a shot during the fourth T20I match between West Indies and India at the Central Broward Regional Park in Lauderhill,...

वेस्टइंडीज को मिला 192 का लक्ष्य

192 का लक्ष्य हासिल करने के लिए वेस्टइंडीज को अच्छी शुरुआत की दरकार थी.. उनके इनफॉर्म ओपनर ब्रैंडन किंग ने आते ही पहले 2 ओवरों में तीन चौके लगाकर शुरुआत तो बेहतर की.. पर यहां युवा तेज गेंदबाज आवेश खान जिनका पिछला मुकाबला काफी साधारण गया था उन्होंने इस मुकाबले में जबरदस्त वापसी करते हुए अपने पहले ओवर में ही king को चलता कर भारत को पहली कामयाबी दिलाई और फिर अपने अगले ओवर में तीन नंबर पर प्रमोट किए गए थॉमस को बाहर का रास्ता दिखा कर वेस्टइंडीज को back to back झटके दिए.. और 22 रन पर windij को 2 झटके लगे..

हालांकि पांचवे over में मेजबान टीम के कप्तान निकोलस pooran ने left arm spin गेंदबाज अक्षर पटेल की पहले 5 गेंदों पर चौकों छक्कों की झड़ी लगा दी और काफी खतरनाक मूड में नजर आ रहे थे लेकिन अक्सर के इसी ओवर की आखिरी गेंद पर pooran और Mayers के बीच हुई एक गलतफहमी की वजह से पूरे मैच का रुख ही बदल गया.. अच्छी लय में नजर आ रहे विंडीज कप्तान 8 गेंदों में 24 रन बनाकर रनआउट का शिकार हो गए और भारत को तीसरी कामयाबी मिल गई..

हालांकि पहले 6 ओवर में वेस्टइंडीज ने 3 विकेट खोकर 61 रन बना लिए थे और एक अच्छी साझेदारी उन्हें मैच में वापसी दिला सकती थी पर भारतीय गेंदबाजों ने मेजबानों को इसका मौका बिल्कुल नहीं दिया.. सातवे over में अक्सर ने Mayers को चलता किया फिर नौवें ओवर में फुल टॉस पर अक्सर को Powell का एक बड़ा विकेट मिल गया जिसके चलते 82 रन पर ही आधी वेस्टइंडीज की टीम ढेर हो गई.. और इसके बाद तो जो भी बल्लेबाज आता गया वह एक-एक कर पवेलियन की राह देखता चला गया..

Members of the India team celebrate after winning the fourth T20I match between West Indies and India at the Central Broward Regional Park in...

 

लेग स्पिनर Bishnoi ने जैसे ही Hetmyer को बोल्ड कर बाहर का रास्ता दिखाया वेस्टइंडीज की बची खुची ummed भी वही खत्म हो गई.. अंत में Arshdeep सिंह ने आकर वही क्या जिसके लिए वह जाने जाते है.. Drakes और ओबेद मकोय के stumps बिखेर Arshdeep ने ताबूत में आखिरी कील ठोका और वेस्टइंडीज की पूरी पारी 19.1 ओवर में 132 रनों पर ही ढेर हो गई.. भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट झटके वही आवेश खान ने शानदार वापसी करते हुए केवल 17 रन देकर 2 विकेट झटके.. अक्षर आएंगे जरूर साबित हुए लेकिन उन्होंने भी दो विकेट चटकाए और बिश्नोई के खाते में भी दो सफलता दर्ज हुई जिसके चलते भारत ने वेस्टइंडीज को चौथा T20 मैच में 59 रनों से करारी हार थमाकर पांच मैचों की टी-20 सीरीज को एक मुकाबला बाकी रहते ही अपने कब्जे में कर लिया है…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here