IND VS ZIM : भारत ने 71 रनों से ज़िम्बाब्वे को धोया,अब सेमीफाइनल में इस टीम से होगी टक्कर

0
2100

पहले kl और सूर्या ने मचाया धमाल, फिर आया गेंदबाजों का वार. जहां पर भुवनेश्वर, अर्शदीप, शमी और हार्दिक की चौकड़ी ने किया प्रहार, जिसके आगे ढेर हो गए जिंबाब्वे के बल्लेबाज. किस तरह गेंदबाजों की धार के आगे नतमस्तक हुई Zimbabwe की टीम, और कैसे style से भारत ने किया सेमीफाइनल में प्रवेश जानने के लिए देखिए हमारी ये रिपोर्ट..

जहां से टूर्नामेंट शुरू किया था वहीं पर टीम इंडिया ने अपने ग्रुप स्टेज को खत्म किया, पाकिस्तान के खिलाफ जीत के साथ जो सिलसिला शुरू हुआ था, बीच में साउथ अफ्रीका ने थोड़ा परेशान जरूर किया लेकिन रोहित ब्रिगेड ने दमदार वापसी करते हुए जीता है सभी फैन्स का दिल… मेलबर्न के मैदान में जिंबाब्वे के खिलाफ अपने आखिरी ग्रुप मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.

हालांकि कप्तान रोहित कोई बड़ी पारी नहीं कर सके और एक बार फिर टीम को शुरुआत अच्छी नहीं मिली लेकिन केएल राहुल ने लगातार दूसरे मुकाबले में अर्धशतक लगाया, उधर कोहली ने राहुल के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी निभाई, हालांकि बीच में लगातार अंतराल पर विकेट गए लेकिन अंतिम ओवरों में सूर्यकुमार यादव ने 360 डिग्री बल्लेबाजी करके जो गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाई, उसने पूरा माहौल बना दिया… 25 गेंदों में 61 की धुआंधार पारी के चलते टीम इंडिया ने 186 का मजबूत टोटल खड़ा कर लिया.

187 का लक्ष्य हासिल करना जिंबाब्वे के लिए वैसे भी मुश्किल रहने वाला था ऊपर से भुवनेश्वर कुमार ने आते ही पहली गेंद पर ही जिंबाब्वे के ओपनर मधेवेरे को समेटकर शुरुआती झटका दे दिया.. भुवनेश्वर ने आते ही जो जख्म दिया था उस पर Arshdeep ने अगले ही ओवर में नमक छिड़क दिया.. दूसरे over में chakabva को शून्य पर निपटाकर Arshdeep ने इस टूर्नामेंट में एक और विकेट अपने नाम किया, जैसे तैसे पांचवें ओवर तक Ervin और Williams ने विकेटों का पतझड़ रोका लेकिन गेंदबाजी में बदलाव होते ही जिंबाब्वे को एक साथ दोहरे झटके लगे पहले मोहम्मद शामी ने विलियम्स को चलता किया तो वही अगले ओवर में जिंबाब्वे के कप्तान Ervin को हार्दिक पांड्या ने बाहर का रास्ता दिखाया.. शमी का प्रकोप अगले ओवर में भी जारी रहा और इस बार उनके निशाने पर मुन्योंगा थे.. इसके साथ ही मात्र 36 रनों पर आधी Zimbabwe की टीम ढेर हो गई…

हालांकि सिकंदर रजा और रियान burl ने यहां से भी लड़ाई जारी रखने की कोशिश की दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई और 13वें over तक Zimbabwe 100 के करीब पहुंचा लेकिन यहां से मैच में अपना प्रभाव छोड़ने की बारी भारत के स्टार स्पिनर आर अश्विन की थी, अभी तक इस वर्ल्ड कप में गेंद से कोई खास कमाल नहीं कर सके अश्विन ने इस मैच में burl को 35 के निजी स्कोर पर चलता कर एक खतरनाक होती साझेदारी को तोड़ने का काम किया, और फिर अपने स्पेल के आखिरी ओवर में एक साथ 2 विकेट झटक अश्विन ने मुकाबले में औपचारिकता बाकी छोड़ दी

23 रन देकर अश्विन ने 3 विकेट झटके, तो वही रही सही कसर हार्दिक पांड्या ने सिकंदर रजा को पवेलियन पहुंचा कर पूरी कर दी.. 24 गेंदों में 34 कर रजा आउट हुए और उसके साथ Zimbabwe की आखिरी उम्मीद भी वही आउट हो गई, जाते-जाते अक्सर ने भी चतारा को पवेलियन पहुंचाया और इस तरह जिंबाब्वे की पूरी टीम 115 पर ढेर हुई और टीम इंडिया ने मुकाबले को 71 रनों से जीत कर स्टाइल के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाई और पॉइंट टेबल को टॉप पर फिनिश करते ही भारत ने अब 10 नवंबर को इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड ओवल में सेमीफाइनल मैच के लिए अपनी सीट पक्की कर ली है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here